Nrega Job Card List 2025 क्या है I नरेगा जॉब कार्ड लिस्ट 2025 - Mgnrega
महात्मा गॉंधी नरेगा योजना ( MGNREGA ) में श्रमिकों द्वारा कार्य करने के लिए एक कार्ड होता है. जिसको Nrega Job Card कहते है. जॉब कार्ड ग्राम पंचायत कार्यालय से जारी/बनवाया जा सकता है. Narega योजना में कार्य करने के लिए श्रमिक के पास जॉब कार्ड (Job Card) होना आवश्यक है.
नरेगा जॉब कार्ड नरेगा सॉफ्ट पर Online MIS कर के बनाया जाता है. जिसको नरेगा वेबसाइट पर Nrega Job Card List 2025 पर देखा जा सकता है. जॉब कार्ड लिस्ट किसी भी वित्तीय वर्ष (Financial Year) की देखी जा सकती है.
दोस्तों, जॉब कार्ड में जितने भी सदस्य होते है, उन सभी का नाम, खाता संख्या व आधार संख्या नरेगा सोफटवेयर पर फीड होती है. एक जॉब कार्ड पर 100 दिवस का राेजगार दिया जाता है. जॉब कार्ड में 1 सदस्य हो या ज्यादा समस्त के श्रमिक दिवस मिलाकर कुल 100 दिवस का कार्य दिया जाता हैै और नरेगा श्रमिकों का भुगतान नरेगा सोफटवेयर से ऑनलाइन ही किया जाता है.
Nrega Job Card 2025 में कैसे बनवाऐं ..?
दोस्तों, आपको ग्राम पंचायत में नरेगा जॉब कार्ड बनवाने के लिए आवेदन करना होता है और जॉब कार्ड में सम्मिलित किये जाने वाले सभी सदस्यों के ग्राम पंचायत के कार्मिक द्वारा मांगे गये आपके व सभी सदस्यों के दस्तावेज वहां उपलब्ध करवाने हैं.
ग्राम पंचायत द्वारा जॉब कार्ड में सदस्यों के नाम, सदस्यों के खाता संख्या, आधार संख्या को नरेगा सोफटवेयर पर ऑनलाईन MIS (Entry) कर 1 जॉब कार्ड नं. जारी/जनरेट किया जाता है. ग्राम पंचायत द्वारा आपको जॉब कार्ड बनाके दिया जाता है. जिस पर वही ऑनलाईन जारी नम्बर अंकित होता है..
यह भी देखें...👇👇
Nrega Active Labour Account Number कैसे देखें..? Mgnrega
Nrega Labour Payment I Mgnrega का पैसा आया या नही
Nrega Mate and Karigar Payment को कैसे देखें.?
Nrega Mate and Karigar Registration ID कैसे देखे..?
ऐसे देखें, नरेगा मेट व कारीगर की आई.डी.
नरेगा श्रमिकों के 100 दिवस पूर्ण किये जाने की जानकारी
ऑनलाईन Nrega Job Card List 2025 को कैसे देखें..?
दोस्तों, नरेगा सोफटवेयर पर ऑनलाईन अपना जॉब कार्ड 2025 में देखने के लिए सबसे पहले हमे अपने फोन या लेपटॉप/डेस्कटॉप पर नरेगा की वेबसाईट www.nrega.nic.in को ऑपन करना है.
वेबसाईट ऑपन होने के बाद आपको ऊपर दाऐं तरफ Login मेनू पर अपना माउस लेकर जाना है. जिससे एक ड्राप डाउन मेनू निचे खुल जाएगा वहाँ आपको Quick Access के ऊपर अपना मॉस पॉइंटर लेकर जाना है. जिसके बाद फिर से एक ड्राप डाउन मेनू ओपन होगा. यहाँ आपको Panchayats GP/PS/ZP Login पर क्लिक कर देना है. जैसा निचे दिखाऐ फॉटो में है ..
दोस्तो, अब यहॉं आपके सामने एक नया पैज ऑपन होगा. जिसमे आपको Gram Panchayat पर क्लिक करना है. जैसे निचे दिखाया गया है ..
दोस्तो, Gram Panchayats पर क्लिक करने के बाद फीर आपकी स्क्रीन पर एक नया पैज खुलकर सामने आएगा. जिसमें आपको Generate Reports पर क्लिक करना है, बिल्कुल निचे दिखाऐ अनुसार ..
![]() |
| Nrega Page Select on Generate Reports |
यह भी देखें,- 👇👇
- नरेगा जॉब कार्ड से सम्बन्धित जानकारी के लिए यहाँ क्लिक करें
- नरेगा श्रमिकों से सम्बंधित जानकारी के लिए यहाँ क्लिक करे
- नरेगा मेठ और कारीगर सम्बन्धित जानकारी के लिए यहाँ क्लिक करें
- नरेगा मटेरियल (Material) से सम्बन्धित जानकारी के लिए यहाँ क्लिक करे
दोस्तो, यहां जो आपके सामने पैज ऑपन होगा. उसमें आपको आपके राज्य ( State ) पर क्लिक करना है. वह पैज कुछ ऐसा प्रदर्शित होगा जैसा की निचे दिखाया हुआ है..
![]() |
| Nrega Page Select on State |
दोस्तों, राज्य ( State ) पर क्लिक करने के बाद आपके सामने एक नया पैज खुलेगा. जिसमें आपको Reports के कॉलम चयन करने हैं. जैसे Financial Year, District, Block and Panchayat का चयन करने के बाद Proceed पर क्लिक करना है. यह पैज आपके सामने कुछ इस तरह से दिखेगा ..
![]() |
| Nrega Page Fill Reports Fields for Job Card |
यहॉं Proceed पर क्लिक करने के बाद Nrega वेबसाइट का एक नया पैज ऑपन होकर आपकी स्क्रीन पर आएगा. जिसमें आपको Job Card/Employment Register पर क्लिक करना है. जैसा की निचे दी गई फाॅटो मे दिखाया गया है ..
![]() |
| Nrega Page Select Job Card Employment Register for Job Card |
दोस्तो, यहां Job Card/Employment Register पर क्लिक करने के बाद आपके सामने नया पैज आएगा. जिसमें आपके सामने Nrega Job Card List 2025 ऑपन होगी.
यहाँ आप अपने जॉब कार्ड को भी देख सकते हो. आपको इस पेज कीबोर्ड से Ctrl+F दबाना है. जिससे ऊपर दाएं तरफ एक छोटा सा सर्च बॉक्स ओपन होगा. उसमे आप अपना जॉब कार्ड संख्या डाल कर सर्च कर सकते हो. यह पैज निचे दिखाऐ जैसा ऑपन होगा ..
![]() | |
|
दोस्तों, आपने अपने Job Card पर क्लिक कर दिया है. जिसके बाद जो अगला पैज खुलकर आपके सामने आएगा वह आपका Nrega Job Card होगा.
दोस्तों, यहॉं आप Job Card Detail देखेंगे जॉब कार्ड में सदस्य कोन-कोन हैं. उनको देख सकते हो. आपके और सदस्यों के खाता संख्या किस बैंक के हैं देख सकते हो, आपने कब-कब कार्य की मांग की और आपको नरेगा योजना में कब और कोनसे कार्य पर कार्य करने के लिए दिया गया.
आपको आपके द्वारा कार्य कियेे जाने वाली मस्टररोलों पर कितना-कितना भुगतान मिला. ये पैज आपके सामने निचे दिखाऐ अनुसार ऑपन होगा. दोस्तों ये पेज Nrega Job Card List से अपने जॉब कार्ड पर क्लिक करने के बाद ओपन होगा.
नरेगा जॉब कार्ड लिस्ट 2025 के अलावा आप किसी भी वित्तीय वर्ष लिस्ट को भी देख सकते हो. यहाँ मेने आपको Nrega Job Card List 2025 देखना बताया है. इस पोस्ट में आपको समझाने के लिए सभी स्क्रीनशॉट्स नरेगा की ऑफिसियल वेबसाइट से लिए गए है.. धन्यवाद








0 टिप्पणियाँ