Nrega Rejected Payment क्या होता है ??
दोस्तों, Mgnrega अन्तर्गत ग्रामीण श्रमिकों को उन्ही के गांव में मस्टर रोल जारी करके कार्य दिया जाता है और उनके द्वारा किये गये कार्य का भुगतान/पेमेंट नरेगा सॉफ्ट से ऑनलाइन किया जाता है परन्तु अनेको बार ऑनलाइन श्रमिकों को किया गया भुगतान रिजेक्ट हो जाता है. Nrega Labour Payment Reject होने के कुछ कारण (Rejection Reason) निचे दिये गए हैं ..
- A/c Blocked or Frozen
- No Such Account
- Account Closed
- Account Closed or Transferred
- Account Description Does not Tally
- Inactive Aadhaar
- Aadhaar Number not Mapped to A
- Unclaimed/DEAF accounts
मनरेगा श्रमिकों के पेमेंट रिजेक्ट होने का ऊपर दिखाए कारणों में से कोई एक Reason हो सकता है. जिसकी वजह से श्रमिक भुगतान अस्वीकृत (Reject) हो सकता है ..
दोस्तों, आज में आपको इस पोस्ट के माध्यम से Nrega रिजेक्टेड लेबर पेमेंट डिटेल देखना बताऊंगा/सिखाऊंगा, साथियों पोस्ट को अंत तक जरूर पढ़े तभी आप अच्छे से समझ पाओगे ..
यह भी देखें,- 👇👇
यहाँ एमआईएस रिपोर्ट्स पर क्लिक करते से एक नया Captcha Code का पेज खुलेगा. जिसमे आपको सही उत्तर देकर Verify Code पर क्लिक कर देना है. जिसके बाद आपको Financial Year और जो भी आपका राज्य हो उसका नाम (State Name) सेलेक्ट करना है. यह सब करने के बाद आपकी स्क्रीन पर Reports का पेज ओपेन हो जाऐगा. जिसमे आपको R8. e-FMS Reports के सब पॉइंट 1. FTO में 5. Rejected Wage Transaction Reconciliation पर क्लिक कर देना है. जैसा निचे फोटो में दिख रहा है..
दोस्तों अब यहाँ आपको एक नया पेज R8.1.5 Rejected Transaction Reconciliation का दिखेगा. जिसमे आपको बाएं तरफ से अपने ज़िले (District) का चयन करके उस पर क्लिक कर देना है.
आप अपने ज़िले का चयन करके जैसे उस पर क्लिक करोगे तो आपकी स्क्रीन पर एक पेज ओपन होगा उसमे आपको बाएं तरफ पंचायत समिति या Block दिखेंगे उनके सामने/आगे Pending Regeneration का एक कॉलम दिखेगा. आपका जो भी ब्लॉक हो उसके सामने जो अंक होंगे उसपे क्लिक कर देना है. जैसा की निचे फोटो में दिख रहा है ..
दोस्तों, यहाँ ऊपर दिखाए अनुसार क्लिक करने पर आपकी स्क्रीन पर No. of Rejected Transaction Pending for Regeneration का एक नया पेज प्रदर्शित होगा. जिसमे आपको निचे सरणी अनुसार कॉलम दिखेंगे ..
यहाँ से आप देख सकते हो कि आपका पेमेंट / भुगतान रिजेक्ट हो गया है या नहीं. ऊपर सरणी में जो कॉलम है वो समस्त आपको इस पेज में दिखेंगे जिसमे आपको अपने रिजेक्ट भुगतान की समस्त जानकारी मिल जाएगी. अगर आपका नरेगा का पैसा रिजेक्ट हो गया है तो उसके रिजेक्ट होने का क्या कारण (Reason) है. ये समस्त जानकारी आपको इस पेज में मिल जाएगी. जैसा की निचे फोटो में दिखाया गया है ..
दोस्तों, अब मुझे लगता है कि आप अच्छे से समझ गए हो कि Nrega Rejected Labour Payment Detail कैसे देखेंगे. Mgnrega Scheme में अनेकों बार श्रमिकों का भुगतान अस्वीकृत/रिजेक्ट हो जाता है जिसे आप ऊपर पोस्ट में बताए अनुसार करके आसानी से देख सकते हो. मेरी पोस्ट अच्छी लगी हो तो दोस्तों और साथियों को भी बताए ताकि उनको भी इसकी जानकारी मिल सके .. मेरी पोस्ट को अंत तक पढ़ने के लिये आपका .. धन्यवाद
दोस्तों, आज में आपको इस पोस्ट के माध्यम से Nrega रिजेक्टेड लेबर पेमेंट डिटेल देखना बताऊंगा/सिखाऊंगा, साथियों पोस्ट को अंत तक जरूर पढ़े तभी आप अच्छे से समझ पाओगे ..
![]() |
Nrega Rejected Labour Payment Detail Kaise Dekhe |
यह भी देखें,- 👇👇
- नरेगा श्रमिकों से सम्बंधित जानकारी के लिए यहाँ क्लिक करे
- नरेगा मेठ और कारीगर सम्बन्धित जानकारी के लिए यहाँ क्लिक करें
Nrega Rejected Labour Payment Detail कैसे और कहाँ से देखें
दोस्तों जैसा कि आपको पहले से पता है नरेगा श्रमिक/लेबर को पेमेंट/भुगतान नरेगा सॉफ्ट के माध्यम से ऑनलाइन किया जाता है अनेको कारणों/Reasons की वजह से भुगतान कई बार रिजेक्ट हो जाता है. उस रिजेक्ट भुगतान को देखने के लिए सबसे पहले तो हमें मनरेगा की वेबसाइट www.nrega.nic.in को ओपन करना है और नरेगा होम पेज ओपन होते से हमें MIS Reports पर क्लिक करना है. जैसा आगे फोटो में दिखाया गया है ..
![]() |
Nrega Home Page Click on MIS Reports for Rejected Labour Payment |
![]() |
Nrega Page Click on Rejected Wage Transaction Reconciliation for Rejected Labour |
दोस्तों अब यहाँ आपको एक नया पेज R8.1.5 Rejected Transaction Reconciliation का दिखेगा. जिसमे आपको बाएं तरफ से अपने ज़िले (District) का चयन करके उस पर क्लिक कर देना है.
आप अपने ज़िले का चयन करके जैसे उस पर क्लिक करोगे तो आपकी स्क्रीन पर एक पेज ओपन होगा उसमे आपको बाएं तरफ पंचायत समिति या Block दिखेंगे उनके सामने/आगे Pending Regeneration का एक कॉलम दिखेगा. आपका जो भी ब्लॉक हो उसके सामने जो अंक होंगे उसपे क्लिक कर देना है. जैसा की निचे फोटो में दिख रहा है ..
![]() |
Nrega Page Rejected Transaction Reconciliation for Rejected Labour Payment |
दोस्तों, यहाँ ऊपर दिखाए अनुसार क्लिक करने पर आपकी स्क्रीन पर No. of Rejected Transaction Pending for Regeneration का एक नया पेज प्रदर्शित होगा. जिसमे आपको निचे सरणी अनुसार कॉलम दिखेंगे ..
- Registration Number
- Worker Name
- Work Code
- Muster Roll No.
- Wage List No.
- Reference No.
- FTO No.
- Rejection Reason
यहाँ से आप देख सकते हो कि आपका पेमेंट / भुगतान रिजेक्ट हो गया है या नहीं. ऊपर सरणी में जो कॉलम है वो समस्त आपको इस पेज में दिखेंगे जिसमे आपको अपने रिजेक्ट भुगतान की समस्त जानकारी मिल जाएगी. अगर आपका नरेगा का पैसा रिजेक्ट हो गया है तो उसके रिजेक्ट होने का क्या कारण (Reason) है. ये समस्त जानकारी आपको इस पेज में मिल जाएगी. जैसा की निचे फोटो में दिखाया गया है ..
![]() |
Nrega Page No. of Rejected Transaction Pending for Regeneration for Rejected Labour Payment |
दोस्तों, अब मुझे लगता है कि आप अच्छे से समझ गए हो कि Nrega Rejected Labour Payment Detail कैसे देखेंगे. Mgnrega Scheme में अनेकों बार श्रमिकों का भुगतान अस्वीकृत/रिजेक्ट हो जाता है जिसे आप ऊपर पोस्ट में बताए अनुसार करके आसानी से देख सकते हो. मेरी पोस्ट अच्छी लगी हो तो दोस्तों और साथियों को भी बताए ताकि उनको भी इसकी जानकारी मिल सके .. मेरी पोस्ट को अंत तक पढ़ने के लिये आपका .. धन्यवाद
0 टिप्पणियाँ