NREGA Joint Account Report कैसे चेक करें? | MGNREGA Joint Account Number Detail देखने का आसान तरीका

Jeetu Singh
0
दोस्तों, मनरेगा अंतर्गत कार्य करने वाले श्रमिकों का भुगतान सीधे उनकी बैंक खाता संख्या (Bank Account Number) में ऑनलाइन किया जाता है। NREGA श्रमिकों का भुगतान करने के लिए महात्मा गाँधी नरेगा (MGNREGA) के कार्मिक श्रमिकों का Account Number, Bank IFSC Code और Aadhaar Number को MGNREGA सॉफ़्टवेयर पर ऑनलाइन फ़ीड करते हैं।

श्रमिकों द्वारा मस्टर रोल पर कार्य करने के बाद कनिष्ठ तकनीकी सहायक (JTA) द्वारा कार्य का माप (Measurement) लिया जाता है। इसके बाद कार्मिक मस्टर रोल की MGNREGA सॉफ़्ट पर MIS एंट्री करते हैं, और अंत में मनरेगा Accountant मस्टर रोल भुगतान के लिए FTO (Fund Transfer Order) जारी करते हैं।

इस प्रक्रिया से जुड़ी एक महत्वपूर्ण रिपोर्ट है — NREGA Joint Account Number Detail Report, जिसके बारे में हम आगे इस पोस्ट में विस्तार से जानेंगे।

Nrega Joint Account Number Detail Report Kaise Dekhe
Nrega Joint Account Number Detail Report Kaise Dekhe

Mgnrega Joint Account Number क्या होते है. 


दोस्तों, MGNREGA में यदि किसी एक जॉब कार्ड के दो या अधिक सदस्यों की एक ही बैंक खाता संख्या नरेगा सॉफ्ट पर फीड हो जाती है, तो ऐसे जॉब कार्ड और सदस्य NREGA Joint Account Detail Report में प्रदर्शित होते हैं।

वर्तमान समय में प्रत्येक श्रमिक का अलग-अलग बैंक खाता होना आवश्यक है, क्योंकि श्रमिकों को Aadhaar-Based Payment (EFMS) के माध्यम से श्रम दिवसों का भुगतान किया जाता है। जिस खाते से श्रमिक का आधार लिंक होगा, भुगतान उसी खाते में भेजा जाएगा।

अक्सर ऐसा देखा जाता है कि नरेगा सॉफ्ट पर भुगतान करते समय Joint Account Number की समस्या आ जाती है और श्रमिक की खाता संख्या रिपोर्ट में दिखाई देती है। ऐसी स्थिति में हम इस रिपोर्ट से जानकारी देखकर नरेगा कार्मिकों को सही खाता संख्या उपलब्ध करवा सकते हैं ताकि उसे सही किया जा सके।

यह भी देखें..👇👇

Nrega Joint Account Number Detail Report कैसे देखें.


दोस्तों, MGNREGA की संयुक्त खाता संख्या रिपोर्ट (NREGA Joint Account Number Detail Report) देखने के लिए सबसे पहले अपने कंप्यूटर, लैपटॉप या मोबाइल के ब्राउज़र में www.nrega.nic.in या https://nrega.dord.gov.in/ वेबसाइट खोलें। नरेगा का होम पेज खुलने के बाद “Reports” विकल्प पर क्लिक करें।👇

Click on Nrega Reports for Joint Account Detail Report
Click on Nrega Reports for Joint Account Detail Report

अब यहाँ आपके सामने एक Captcha Code का बॉक्स ओपन होगा. जिसमे आपको सही जवाब देकर Verify Code पर क्लिक कर देना है..👇

Fill Nrega Captcha Code for Joint Account Detail Report
Fill Nrega Captcha Code for Joint Account Detail Report

साथियों, अब आपके सामने एक नया पेज ओपन होगा, जिसमें आपको Financial Year और State Name का चयन करना होगा — यानी जिस वर्ष और राज्य की रिपोर्ट आप देखना चाहते हैं, उसे चुनें।

राज्य चुनने के बाद आपके सामने एक और नया पेज खुलेगा। यहाँ आपको Joint Account Detail विकल्प पर क्लिक करना है, जैसा कि नीचे दिए गए चित्र में दिखाया गया है। 👇

Click on Joint Account Detail
Click on Joint Account Detail

दोस्तों, Joint Account Detail पर क्लिक करने के बाद आपकी स्क्रीन पर एक नया पेज ओपन होगा। इस पेज के ऊपर की तरफ आपको तीन टिक बटन विकल्प दिखाई देंगे:

  • ○ Joint Account Detail
  • ○ Joint Account Detail for Active Workers
  • ○ Women Account Detail

इन तीनों में आप रिपोर्ट को अलग-अलग तरीके से देख सकते हैं। यहाँ आपको Joint Account Detail वाले विकल्प पर ही टिक रहने देना है।

इसके बाद, बाईं तरफ दिखाई दे रही सूची में से अपने ज़िले (District) के नाम पर क्लिक करना है, जैसा कि नीचे दिए गए चित्र में दिखाया गया है।👇

Click on Your District for Joint Account Detail Report
Click on Your District for Joint Account Detail Report

अपने ज़िले (District) के नाम पर क्लिक करने के बाद आपकी स्क्रीन पर एक नया पेज खुलेगा। इस पेज में आपको बाईं तरफ दिखाई दे रही सूची से अपनी पंचायत समिति (Block) का चयन करना है और उस पर क्लिक कर देना है।👇

Click on Your Block for Joint Account Detail Report
Click on Your Block for Joint Account Detail Report

दोस्तों, अब आपकी स्क्रीन पर एक नया पेज खुलेगा। इस पेज में आपकी पंचायत समिति (Block) के अंतर्गत आने वाली सभी ग्राम पंचायतों (Gram Panchayat) की एक सूची दिखाई देगी।

प्रत्येक ग्राम पंचायत के सामने “No. of Joint Accounts in BANK where Members are” नाम की एक सूची होगी। इस सूची की हेडिंग में आपको ये कॉलम दिखाई देंगे-

  • 2–3
  • 4–6
  • 7–9
  • 9 से अधिक

इनका मतलब यह है कि उस ग्राम पंचायत में कितने से कितने सदस्यों के संयुक्त (Joint) खाते दर्ज हैं।

इन कॉलम के अंदर जो नीले (Blue) रंग की संख्याएँ दिखाई देंगी, आपको उसी संख्या पर क्लिक करना है।👇

Click on Nrega No. of Joint Accounts 2-3
Click on Nrega No. of Joint Accounts 2-3

यहाँ नीले (Blue) रंग की संख्या पर क्लिक करते ही आपकी स्क्रीन पर उस ग्राम पंचायत की NREGA Joint Account Details Report खुलकर आ जाएगी।👇

Nrega Joint Account Details Report
Nrega Joint Account Details Report

Conclusion – NREGA Joint Account Detail Report


NREGA Joint Account Number Detail Report श्रमिकों के भुगतान से जुड़ी एक बहुत ही महत्वपूर्ण रिपोर्ट है, जिसके माध्यम से यह पता लगाया जा सकता है कि किसी जॉब कार्ड के दो या अधिक सदस्यों की बैंक खाता संख्या नरेगा सॉफ्ट पर एक जैसी तो दर्ज नहीं है। इस रिपोर्ट की सहायता से भुगतान संबंधी त्रुटियों को आसानी से पहचाना और सुधारा जा सकता है, जिससे श्रमिकों को सही समय पर भुगतान मिल सके।

उम्मीद है कि इस पोस्ट में दिए गए सभी स्टेप्स से आप समझ गए होंगे कि NREGA Joint Account Number Details Report कैसे देखें, रिपोर्ट में मौजूद आंकड़ों को कैसे पढ़ें, और संयुक्त खाते से जुड़ी समस्याओं को कैसे ठीक करवाया जा सकता है। यदि आप नरेगा श्रमिक हैं या MGNREGA से जुड़ा कोई भी कार्य करते हैं, तो यह रिपोर्ट आपके लिए बेहद उपयोगी सिद्ध होगी।

अगर आपको यह जानकारी सहायक लगी हो, तो इसे अपने साथियों तक जरूर पहुँचाएँ, ताकि वे भी NREGA Joint Account Detail Report को आसानी से देख सकें और भुगतान से संबंधित किसी भी त्रुटि को समय पर सही करवा सकें.. धन्यवाद

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)
3/related/default

Made with Love by

"NregaJankari.in पर आपको NREGA Updates, जॉब कार्ड विवरण, पेमेंट रिपोर्ट जैसी जानकारी के साथ-साथ आसान भाषा में Computer Knowledge भी मिलती है। यहाँ भरोसेमंद, सरल और उपयोगी डिजिटल जानकारी उपलब्ध है।"
To Top