Nrega Mate and Karigar Registration ID कैसे देखे. I Skilled and Semi Skilled Labour

Nrega Mate and karigar Registration ID Detail in Hindi I Skilled and Semi Skilled Labour

मनरेगा की जानकारी - महात्मा गाँधी नरेगा अन्तर्गत अर्द्धकुशल एवं कुशल श्रमिकों को मेट व कारीगर [ Nrega Semi Skilled and Skilled ] कहा जाता है. मनरेगा में कार्य करने के लिए Nrega Portal पर पंजीयन होना आवश्यक होता है... [ Mate and Karigar Workers Registration ]


नरेगा में श्रमिकों के लिए Nrega Muster roll जारी होती है उसी तरह मेट व कारीगर की भी मस्टरोल जारी होती है और मेट व कारीगर का भुगतान भी मस्ट्रोल द्वारा ही किया जाता है परन्तु उसमे नाम और डिटेल नहीं होती है वो खाली होती है. ग्राम पंचायत द्वारा जिस ग्राम में नरेगा कार्य चलाना है उसी ग्राम के मेट और कारीगर लगाए जाते हैं .....

Mate and karigar workers registration ID - Semi-Skilled and Skilled श्रमिकों की पंजीयन [ Registration ID ] को कहाँ से देखें...

दोस्तों, इसके लिए आपको सबसे पहले Computer में Google को ओपेन करना होगा और वहां सर्च करना है Nrega इसके बाद आपके सामने जो पेज ओपेन होगा. उसमे आपको नरेगा की वेबसाइट पर  क्लिक करना है या नरेगा की वेबसाइट को आप टाइप करके भी सर्च कर सकते हो. ये सब करने के बाद..

यह भी देखें...👇👇

नरेगा मेट के दिन कैसे देखे..?
Nrega Job Card केसे देखें ..?
Nrega Mate and Karigar Labour Payment को कैसे देखें..?
Nrega Labour Payment I Mgnrega का पैसा आया या नही
नरेगा श्रमिकों के 100 दिवस पूर्ण किये जाने की जानकारी
Nrega mms app मनरेगा में आ गया काम हुआ आसान
Mgnrega Geo tagging की रिपोर्ट कैसे देखें

यहाँ पर आपके सामने नरेगा पोर्टल का वेब पेज खुल कर सामने आ जाएगा, यहाँ आपको पेज के दाई तरफ ऊपर ओल्ड वर्शन [ Nrega Old Version ] पर क्लिक करना है. आप देखोगे की आपके सामने नरेगा वेबसाइट खुल जाएगी, इसमें आपको MIS Reports पर क्लिक करना है..

Nrega Site Old Version Click on Mis Reports
Nrega Site Old Version Click on Mis Reports

आप देखोगे की आपके सामने एक नया पेज खुल कर आ गया है. यहाँ आपको Captcha Code सही से भरकर Verify Code पर क्लिक करना है..


Nrega Mis Reports Fill Captcha Code
Nrega Mis Reports Fill Captcha Code


इसके बाद आपको वित्तीय वर्ष Financial Year और अपने राज्य का नाम State Name का चयन करना है. यह पेज कुछ इस तरह का ओपन होगा जैसा आगे दिखाए गये फोटो में दिख रहा है ...

Under Nrega Mis Reports Select Financial Year and State Name
Under Nrega Mis Reports Select Financial Year and State Name

दोस्तों, यहाँ नरेगा पोर्टल की समस्त रिपोर्ट्स खुल कर आ जाएंगी. यहाँ हमें R1. Beneficiary Detail के पॉइंट 2. Worker Account Detail के सब पॉइंट 5. Dynamic Report on Skilled/Semi Skilled Worker Account Detail पर क्लिक करना है.. 

Nrega Reports Click On Dynamic Report on Skilled and Semi Skilled Worker Account Detail
Nrega Reports Click On Dynamic Report on Skilled and Semi-Skilled Worker Account Detail

यह भी देखें,- 👇👇


आप देखोगे की पोर्टल पर नया पेज खुल कर सामने आ गया है, हमें यहाँ पर अपने से सम्बन्धित [ जहाँ की हम रिपोर्ट देखना चाहते है ] State , District , Block , Panchayat का चयन करके Submit पर क्लिक करना है. नीचे दिखाये पेज जैसा ..


Dynamic Report On Skilled and Semi Skilled Workers Select all Related Data
Dynamic Report On Skilled and Semi-Skilled Workers Select all Related Data


दोस्तों, अब यहाँ आपके सामने एक नया पेज ओपन होगा। जिसमे आप Nrega Mate and Karigar Registration ID No. Detail देख सकते है. यह पेज आपके सामने  कुछ इस तरह का ओपन होगा जैसा की आपको फोटो में दिख रहा है ..  धन्यवाद

Nrega Skilled and Semi Skilled Workers Registration ID No. Details
Nrega Skilled and Semi-Skilled Workers Registration ID No. Details

ऐसे देखें, Nrega Mate and Karigar Registration ID देखना सीखें विडियो के माध्यम से ..👇👇👇

एक टिप्पणी भेजें

2 टिप्पणियाँ