Nrega Geo Tagging Report कहाँ से देखें I Mgnrega Bhuvan Geotag App Download

Nrega Geo Tagging Report क्या होती है I Mgnrega Bhuvan Geotag App Download


Nrega-Geo-Tagging-Report
Nrega Geo Tagging Report

दोस्तों, महात्मा गाँधी नरेगा योजना Mgnrega में वर्तमान में कोई भी कार्य चल रहा है या चलेगा तो उसको सबसे पहले Nrega Soft पर ऑनलाइन फीड किया जाता है और उसके बाद उस कार्य की Bhuvan Geotag App से Nrega GeoTag या Nrega Geo Tagging की जाती है. Bhuvan App को मनरेगा की वेबसाइट से Download करके आप अपने मोबाइल में इनस्टॉल कर, इसका यूज़/इस्तेमाल कर सकते हैं. जिससे नरेगा कार्य की Location Mapping की जाती है..


Nrega Geo Tagging के लिये Bhuvan App कैसे Download करतें है..


दोस्तों, Nrega में कार्यों की GeoTag की जाती है. इसके लिये हमें अपने Smart Mobile Phone में एक Mgnrega की Bhuvan Application Download करनी होती है, जोकि आपको नरेगा की वेबसाइट www.nrega.nic.in पर मील जाएगी. जैसा की नीचे फोटो 1 और 2 में दिखाया गया है ....

1
Nrega-Home-Page-Click-on-Geo-Mgnrega-for-Bhuvan-Application
Nrega Home Page Click on Geo Mgnrega for Bhuvan Application

2
Bhuvan-Mgnrega-Home-Page-Click-on-Download-Bhuvan-Application
Bhuvan Mgnrega Home Page Click on Download Bhuvan Application

दोस्तों, ऊपर फोटो में दिखाए अनुसार आप भुवन एप्प को डाउनलोड करके अपने एंड्राइड स्मार्ट फ़ोन में इनस्टॉल कर ले और जिस कार्य की Nrega Geo Tagging  करनी है उस वर्क साईट पर जाकर Bhuvan App के Camera से फोटो क्लिक करके उस कार्य की मेपिंग कर सकते है...

यह भी देखें...👇👇

Nrega Job Card केसे देखें ..?
नरेगा श्रमिकों के 100 दिवस पूर्ण किये जाने की जानकारी 
Nrega Mate and Karigar Labour Payment को कैसे देखें..?
Nrega Labour Payment I Mgnrega का पैसा आया या नही
Nrega Mate and Karigar Registration ID कैसे देखे..?
Nrega MMS app Download Install and Registration मनरेगा काम हुआ आसान

Mgnrega Geo Tagging Report केसे देखें...


यहाँ इसके लिए, आपको नरेगा की वेबसाइट पोर्टल पर जाकर मनरेगा के ओल्ड वर्शन पर जाना है. आपको यहाँ वेबसाइट के बिलकुल मध्य में 6 बॉक्स दिखेंगे. जिसमे आपको MIS Reports के बॉक्स पर क्लिक करना है. 

Nrega-Home-Page-Click-on-MIS-Reports
Nrega Home Page Click on MIS Reports

दोस्तों, उसके बाद आपके सामने नरेगा कैप्चा का पेज ओपन होकर आएगा. आपको वहाँ उसका सही उत्तर इन्सर्ट करके Verify Code पर क्लिक करना है.

Nrega-Page-Captcha-Code
Nrega Page Captcha Code

दोस्तों, यहाँ Captcha Code करने के बाद आपकी स्क्रीन पर नया पेज ओपन होगा. इसमें आपको वित्तीय वर्ष का चयन करना है जिस वर्ष की आपको Nrega GeoTag की रिपोर्ट देखनी है. उसके बाद आपको State name में अपने राज्य का चयन करना है.

Nrega-page-Select-Financial-Year-State-Name
Nrega page Select Financial Year State Name

अब यहाँ आपके सामने Nrega की समस्त Report खुल कर आ जाएंगी. यहाँ आपको R24. GEO MGNREGA के सब पॉइंट नंबर 5. Geo MGNREGA Phase II Reports पर क्लिक करना है..

Nrega-Page-Click-On-GeoMGNREGA-Phase-II-Reports
Nrega Page Click On GeoMGNREGA Phase II Reports
दोस्तों अब आपकी स्क्रीन पर एक नया पेज ओपन होगा. जिसमे आपको अपने जिले (District) पर क्लिक करना है और फीर अपनी पंचायत समिति (Panchayat Samiti) पर क्लिक करना है..

First Click on Your District -
Nreg-Page-Click-On-Your-District-For-Geo-Tagging-Report
Nrega Page Click On Your District For Geo-Tagging Report

After Open Another New Page Click on Your Block (Panchayat Samiti) -


Nrega-Page-Click-On-Your-Block-Panchayat-Samiti-For-Geo-Tagging-Report
Nrega Page Click On Your Block Panchayat Samiti For Geo-Tagging Report

यहाँ आप देखोगे की आपकी पंचायत समिति की समस्त ग्राम पंचायत की पंचायतवार Nrega Geo Tagging Report आपके सामने ओपन हो जाएगी..


Nrega-Geo-Tagging-Report-Gram-Panchayat-Wise
Nrega Geo-Tagging Report Gram Panchayat Wise

जैसा की आप ऊपर फोटो में देख रहे हैं कि समस्त पंचायत की जिओ टैगिंग रिपोर्ट खुल चुकी है. आपकी जो भी पंचायत हो उसके कार्यों की Nrega Geo Tagging Report Status आप यहाँ से देख सकते हो, कार्य की जिओ टैगिंग Stage 1 (Approve Work) , Stage 2 (Ongoing Work) और Stage 3 (Completed Work) को आप देख कर पता लगा सकते हैं कि जिस कार्य को आप देखना चाहते हो की Mgnrega Geotag Report Status  क्या है.. धन्यवाद

ऐसे भी सीखें, Nrega Geo Tagging Report देखना सीखे विडियो के माध्यम से..👇👇


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ