Nrega MMS app (Mobile Monitoring System)
दोस्तों, महात्मा गाँधी नरेगा को और अधिक पारदर्शी एवं अच्छे से चलाने के लिए Nrega mms app को MGNREGA में यूज़ किया जाना है. यहाँ आप देख सकते हैं कि Nrega mms app (Mobile Monitoring System App) की क्या-क्या विशेषताएँ हैं और Nrega MMS App Download and Mobile Registration कहाँ से करे. MMS app गवर्नमेंट का नया प्लान हैं.. MMS app की विशेषताएँ..
- ई-मस्टरोल को लाने ले जाने के समय की बचत
- नरेगा पोर्टल पर कार्य निष्पादन के दोरान उपस्थिति रिकॉर्ड की उपलब्धता
- नरेगा पोर्टल पर डेटा एन्ट्री में लगने वाले समय की बचत
- कागजी रिकॉर्ड की कमी, कागज पेपर का कम उपयोग
- खाता सत्यापन के लिए पासबुक दस्तावेजो के अपलोड का प्रावधान
- ग्रीन डिजिटल सेवा की और पहल हैं mms app
- नरेगा श्रमिकों के लिए एकल या कई श्रमिकों के लिये डिमांड मांग कर सकता है
- मनरेगा के कार्य पर श्रमिकों का वर्क एलोकेशन कर सकते हैं
- मनरेगा श्रमिकों की उपस्थिति दर्ज कर सकते हैं
![]() |
| NMMS App Download Install and Registration Kaise Kare |
साथियों अभी इस Nrega MMS App का नाम परिवर्तित हो गया है. अब इसको Nrega NMMS App के नाम से जाना जाता है. अभी 2025 में इसको कहाँ से और कैसे डाउनलोड किया जा सकता है. पोस्ट में आगे आपको बताएंगे.
Computer Virus क्या होता है?
नरेगा श्रमिकों के 100 दिवस पूर्ण किये जाने की जानकारी
Nrega Mate and Karigar Labour Payment को कैसे देखें..?
Nrega Labour Payment I Mgnrega का पैसा आया या नही
Nrega Geo Tagging Report कहाँ से देखें
यह भी देखें,- 👇👇
Nrega Mate and Karigar Labour Payment को कैसे देखें..?
Nrega Labour Payment I Mgnrega का पैसा आया या नही
Nrega Geo Tagging Report कहाँ से देखें
Nrega NMMS App 2025 Download कहाँ से करें ..
अगर, आप नरेगा पोर्टल पर कार्य करते हो और कोई कर्मचारी/एम्प्लोयी हो या मेट हो तो आपको Nrega NMMS App 2025 को अपने एंड्रॉइड मोबाइल में डाउनलोड करना आवश्यक है क्योकि Mgnrega में कार्य करने वाले श्रमिकों की हाजरी/Attendance नरेगा NMMS App के माध्यम से कार्य स्थल पर से ही ऑनलाइन की जाती है.
साथियों, Nrega NMMS App 2025 को Download करने के लिए आप इस लिंक पर क्लिक करके आसानी से पता लगा सकते है कि इस एप्प को कहाँ से और कैसे डाउन किया जा सकता है. निचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें..
यहाँ क्लिक करें- Nrega NMMS App 2025 को कैसे Download करें?
User's Mobile and Tablet Registration on Nrega portal...
दोस्तों, जेसा की आप जानते हैं कि Nrega के Labour की मस्टरोल की MIS और श्रमिकों के भुगतान के कार्य Block/पंचायत समिति में होते थे परन्तु अभी Nrega NMMS App के माध्यम से श्रमिकों की अटेंडेंस ग्राम पंचायत में ही Work Site पर Mate या पंचायत के कार्मिक द्वारा ले ली जाती है. श्रमिक हाजरी/Attendance ग्राम पंचायत में NMMS App के माध्यम से की जाती है. जिससे वह डायरेक्ट नरेगा की वेबसाइट पर प्रदर्शित हो जाती है. श्रमिकों की मस्टरोल में भुगतान डालने का कार्य पंचायत समिति में होता है और दुसरे कार्य जैसे होते है वो वेसे ही होते है.
यह सभी कार्य करने के लिए Mobile या टेबलेट का नरेगा वेबसाइट पर Registration होना बहोत जरुरी है. क्योकि यह कार्य कोई अन्य व्यक्ति नहीं कर सकता है. श्रमिक हाजरी या तो ग्राम पंचायत का एम्प्लोयी अपने मोबाइल से लेता है या मेट लेता है. इसलिए इनके मोबाइल और नंबर नरेगा वेबसाइट पर रजिस्टर किये जाते है. उसके बाद एक Login ID और Password इनके मोबाइल पर अपने आप मेसेज के माध्यम से सेंड हो जाते है.
Mobile and Tablet Registration कहाँ से होगा..
मोबाइल फोन या टेबलेट का रजिस्ट्रेशन का कार्य ब्लॉक/पंचायत समिति से होता है. इस कार्य के लिए नियुक्त सम्बन्धित कर्मचारियों द्वारा किया जाता है. इसके लिये आपको Block से नरेगा वेबसाइट पर PO Login में लॉगइन करना होता है और यहाँ नरेगा की वेबसाइट में Devices Registration किया जाता है.
- नरेगा जॉब कार्ड से सम्बन्धित जानकारी के लिए यहाँ क्लिक करें
- नरेगा श्रमिकों से सम्बंधित जानकारी के लिए यहाँ क्लिक करे
- नरेगा मेठ और कारीगर सम्बन्धित जानकारी के लिए यहाँ क्लिक करें
- नरेगा मटेरियल (Material) से सम्बन्धित जानकारी के लिए यहाँ क्लिक करे
यहाँ Devices Registration करने के लिए मोबाइल और उसका वर्शन उपयुक्त होना चाहिए. जिसकी उचित और सटीक जानकारी आपको Block पर नियुक्त एम्प्लोयी से प्राप्त होगी. ब्लॉक में नरेगा वेबसाइट पर PO Login से डिवाइस रजिस्ट्रेशन किये जाने के बाद नरेगा वेबसाइट से अपने आप ही उस मोबाइल पर एक Login ID और Password मैसेज के माध्यम से भेज देता है.
अब आपके मोबाइल में इनस्टॉल Nrega NMMS App को ओपन कीजिये और उसके Login Section में Login ID और Password सेक्शन में Password डाल देने है और Login पर टच कर देना है. बस हो गया काम..
रजिस्ट्रेशन का कार्य वेबसाइट पर लॉगिन करके किया जाता है. इसलिए उसके स्क्रीन शॉट्स में नहीं दिखा सकता हूँ. रजिस्ट्रेशन का कार्य एक एम्प्लोयी/कर्मचारी ही कर सकता है.
मुझे लगता है की आप अच्छे से समझ गए है की Nrega MMS App जो अब 2025 में Nrega NMMS App के नाम से जानी जाती है के लिए आप Mgnrega NMMS App Download Install and Registration की जानकारी आपको बहोत अच्छे से हो गई होगी..धन्यवाद
.png)

नरेगा साफ्ट मोबाइल मानटरिंग सिस्टम कब से लागू होगा? अगर किसी राज्य में लागू हैं तो उस पर विदयो दाले
जवाब देंहटाएं