Nrega Labour/Shramik Mobile Number Link in Mgnrega Website
दोस्तों, आज हम बात करेंगे नरेगा अंतर्गत Nrega Labour Mobile Number Registration की कितने श्रमिक/Worker/Labour के मोबाइल नंबर नरेगा वेबसाइट पर फीड है.
मनरेगा अंतर्गत श्रमिकों के मोबाइल नंबर वेबसाइट पर अभी बहोत कम फीड है परन्तु आने वाले समय में प्रत्येक नरेगा श्रमिक के मोबाइल नं. नरेगा की वेबसाइट पर फीड किये जाएँगे.
साथियों यहाँ में आपको बताऊंगा की नरेगा अंतर्गत कितने वर्कर्स के मोबाइल नंबर नरेगा सॉफ्ट पर फीड है. आपको यह रिपोर्ट देखने के लिए मेरी इस पोस्ट को पूरा और अंत तक पढना होगा..
![]() |
Nrega Labour Mobile Number Registration Kaise Dekhe |
- नरेगा जॉब कार्ड से सम्बन्धित जानकारी के लिए यहाँ क्लिक करें
- नरेगा श्रमिकों से सम्बंधित जानकारी के लिए यहाँ क्लिक करे
- नरेगा मेठ और कारीगर से सम्बन्धित जानकारी के लिए यहाँ क्लिक करें
- नरेगा मटेरियल (Material) से सम्बन्धित जानकारी के लिए यहाँ क्लिक करे
Nrega
Worker/Labour Mobile Registration कैसे देखें...
दोस्तों नरेगा श्रमिकों के दूरभाष नंबर (Nrega Worker/Labour Mobile Number) के रजिस्ट्रेशन को देखने के लिए सबसे पहले हमें नरेगा की ऑफिसियल वेबसाइट nrega.nic.in को अपने मोबाइल/कंप्यूटर या लैपटॉप में ओपन कर लेना है और नरेगा होम पेज पर निचे फोटो में दिखाए अनुसार Reports for MIS पर क्लिक कर देना है ..
![]() |
Nrega Home Page For Labour Mobile Registration |
यहाँ जेसे आप ऊपर बताए अनुसार क्लिक करोगे फिर आपकी स्क्रीन पर एक नया पेज ओपन होगा जिसमे आपको एक Captcha Code मिलेगा जिसका आपको सहीं से जवाब देकर Verify Code पर क्लिक कर देना है और उसके बाद आपको Financial Year/वित्तीय वर्ष का चयन करना है और उसके बाद अगले बॉक्स में State/राज्य का चयन कर लेना है. जिसके आपके सामने समस्त नरेगा की रिपोर्ट्स खुलकर आ जाएंगी. जिसमे आपको R1. Beneficiary Detail के पहले पॉइंट 1. Job Card Related Reports के 8. Status of Mobile Number Registration of Workers पर क्लिक कर देना है. जेसा की आप आगे फोटो में देख रहे हो ....
![]() |
MIS Report Click Status of Mobile Number Registration of Workers |
दोस्तों, आप ऊपर दिखाए अनुसार जेसे क्लिक करोगे तो उसके बाद फिर से आपकी स्क्रीन पर एक नया पेज खुल जाएगा. जिसमे आपको District Wise Number of Mobile Registered की रिपोर्ट मिलेगी. यहाँ आपको बाएँ तरफ से अपने District/जिले का चयन करके उस पर क्लिक कर देना है. जेसा आप निचे फोटो में देख रहे हो ...
![]() |
Number of Mobile Numbers of Workers Registered District Wise |
![]() |
Number of Mobile Numbers of Nrega Workers Registered Block Wise |
![]() |
Nrega Mobile Numbers Workers Registered Gram Panchayat Wise |
साथियों, अब मुझे
लगता है कि आप अच्छे से समझ गए होंगे की Gram Panchayat Wise Nrega Labour
Mobile Number
Registration की
रिपोर्ट कैसे और कहाँ से देख सकते हो. यहाँ इस रिपोर्ट से आप पता लगा सकते हो की
आपकी पंचायत के कितने वर्कर्स के मोबाइल नंबर नरेगा वेबसाइट पर फीड है. इसी तरह की
मेरी और भी आने वाली पोस्टो को पढने के लिए आप वेबसाइट की Notification को Allow कर लीजिये ताकि मेरी
पोस्टो की नोटिफिकेशन सबसे पहले आपको मिल सके. मेरी इस पोस्ट को अंत तक पढ़ने के
लिए आपको....धन्यवाद
0 टिप्पणियाँ