Nrega Labour Payment I Mgnrega श्रमिक का पैसा आया या नही कैसे देखें ..

Nrega Labour Payment क्या होता है I Mgnrega श्रमिक भुगतान


दोस्‍तों, महात्‍मा गॉंधी नरेगा योजनान्‍तर्गत नरेगा (MGNREGA) श्रमिकों द्वारा मस्‍टररोल के माध्‍यम से दिया गया कार्य और दी टास्‍क अनुसार जो कार्य किया जाता है. उसका नरेगा सोफ़टवेयर द्वारा नरेगा श्रमिकों को  Nrega Labour Rate अनुसार (Nrega Labour Payment) नरेगा श्रमिक का पैसा मजदूरी उनके खाते में ऑनाईन एनईएफएमएस के माध्‍यम से भुगतान किया जाता है.

Nrega Labour Payment अनेकाें बार श्रमिक के खाते में क्‍यों नही आता..?


दोस्‍तों, बहोत सेे श्रमिकों के साथ होता है कि श्रमिकों के खाते में नरेगा का पैसा नही आ पाता है जबकि अन्‍य साथी श्रमिकों के खाते में नरेगा का भुगतान आ चुका होता है. दोस्‍तो वो इसलिए होता है क्‍योकि नरेगा का भुगतान आधार बेस्‍ड पेयमेन्‍ट होता है और हो सकता है कि हमारी जो खाता संख्‍या नरेगा सोफटवेयर में फीड है.

उस पर आधार नम्‍बर अपडेट ना हों या हमारे पास 1 से ज्‍यादा खातेे हों. अब ये नही पता होता कि हमारा आधार नम्‍बर किस खाते में अपडेट है. जिसमें हमारे नरेगा का भुगतान चला गया है..

दोस्‍तों, नरेगा का भुगतान कहॉं गया है, किस खाते में गया है, किस तारीख को गया है और कितना भुगतान गया है. इन सब के लिए में आपको आगेे बताउंगा ..

यह भी देखें...👇👇

Nrega Job Card केसे देखें ..?
Nrega Active Labour Account Number कैसे देखें..? Mgnrega
Nrega Mate and Karigar Payment को कैसे देखें.?
Nrega Mate and Karigar Registration ID कैसे देखे..?
नरेगा श्रमिकों के 100 दिवस पूर्ण किये जाने की जानकारी
Mgnrega Geo tagging की रिपोर्ट कैसे देखें


Nrega Labour Payment कैसे देखें..?


दोस्‍तों, Nrega Labour की नरेगा मजदूरी को देखने के लिए हमारे पास जॉब कार्ड नम्‍बर या मस्‍टररोल नम्‍बर या वेजलिस्‍ट नम्‍बर पूरी सीरिज समेत होनी चाहिए. उसके बाद हमें नरेगा की ऑफिशियल वेबसाईट www.nrega.nic.in पर जाना है. वहॉं आपकेे सामने स्‍क्रीन पर नरेगा का पैज ऑपन होकर आएगा. वहॉं पर आपको पैज में उपर Search पर क्लिक करना है. निचे दिखाऐ अनुसार ..

Nrega Main Page Front Page Search option for Nrega Labour Payment
Nrega Main Page Front Page Search option for Nrega Labour Payment

उपर दिखाए अनुसार Search पर क्लिक करने के बाद आपके सामने एक नया पैज खुलकर आएगा. यहॉं इस पैज पर सबसे पहले Search का ऑप्‍शन आऐगा. जिसमें आपको Muster Roll को सलेक्‍ट करना है. यहॉं में आपको मस्‍टररोल से Nrega  श्रमिक का पैसा मजदूरी भुगतान देखना बताउंगा.

उसके बाद आपको अगला ऑप्‍शन State को क्लिक करना है और अपने राज्‍य का चयन करना है. उसके बाद आपको अगला ऑप्‍शन जिला (District) पर क्लिक करना है और अपने जिले का चयन करना है. अब यहॉं आपको ब्‍लेंक कॉलम मिलेगा जिसमें आपको Muster roll Number दर्ज करनी है.

यहॉ वह मस्‍टररोल संख्‍या दर्ज करनी है. जिस मस्‍टररोल में आपने कार्य किया है और Go पर क्लिक करना है. यह पैज कुछ इस प्रकार का होगा जैसा की निचेे दिखाया गया है.

Nrega Home search page Nrega Murter roll Report
Nrega Home search page Nrega Murter roll Report

यह भी देखें,- 👇👇


दोस्‍तों, यहॉ पर आपकी स्‍क्रीन पर इसी पैज पर ही एक पैज ऑपन होगा. जिसमें पंचायत समिति का नाम, Work Code और Work Name , Muster roll Number व मस्‍टरराेल का Status की मस्‍टररोल कैसे Mis हुई है ब्‍लेंक या हाजरी से और पखवाडा भी यही प्रदर्शित होगा. आपको यहॉं से अपनी मस्‍टररोल पर क्लिक करना है.

उससे पहले आप कार्य का नाम भी जरूर देख लें, जिस कार्य पर आपने कार्य किया है. मस्‍टररोल पर क्लिक करने के बाद आपके सामने कुछ ऐसा पैज ऑपन होगा जैसा आप यहॉं निचे देख रहे हैं ..

Nrega MusterRoll search Result Labour Payment
Nrega MusterRoll search Result Labour Payment

यहॉं मस्‍टररोल पर क्लिक करने के बाद आपकी स्‍क्रीन पर एक पैज ऑपन होगा. वहॉं आपको आपके Job Card के सम्‍मूख आगे Wage List Number को सलेक्‍ट करके कॉपी कर लेना है. वह पैज आपकी स्‍क्रीन पर कुछ निचे दिखाऐ अनुसार होगा ....

Nrega Fill Murter Roll Copy Wage List no. for Nrega Labour Payment
Nrega Fill Murter Roll Copy Wage List no. for Nrega Labour Payment

अब आपने यहॉं Wage List No. को कॉपी कर लिया है. इसके बाद आपको वही Nrega First Page Search पर जाना है और Wage List No. को वहॉं पे सर्च करना है. निचे दिखाऐ पैज अनुसार..

Nrega Home Search Page Paste Wage list
Nrega Home Search Page Paste Wage list

अब यहॉं आप देखोगे की Wage List No. सर्च करने के बाद आपके सामने स्‍‍क्रीन पर इसी पैज पर एक और पैज ऑपन होगा. जिसमें आपको Wage List No. संख्‍या पर क्लिक करना है. जिसको आपने सर्च किया था. निचे दिखाऐ जैसे ..

Nrega Labour Payment Wage List Search Result
Nrega Labour Payment Wage List Search Result

दोस्‍तों, यहॉं आपके सामने एक पैज ऑपन होगा. जिसमें आपको अपना जॉब कार्ड देखना है और श्रमिक का नाम देखना है. जिस श्रमिक का आप भुगतान पैसा मजदूरी (Nrega Labour Payment) देखना चाह रहे हो. वहीं उसके सामने FTO No. (Fund Transfer Order) होगा. जिसे आपको कॉपी करना है. निचे फॉटो में दिखाऐ जैसे ..

Nrega Wage list Detail Search Job card and Copy FTO No.
Nrega Wage list Detail Search Job card and Copy FTO No.

दोस्‍तों, यहॉं आपको वापस पहले सर्च पैज पर जाना है और वहॉं Fund Transfer Order को सलेक्‍ट करके FTO No. को पेस्‍ट करके सर्च करना है. निचे दिखाऐ अनुसार ..

Nrega FTO Fund Transfer Order Paste for Search
Nrega FTO Fund Transfer Order Paste for Search

दोस्‍तों, यहॉं आपके सामने पैज ऑपन होगा जिसमे आपका एफटीओ नं., जॉब कार्ड नं., श्रमिक का नाम, बैंक का IFSC Code जो खाता आपके द्वारा भुगतान के लिए दिया गया है. उसके बाद जिसके खाते में पैसा गया है उस व्‍यक्ति का नाम आएगा जो उसका जो बैंक में नाम होगा वो आएगा.

(दोस्‍तो ये नाम तभी आएगा जब एफटीओ आधार बेस्‍ड होगा यानि की अगर आपको आधार बेस्‍ड भुगतान किया गया है अगर आधार बेस्‍ड भुगतान नही किया गया होगा तो नही आएगा) और सबसे अन्‍त में दिखेंगे आपको बैंक IIN Number दोस्‍तों ये नम्बर प्रत्‍येक बैंक के अलग अलग होते हैं.

जिससे आप पता लगा सकते हो कि आपका भुगतान किस बैंक में गया है और इसके आगे जो नाम आ रहा है. उस खाता धारक के खाते में आपका पैसा गया है..

Nrega Fund Transfer Order Search Result for Labour Payment
Nrega Fund Transfer Order Search Result for Labour Payment

यहॉं से आपको आईआईएन नं. कॉपी करना है और इसी पोस्‍ट मे निचे आईआईएन नं. लिस्‍ट का लिंक है. उसको वहां से डाउनलॉड करके उसमें सर्च करना है वहॉं से आपको पता चल जाऐगा की किस बैंक में Nrega Labour Payment (नरेगा श्रमिक का पैसा मजदूरी) गया है………… धन्‍यवाद

बैंक IIN No. Pdf File को डाउनलॉड करने का लिंक :_ Click Here

कैसे देखें, Nrega Payment देखना सिखें विडियों के माध्‍यम से ..👇👇👇

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ