Nrega Mate and Karigar कोन होते है
दोस्तों, महात्मा गाँधी नरेगा अंतर्गत श्रमिकों (Labour) के अतिरिक्त नरेगा में मेट और कारीगर (Nrega Mate and Karigar) भी होते है और मेट या कारीगर Gender Wise पुरुष व महिला कोई भी हो सकते है. नरेगा में जेसे श्रमिक कार्य करते है चाहे वो पुरुष हो या महिला हो उसी तरह Nrega Mate and Karigar भी Male or Female हो सकते है.
नरेगा श्रमिकों की तरह मेट व कारीगर की भी नरेगा वेबसाइट से ऑनलाइन मस्टररोल जारी की जाती है.
Mate (Semi-Skilled) - नरेगा में जिन श्रमिकों को कार्य दिया जाता है. उन श्रमिकों से व्यवस्थित तरीके से कार्य करवाने के लिए मेट होता है, जो श्रमिको की रोज हाजरी लगता है, श्रमिको को देनिक कार्य का माप भी बताता है और नरेगा श्रमिको को दिए गये कार्य को सही तरीके से करवाता है.
Karigar (Skilled) - नरेगा अंतर्गत पक्के कार्य/निर्माण कार्य को करने के लिए कारीगर को लगाया जाता है.
दोस्तों मेरी ग्राम पंचायत में कुल Gender Wise कितने मेट और कारीगर है और उनमे से कितने पुरुष है और कितनी महिला है. इनकी रिपोर्ट हम बहोत आसानी से देख सकते है आज में आपको यही देखना बताऊंगा. इस रिपोर्ट को देखना सिखने के लिए आपको पोस्ट को ध्यान से और अंत तक पढना होगा.
यह भी देखें,- 👇👇
Nrega Mate and Karigar (Male or Female) Report कैसे देखें
दोस्तों, मेट और कारीगर (महिला और पुरुष) की सूची/List देखने के लिए सबसे पहले हमें महात्मा गाँधी नरेगा की ऑफिसियल वेबसाइट www.nrega.nic.in को अपने मोबाइल/लैपटॉप/कंप्यूटर के किसी ब्राउज़र में ओपन करना होगा. जिसके बाद आपकी स्क्रीन पर नरेगा वेबसाइट का पेज खुल जाएगा और यहाँ आपको पेज को स्क्रॉल डाउन करना है और Reports पर क्लिक कर देना है. जेसा की निचे फोटो में दिखाया गया है ..
![]() |
| Nrega Home Page Click on Reports |
दोस्तों, आप जेसे ऊपर बताए अनुसार क्लिक करोगे तो आपकी स्क्रीन पर एक नया पेज खुल जाएगा. जिसमे आपको कैप्चा कोड का सही-सही उत्तर देकर उसके निचे वेरीफाई कोड पर क्लिक कर देना है. जिसके उपरांत फिर से आपके सामने एक नया पेज ओपन होगा. जिसमे आपको Financial Year और State Name का चयन करना है जो भी आपका राज्य हो, ऐसा करते ही आपकी स्क्रीन पर नरेगा की समस्त रिपोर्ट्स का पेज खुल जाएगा.
यहाँ आपको R1. Beneficiary Detail के सब पॉइंट 2. Worker Account Detail के पॉइंट नंबर 7. Gender Wise Skilled/Semi-Skilled Workers पर क्लिक कर देना है. जैसा की आगे फोटो में दिखाया गया है..
![]() |
| Nrega Reports for MIS Select (Gender Wise Skilled Semi-Skilled Workers) |
दोस्तों, ऊपर फोटो में दिखाए जेसे क्लिक करने पर आपके सामने स्क्रीन पर एक रिपोर्ट ओपन होगी. यह रिपोर्ट आपके State/राज्य के समस्त जिलों की नरेगा अंतर्गत Gender Wise मेट और कारीगर की (पुरुष व महिला) रिपोर्ट होगी. यहाँ आपको बाएँ तरफ से अपने जिले/District पर क्लिक कर देना है. जैसा आगे फोटो में दिखाया गया है....
![]() |
| Nrega Gender Wise Skilled Semi-skilled Registered worker District Wise |
अपने जिले पर क्लिक करते ही आपकी स्क्रीन पर फिर से एक नया पेज खुल जाएगा. जिसमे आपके जिले की समस्त पंचायत समिति/Block की पुरुष व महिला अनुसार मेट और कारीगर की रिपोर्ट ओपन हो जाएगी. जेसा आगे फोटो में है....
![]() |
| Nrega Gender Wise Skilled Semi-Skilled Registered worker Block Wise |
दोस्तों, यहाँ आपको अपने Block का बाएँ तरफ से चयन करके उस पर क्लिक कर देना है. जिसके बाद आपकी स्क्रीन पर फिर से एक नया पेज ओपन होगा. यहाँ इस रिपोर्ट में आपके Block की समस्त ग्राम पंचायतों के मेट और कारीगर की संख्या Gender Wise (पुरुष व महिला अनुसार) प्रदर्शित होगी. जैसा आगे फोटो में दिख रहा है ..
![]() |
| Nrega Gender Wise Skilled Semi-Skilled Registered worker Gram Panchayat Wise |
दोस्तों, यहाँ में आपको बता दूँ की Skilled Worker " कारीगर " को कहते है और Semi Skilled Worker " मेट " को कहते है. आप इस रिपोर्ट से देख सकते हो कि आपकी ग्राम पंचायत में नरेगा अंतर्गत कितने मेट/Mate और कितने कारीगर/Karigar है एवम उनमे से कितने पुरुष (Male) है और कितनी महिलाऐं (Female) है.
साथियों अब मुझे लगता है की आप इस रिपोर्ट को देखना अच्छे से समझ गए होंगे की इस रिपोर्ट को कहाँ से और केसे देखा जा सकता है और यह पता लगाया जा सकता है की ग्राम पंचायत में कितने मेट है और कितने कारीगर है व उनमे से किनते पुरुष है और कितनी महिलाऐं है.
दोस्तों मेरी इसी तरह की अन्य आने वाली पोस्टों को सबसे पहले पढने के लिए मेरी वेबसाइट को Subscribe कर लीजिये ताकि में जब भी पोस्ट डालू उसकी Notification सबसे पहले आपको आपके मोबाइल/लैपटॉप या कंप्यूटर में मिल सके. इस पोस्ट में सभी फोटो के स्क्रीनशॉट नरेगा की ऑफिसियल वेबसाइट से लिए गए है और मेरी पोस्ट Gender Wise "Nrega Mate and Karigar (Male or Female) मेरी पंचायत में कितने है" को अंत तक पढने के लिए आपका बहोत-बहोत .. धन्यवाद






0 टिप्पणियाँ