Nrega Joint Account Number Report Detail कैसे Check करें I Mgnrega सम्मिलित खाता संख्या देखें |

Nrega Joint Account Number Report Detail | Mgnrega सम्मिलित खाता संख्या क्या होती है |


MGNREGA-Joint-Account-Report-Image
MGNREGA Joint Account Report kese Dekhe

दोस्तों, मनरेगा अंतर्गत कार्य करने वाले श्रमिकों का भुगतान सीधा उनकी बैंक खाता संख्या (Bank Account Number) में ऑनलाइन भुगतान किया जाता है. Nrega Labour श्रमिकों का भुगतान करने के लिए महात्मा गाँधी नरेगा कार्मिकों द्वारा श्रमिकों के Account Number, Bank IFSC Code and Aadhar Number को MGNREGA सॉफ्ट पर ऑनलाइन फीड किया जाता है एवं श्रमिकों द्वारा मस्टर रोल पर कार्य करने के उपरान्त कनिष्ठ तकनिकी सहायक (JTA) द्वारा कार्य का मेजरमेंट किया जाता है. उसके बाद कार्मिक मस्टर रोल की नरेगा सॉफ्ट पर MIS करते है एवं मनरेगा Accountant मस्टर रोल भुगतान के लिये FTO जारी करते हैं. Nrega Joint Account Number Report

Mgnrega Joint Account Number क्या होता है .. 


दोस्तों, MGNREGA के एक Job Card के किन्ही दो या अधिक सदस्यों के एक ही खाता संख्या नरेगा सॉफ्ट पर फीड हों, तो ऐसे जॉब कार्ड और वह सदस्य Nrega Joint Account Detail Report में प्रदर्शित होंगे. अभी वर्तमान में प्रत्येक श्रमिक का अलग-अलग खाता संख्या है. जिस पर उनको आधार बेस्ड पेयमेंट EFMS के माध्यम से श्रम दिवसों का भुगतान किया जा रहा है. जिससे श्रमिक के आधार से जो Account Link होगा, श्रमिक का भुगतान उसी खाते में जाऐगा. अनेकों बार ऐसा देखा जाता है कि मनरेगा सॉफ्ट पर भुगतान किये जाने पर Joint Account Number की समस्या आ जाती है और Nrega Soft द्वारा श्रमिक की खाता संख्या एक रिपोर्ट में प्रदर्शित होती है. जिसे हम वहां से देख कर नरेगा कार्मिक को अपनी सही खाता संख्या उपलब्ध करवाकर सही करवा सकते हैं..

यह भी देखें...👇👇

Nrega Joint Account Number Report कैसे देखें...


दोस्तों, Nrega Joint Account Number Report को देखने के लिए सबसे पहले हमें अपने कंप्यूटर/लैपटॉप या मोबाइल के ब्राउज़र पर नरेगा की वेबसाइट को ओपन करना है. जिसे हम Google पर Nrega टाईप करके भी ओपन कर सकते हैं एवं सीधे www.nrega.nic.in टाईप करके भी ओपन कर सकते हैं. जिसके बाद आपके सामने नीचे दिखाए अनुसार पेज ओपन होगा...

Nrega-Website-Home-Page-New-Version
Nrega Website Home Page New Version

यहाँ आपको नरेगा के Old Version पर क्लिक करना है. जैसा की ऊपर फोटो में लाल ऐरो के द्वारा बताया गया है. उसके बाद आपके सामने निचे दिख रहे जैसा पेज ओपन होगा. यहाँ आपको MIS Reports पर क्लिक करना है. जैसा कि निचे फोटो में दिखाया गया है...

Nrega-New-Version-Page-Click-on-MIS-Reports
Nrega New Version Page Click on MIS Reports
दोस्तों, अब यहाँ आपके सामने एक Captcha Code का बॉक्स ओपन होगा. जिसमे आपको सही जवाब देकर Verify Code पर क्लिक कर देना है..

Nrega-MIS-Reports-Captcha-Code-Verify
Nrega MIS Reports Captcha Code Verify

साथियों अब यहाँ आपके सामने एक नया पेज ओपन होगा. जिसमे आपको Financial Year और State Name का  चयन करना है. जहाँ का भी आप देखना चाहते हो. राज्य का चयन करने पर आपके सामने नया पेज ओपन होगा. दोस्तों यहाँ आपको Joint Account Detail पर क्लिक कर देना है. जैसा कि निचे फोटो में दिखाया गया है..

Nrega-Reports-Click-on-Joint-Account-Detail
Nrega Reports Click on Joint Account Detail

दोस्तों, Joint Account Detail पर क्लिक करने के बाद आपकी स्क्रीन पर एक नया पेज ओपन होगा. यहाँ पेज के ऊपर की तरफ दो टिक बटन ऑप्शन मिलेंगे ० Joint Account Detail और दूसरा ० Joint Account Detail for Active Workers जिसमे आप रिपोर्ट को दो तरह से देख सकते हो. में आपको यहाँ ० Joint Account Detail for Active Workers ऑप्शन से रिपोर्ट देखना बताऊंगा. आप इस ऑप्शन पर क्लिक करोगे तो एक नया पेज ओपन होगा. जिसमे आपको अपने राज्य (State) पर क्लिक करना है. जैसा कि नीचे फोटो में दिख रहा है..

Nrega-Page-Click-on-Joint-Account-Detail-for-Active-Workers
Nrega Page Click on Joint Account Detail for Active Workers

अब यहाँ आपके सामने एक नया पेज ओपन होगा. जिसमे आपको अपने ज़िले (District) के नाम पर क्लिक करना है. जैसा फोटो में दिखाया गया है..

Nrega-Page-Click-on-Your-District-for-Joint-Account-Number-Report
Nrega Page Click on Your District for Joint Account Number Report

अपने ज़िले (District) के नाम पर क्लिक करने के बाद आपकी स्क्रीन पर नया पेज खुलकर आएगा. जिसमे आपको अपनी पंचायत समिति (Block) का चयन कर उस पर क्लिक कर देना है..

Nrega-Page-Click-on-Your-Panchayat-Samiti-Block-for-Joint-Account-Number-Report
Nrega Page Click on Your Panchayat Samiti (Block) for Joint Account Number Report

दोस्तों अब यहाँ, आपके सामने स्क्रीन पर एक नाय पेज खुलेगा. जिसमे आपकी पंचायत समिति (Block) की समस्त ग्राम पंचायत (Gram Panchayat) की एक लिस्ट ओपन होगी और प्रत्येक ग्राम पंचायत के  सामने No of Active Bank Joint Accounts की लिस्ट भी ओपन होगी. 

Nrega-Page-Click-on-No-of-Active-Joint-Bank-Accounts
Nrega Page Click on No of Active Joint Bank Accounts

दोस्तों, यहाँ आप जिस ग्राम पंचायत की Joint Bank Account Report देखना चाहते हो. उसके सामने No of Active Bank Joint Accounts के जो नील अंक होंगे उस पर क्लिक कर देना है. जिसके बाद आपके सामने Nrega Joint Account Number Report खकुलकर आपकी स्क्रीन पर आ जाएगी .. जैसा की निचे वाली फोटो में बताया गया है .... धन्यवाद


Nrega-Joint-Account-Number-Report-Detail-for-Active-Workers
Nrega Joint Account Number Report Detail for Active Workers

ऐसे भी सीखें, Nrega Joint Account Number Report देखना सीखे विडियो के माध्यम से..👇👇

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ