Nrega Women Labour Joint Account Number क्या होते है
दोस्तों आज हम बात करेंगे Nrega Women Labour Joint Account
की, महात्मा गाँधी नरेगा योजनान्तर्गत नियोजित श्रमिकों को उनके कार्य के
आधार पर जेटीए (कनिष्ट तकनीकी सहायक) द्धारा किये गए कार्य के माप अनुसार
मस्टर रोल में पेमेन्ट भरा जाता है और नरेगा कार्यालय से श्रमिकों की मस्टर
रोल को ऑनलाइन MIS करने के बाद आधार बेस्ड भुगतान के माध्यम से सीधा नरेगा
श्रमिकों के बैंक अकाउंट/खाता संख्या में भुगतान/Payment किया जाता है.
नरेगा
अंतर्गत पुरुष और महिला दोनों को कार्य दिया जाता है परन्तु अनेको बार ऐसा
होता है की 1 जॉब कार्ड में एक से अधिक सदस्यों के एक अकाउंट नंबर फीड
होते है उनकी रिपोर्ट कैसे देख सकते है इसके लिए मेने अपनी एक पहली पोस्ट में बता बता दिया है.
दोस्तों
यहाँ इस पोस्ट में, आज में बताउंग की अगर एक जॉब कार्ड में एक से अधिक
महिला सदस्यों के एक ही अकाउंट फीड होते है तो उसको कहाँ से देख सकते हैं.
इसके लिये नरेगा वेबसाइट पर एक रिपोर्ट दिखाई देती है. उस रिपोर्ट को देख
कर हम उन जॉइंट अकाउंट को सही कर या करवा सकते है.
दोस्तों, नरेगा महिला श्रमिकों के जॉइन्ट अकाउंट की रिपोर्ट देखना सिखने के लिए आप आप पोस्ट को पूरा अंत तक जरूर पढ़ें तभी आप समझ पाओगे की इस रिपोर्ट को कहाँ से और कैसे देख हैं....
यह भी देखें,- 👇👇
दोस्तों, नरेगा महिला श्रमिकों के जॉइन्ट अकाउंट की रिपोर्ट देखना सिखने के लिए आप आप पोस्ट को पूरा अंत तक जरूर पढ़ें तभी आप समझ पाओगे की इस रिपोर्ट को कहाँ से और कैसे देख हैं....
![]() |
Nrega Female Labour Joint Account Report Kaise Dekhe |
यह भी देखें,- 👇👇
- नरेगा जॉब कार्ड से सम्बन्धित जानकारी के लिए यहाँ क्लिक करें
- नरेगा श्रमिकों से सम्बंधित जानकारी के लिए यहाँ क्लिक करे
- नरेगा मेठ और कारीगर सम्बन्धित जानकारी के लिए यहाँ क्लिक करें
- नरेगा मटेरियल (Material) से सम्बन्धित जानकारी के लिए यहाँ क्लिक करे
नरेगा महिला श्रमिकों के सम्मिलित खातों की रिपोर्ट कैसे देखें ..
दोस्तों,
Nrega Women Labour Joint Account Report को देखने के लिये सबसे पहले
मनरेगा की वेबसाइट www.nrega.nic.in को अपने कम्प्यूटर/लैपटॉप या मोबाइल के
ब्राउज़र में ओपन कर लेना है. नरेगा वेबसाइट का जो पेज ओपन होगा वह न्यू
वर्जन होगा आपको इस पेज को स्क्रॉल डाउन करके पेज के थोड़ा निचे आना है और Reports for MIS पर क्लिक कर देना है. जैसा की निचे फोटो में दिखाया गया है ....
दोस्तों आप जैसे रिपोर्ट्स फॉर एमआईएस पर क्लिक करोगे आपके सामने एक नया पेज ओपन होगा जिसमे आपको कैप्चा कोड का सही से जवाब देना है और Verify Code पर क्लिक कर देना है जैसा की निचे फोटो में आप देख रहे हो ....
जिसके बाद आपके सामने एक नया पेज ओपन होगा जिसमे आपको Financial Year और State Name का चयन करना है. जिसके बाद आपकी स्क्रीन पर MIS Reports की समस्त रिपोर्ट का पेज खुल जाएगा यहाँ आपको R1. Beneficiary Detail के सब पॉइन्ट 2. Worker Account Detail के पॉइन्ट 6. Women Joint Account Detail पर क्लिक कर देना है जैसा की आप निचे दिखाए गए फोटो में देख रहे हो ....
दोस्तों ऊपर दिखाए अनुसार क्लिक करने पर आपकी स्क्रीन पर Women Account Detail District Wise रिपोर्ट ओपन होगी. जिसके बाएं तरफ से आपको अपने ज़िले का चयन करना है और उस पर क्लिक कर देना है जैसा की आगे फोटो में दिख रहा है ....
यहाँ जैसे आप अपने ज़िले पर क्लिक करोगे तो आप एक नया पेज देखोगे. यह Women Account Detail Block Wise रिपोर्ट का होगा. जिसमे आप अपने पुरे ज़िले की पंचायत समिति/Block/मण्डल जो भी आपके क्षेत्र में बोलते हो उन समस्त की रिपोर्ट आप यहाँ से देख सकते हो. जैसा आपको आगे फोटो में दिखाया गया है....
ऊपर दिखाए अनुसार जब आप बाएं तरफ से अपने ब्लॉक का चयन करके उस पर क्लिक करोगे तो आपकी स्क्रीन पर एक नया पेज खुल जाएगा जिसमे आपको अपनी पंचायत समिति/Block की समस्त ग्राम पंचायतो की Women Account Detail Gram Panchayat Wise रिपोर्ट मिलेगी.
यहाँ आपको निम्न कॉलम मिलेंगे ....
दोस्तों यहाँ आपको इस रिपोर्ट में ऊपर दिखाए पॉइंट मिलेंगे, जिसमे से आपको No. of Joint Account of Women के कॉलम के निचे जो आपकी सम्बन्धित ग्राम पंचायत है उसके आगे जो संख्याऐं आएंगी उन पर क्लिक करना है क्योकि वही महिलाओं के सम्मिलित खातों की संख्या है. जैसा आप आगे फोटो में देख रहे हो....
साथियों ऊपर दिखाए अनुसार आपके द्धारा क्लिक करने पर एक नयी रिपोर्ट (Women Joint Account in Financial Year - ......) खुल जाएगी. यह रिपोर्ट वित्तीय वर्ष अनुसार ओपन होगी जो आपने सबसे पहले सेलेक्ट की थी. यहाँ आपको निम्न जानकारियां मिलेंगी ....
जैसा की आप निचे फोटो में देख रहे हो ....
दोस्तों, यह रिपोर्ट आपकी ग्राम पंचायत में जिन महिलाओं के नरेगा वेबसाइट में सम्मिलित खाते है उनकी है यहाँ से आप आसानी से देख सकते हो की आपकी ग्राम पंचायत में किस जॉब कार्ड की किस महिला श्रमिक का जॉइंट अकाउंट है.
अब मुझे लगता है कि आप अच्छे से समझ गए होंगे की Gram Panchayat में Nrega Women Labour Joint Account Report को कैसे देखे और पता लगा सके की पंचायत के किस जॉब कार्ड की किस महिला श्रमिक की खाता संख्या जॉब कार्ड के किसी अन्य नरेगा श्रमिक/महिला श्रमिक सदस्य के साथ Joint Feed है.
दोस्तों अगर मेरी पोस्ट अच्छी लगी हो तो पोस्ट को दोस्तों साथियों के साथ शेयर करना न भूले और साथियों पोस्ट को अंत पढ़ने के लिए आपका ..... धन्यवाद
![]() |
Nrega Home Page Click Reports for MIS |
दोस्तों आप जैसे रिपोर्ट्स फॉर एमआईएस पर क्लिक करोगे आपके सामने एक नया पेज ओपन होगा जिसमे आपको कैप्चा कोड का सही से जवाब देना है और Verify Code पर क्लिक कर देना है जैसा की निचे फोटो में आप देख रहे हो ....
![]() |
Nrega Page Captcha Code Fill and Verify Code |
जिसके बाद आपके सामने एक नया पेज ओपन होगा जिसमे आपको Financial Year और State Name का चयन करना है. जिसके बाद आपकी स्क्रीन पर MIS Reports की समस्त रिपोर्ट का पेज खुल जाएगा यहाँ आपको R1. Beneficiary Detail के सब पॉइन्ट 2. Worker Account Detail के पॉइन्ट 6. Women Joint Account Detail पर क्लिक कर देना है जैसा की आप निचे दिखाए गए फोटो में देख रहे हो ....
![]() |
Nrega MIS Report Click Women Joint Account Detail |
दोस्तों ऊपर दिखाए अनुसार क्लिक करने पर आपकी स्क्रीन पर Women Account Detail District Wise रिपोर्ट ओपन होगी. जिसके बाएं तरफ से आपको अपने ज़िले का चयन करना है और उस पर क्लिक कर देना है जैसा की आगे फोटो में दिख रहा है ....
![]() |
Nrega Labour Women Account Detail District Wise |
यहाँ जैसे आप अपने ज़िले पर क्लिक करोगे तो आप एक नया पेज देखोगे. यह Women Account Detail Block Wise रिपोर्ट का होगा. जिसमे आप अपने पुरे ज़िले की पंचायत समिति/Block/मण्डल जो भी आपके क्षेत्र में बोलते हो उन समस्त की रिपोर्ट आप यहाँ से देख सकते हो. जैसा आपको आगे फोटो में दिखाया गया है....
![]() |
Nrega Labour Women Account Detail Block (Panchayat Samiti) Wise |
ऊपर दिखाए अनुसार जब आप बाएं तरफ से अपने ब्लॉक का चयन करके उस पर क्लिक करोगे तो आपकी स्क्रीन पर एक नया पेज खुल जाएगा जिसमे आपको अपनी पंचायत समिति/Block की समस्त ग्राम पंचायतो की Women Account Detail Gram Panchayat Wise रिपोर्ट मिलेगी.
यहाँ आपको निम्न कॉलम मिलेंगे ....
- Panchayats
- No. of Joint Account of Women
- No. of Total Account of Women
- No. of Women Beneficiary Worker With Account
- No. of Women Beneficiary Active Worker with Account
दोस्तों यहाँ आपको इस रिपोर्ट में ऊपर दिखाए पॉइंट मिलेंगे, जिसमे से आपको No. of Joint Account of Women के कॉलम के निचे जो आपकी सम्बन्धित ग्राम पंचायत है उसके आगे जो संख्याऐं आएंगी उन पर क्लिक करना है क्योकि वही महिलाओं के सम्मिलित खातों की संख्या है. जैसा आप आगे फोटो में देख रहे हो....
![]() |
Nrega Labour Women Account Detail Gram Panchayat Wise |
साथियों ऊपर दिखाए अनुसार आपके द्धारा क्लिक करने पर एक नयी रिपोर्ट (Women Joint Account in Financial Year - ......) खुल जाएगी. यह रिपोर्ट वित्तीय वर्ष अनुसार ओपन होगी जो आपने सबसे पहले सेलेक्ट की थी. यहाँ आपको निम्न जानकारियां मिलेंगी ....
- Registration No. (जॉब कार्ड नंबर)
- Head of HouseHold (मुखिया का नाम)
- Applicant Name (श्रमिक का नाम)
- Age (उम्र)
जैसा की आप निचे फोटो में देख रहे हो ....
![]() |
Nrega Women Labour Joint Account Report |
दोस्तों, यह रिपोर्ट आपकी ग्राम पंचायत में जिन महिलाओं के नरेगा वेबसाइट में सम्मिलित खाते है उनकी है यहाँ से आप आसानी से देख सकते हो की आपकी ग्राम पंचायत में किस जॉब कार्ड की किस महिला श्रमिक का जॉइंट अकाउंट है.
अब मुझे लगता है कि आप अच्छे से समझ गए होंगे की Gram Panchayat में Nrega Women Labour Joint Account Report को कैसे देखे और पता लगा सके की पंचायत के किस जॉब कार्ड की किस महिला श्रमिक की खाता संख्या जॉब कार्ड के किसी अन्य नरेगा श्रमिक/महिला श्रमिक सदस्य के साथ Joint Feed है.
दोस्तों अगर मेरी पोस्ट अच्छी लगी हो तो पोस्ट को दोस्तों साथियों के साथ शेयर करना न भूले और साथियों पोस्ट को अंत पढ़ने के लिए आपका ..... धन्यवाद
0 टिप्पणियाँ