नरेगा श्रमिकों के 100 दिवस पूर्ण किये जाने की जानकारी

Nrega Labour 100 Days Report कैसे देखें ?

About Nrega Worker Employment [नरेगा श्रमिकों के रोज़गार के बारे में]


आपको मनरेगा की जानकारी होगी कि महात्मा गाँधी नरेगा योजनान्तर्गत ग्रामीण क्षेत्र में ग्रामीणों को उनके गांव में रोजगार दिया जाता है और एक Job Card पर पूरे परिवार को 1 वर्ष में Nrega 100 days के रोजगार की गारण्टी दी जाती है और इस 100 दिन की Nrega Labour 100 days Report को हम कहाँ देख सकते हैं..

Application for work by workers in Gram Panchayat [श्रमिक द्धारा कार्य के लिए आवेदन]


नरेगा श्रमिक (Labour) द्वारा कार्य की मांग ग्राम पंचायत में 1 फार्म भर कर की जाती है और ग्राम पंचायत से कार्य की मांग के फार्म भरे जाने के बाद ग्राम पंचायत के कर्मचारी द्वारा उसकी एक रसीद दी जाती है.

About Nrega Worker Mustroll [नरेगा श्रमिकों के मस्टरोल के बारे में]


अब यहाँ, ग्राम पंचायत के कार्मिकों द्वारा श्रमिक को नरेगा अंतर्गत चलाए जाने वाले कार्य पर कार्य करने के लिए नरेगा पोर्टल पर उसकी कार्य की डिमांड (Demand) फीड की जाती है और ग्राम पंचायत स्तर से मस्टररोल (Muster Roll) जारी की जाती है..

लैकिन आपको यह भी बता दूं की श्रमिकों की मस्टरोल के साथ Semi-Skilled/Skilled की मस्टरोल भी जारी करवाई जाती है. मस्टरोल जारी होने के बाद नरेगा श्रमिकों से कार्य सुचारु रूप से सम्पादित करवाने और उनके दैनिक कार्य का ब्यौरा श्रमिकों को बताने और मस्टरोल में श्रमिकों की हाजरी लगाने के लिए मस्टररोल मेट (Mate) को दी जाती है.

Nrega Worker 100 Days Report [नरेगा श्रमिकों की 100 दिवस की सुचना]


महात्मा गाँधी नरेगा योजनान्तर्गत 1 परिवार को 1 Job Card पर नरेगा में 100 दिन के रोजगार (Nrega Labour 100 days Employment) की गारण्टी दी जाती है. श्रमिक जब नरेगा कार्य पर कार्य करते है तो उस समय प्रत्येक पखवाड़े में जॉब कार्ड के श्रमिकों द्वारा जितने दिन कार्य किया जाता है.

उसकी प्रविष्टि मस्टररोल अनुसार जॉब कार्ड में मेट द्वारा कर दी जाती है. जॉब कार्ड में पूरी प्रविष्टि होती है मस्टररोल संख्या, उसमे श्रमिकों ने कितने दिन कार्य किया है. श्रमिक दिवसों की जानकारी आप जॉब कार्ड से भी प्राप्त कर सकते हो.

How to Mgnrega workers Labour 100 days complete report


100 दिवस की सुचना नरेगा की वेबसाइट nrega.nic.in पर भी देख सकते है. नरेगा पोर्टल पर 100 दिवस की सुचना देखने के लिए सबसे पहले आप अपने कंप्यूटर, लैपटॉप या मोबाइल के ब्राउज़र को ओपन करे और उसमे nrega.nic.in टाइप करके सर्च करें. 

सर्च करने पर नरेगा की वेबसाइट खुलकर आपके सामने आएगी. यहाँ आपको होम पेज के दाहिने तरफ Login ऑप्शन पर अपना माउस लेकर जाना है. उसके बाद Quick Access और फिर State Reports पर क्लिक कर देना है. जैसा आगे फोटो में आपको दिखाया गया है..

Nrega Home Page Select State for Job Card 100 Days
Nrega Home Page Select State for Job Card 100 Days

दोस्तों, ऊपर दिखाए अनुसार जब आप कर लोगे तो आपकी स्क्रीन पर एक नया पेज ओपन होगा. जिसमे आपको अपने राज्य (State) का चयन करना है और उस पर क्लिक कर देना है. उसके बाद आपके सामने नया पेज खुल कर आएगा. यहाँ आपको अपने ज़िले District का चयन करना है और उस पर क्लिक कर देना है..

जब आप अपने ज़िले पर क्लिक करोगे तो निचे दिखाई गई फोटो के जैसा पेज आपके सामने ओपन हो जाएगा. यहाँ आप जिस भी वर्ष की 100 की सुचना प्राप्त करना चाहते हो उस वर्ष को Financial Year में चयन कर लेना है. इसके बाद इसी के निचे More.. पर क्लिक कर देना है. जैसा आगे फोटो में है.. 

Nrega Home Page Click on More..
Nrega Page Click on More..

यह भी देखें,- 
👇👇


यहाँ More.. पर क्लिक करने के बाद निचे दिखाए गए फोटो जैसा पेज खुल जाएगा. जिसमे आपको Household provided employment with specified no. of days पर क्लिक कर देना है. दिखाए फोटो जैसे..

Nrega Page Click on Household provided employment..
Nrega Page Click on Household provided employment

जब आप ऊपर बताए अनुसार कर लोगे तो आपकी स्क्रीन पर एक नया पेज खुलेगा. जैसा आप निचे फोटो में देख रहे हो. यहाँ आपको अपने Block का चयन करना है. उसके बाद आपको Panchayat का चयन करना है और फिर Household provided employment में Greater than or equal to (>=) का चयन करके आगे कॉलम में 10 या कोई छोटी संख्या एंटर कर दें.

छोटी संख्या का मतलब होगा की आप इस संख्या के बराबर या इससे ज्यादा दिवसों को देखना चाहते हो. आप इस रिपोर्ट को Job Card Holder Wise और Worker Wise भी देख सकते हो जैसा आप चाहो परन्तु 1 जॉब कार्ड पर 100 दिवस रोजगार मिलता है तो आपको जॉब कार्ड वाइज ही रिपोर्ट देखनी चाहिए.  उसके बाद आप Proceed पर क्लिक कर दें. 

Nrega Page Select on Employment Provided to Household
Nrega Page Select on Employment Provided to Household

Proceed पर क्लिक करने से आपके सामने जॉब कार्ड वाइस Nrega Labour 100 Days Report की सुचना का पेज खुल कर सामने आ जाएगा. निचे दिख रहे फोटो जैसा .. यहाँ जो नील रंग में Registration Id दिख रही है.  उनके सामने जो नाम आ रहे है वो जॉब कार्ड के मुखीया है और उसके आगे रोजगार दिवस है. जिस वर्ष का आपने चयन किया था. यह कार्य दिवस उस वर्ष के है. मतलब सलेक्टेड वर्ष में इस जॉब कार्ड में इतने दिवसों तक का कार्य प्राप्त हो चूका है.

Nrega 100 Days Report
Nrega 100 Days Report

साथियों अब मुझे लगता है की आप अच्छे से समझ गए होंगे कि Nrega Labour 100 Days Report कहाँ से और कैसे देख सकते है. नीले कलर में जो पंजीकरण पहचान पत्र है. आप उन पर क्लिक करके जॉब कार्ड को भी देख सकते हो.
 पोस्ट की सभी फोटो के स्क्रीन शॉट्स सिर्फ समझाने के लिए नरेगा की वेबसाइट से लिए गये है. पोस्ट को अंत तक पढ़ने के लिए.. धन्यवाद

ऐसे भी सीखें, नरेगा श्रमिकों के 100 दिवस पूर्ण किये जाने की जानकारी सीखे विडियो के माध्यम से..👇👇


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ