Nrega Estimate कैसे देखे I Mgnrega Online DPR कहाँ से देखें

Jeetu Singh
0

Nrega Estimate and DPR क्या होता है


दोस्तों, आज में आपको Nrega योजना में चलने वाले स्वीकृत कार्यो के Nrega Estimate and DPR Online कैसे देखे बताऊंगा. Mgnrega अंतर्गत चलने वाले कार्यों पर श्रम राशि और सामग्री पर व्यय/खर्च होने वाली राशि को उच्च अधिकारीयों से नियमानुसार स्वीकृत करवाया जाता है.

जिसके उपरांत नरेगा सॉफ्टवेयर पर कार्यों को ऑनलाइन MIS/फीड किया जाता है और जेटीए (कनिष्ट तकनिकी सहायक) द्वारा कार्य के ऑनलाइन एस्टीमेट बनाये जाते है या भरे जाते है. जिसमे श्रम भाग और सामग्री भाग पर व्यय होने वाली राशि को ऑनलाइन फीड किया जाता है. जिसके बाद कार्य की डीपीआर फ्रीज़ कर दी जाती है. DPR को फ्रीज़ किये जाने के बाद कार्य में किसी भी प्रकार का फेर बदल या उसे एडिट नहीं किया जा सकता है.

Nrega Estimate and DPR Kaise Dekhe
Nrega Estimate and DPR Kaise Dekhe

दोस्तों, Nrega Estimate को देखने के लिए आपको मेरी पोस्ट को अंत तक पढना होगा तभी आप अच्छे से समझ सकते हो की एस्टीमेट से सम्बन्धित रिपोर्ट कहाँ से देख सकते है..


Nrega Estimate and Mgnrega Online DPR कहाँ से और कैसे देखें


दोस्तों, Nrega Estimate और DPR को Mgnrega की ऑफिसियल वेबसाइट www.nrega.nic.in पर जाकर देख सकते है. इसके लिए सबसे पहले हमें मनरेगा की वेबसाइट ओपन करनी होगी और उसके बाद नरेगा के होम पेज पर Reports पर क्लिक कर देना है. जेसा की आगे फोटो में दिखाया गया है.

Nrega Home Page Click on Reports for Estimate
Nrega Home Page Click on Reports for Estimate

दोस्तों ऊपर दिखाए जेसे क्लिक करने पर आपकी स्क्रीन पर एक नया पेज खुल जाएगा. जिसमे आपको Captcha Code का सही से जवाब फिल करना है और Verify Code पर क्लिक कर देना है. उसके बाद एक नया पेज ओपन होगा. जिसमे Financial Year एवं State का चयन करना है. इनका चयन करने के बाद आपकी स्क्रीन पर नरेगा की समस्त रिपोर्ट्स ओपन हो जाएंगी.

यहाँ आपको R8. e-FMS Reports के तीसरे पॉइंट 3. Account Frozen Status के सब पॉइंट 4. DPR Frozen Status Report पर क्लिक कर देना है. जेसा की आप निचे फोटो में देख रहे हो.

Nrega MIS Report DPR Frozen Status Report
Nrega MIS Report DPR Frozen Status Report

ऊपर दिखाए जेसे DPR Frozen Status Report पर क्लिक करने से एक नया पेज खुल जाएगा. यहाँ यह रिपोर्ट जिले वाइज ओपन होगी. इस रिपोर्ट में बाएँ तरफ से आपको आपके जिले (District) का चयन करना है और उस पर क्लिक कर देना है. जेसा आप आगे पिक्चर में देख रहे हो.

Nrega District wise estimate DPR Frozen Status Report
Nrega District wise estimate DPR Frozen Status Report

साथियों, यहाँ आपने अपने जिले (District) का चयन कर उस पर क्लिक कर दिया है. अब आपके सामने एक नया पेज खुल जाएगा. यह रिपोर्ट ब्लॉक/पंचायत समिति/मण्डल वाइज ओपन होगी. यहाँ पर भी आपको बाएँ तरफ से अपने ब्लॉक (Block) का चयन कर, उस पर क्लिक कर देना है. जेसा निचे फोटो में दिख रहा है.

Panchayat Samiti , Block , Mandal wise Estimate DPR Frozen Status Report
Panchayat Samiti, Block, Mandal wise Estimate DPR Frozen Status Report

यहाँ से अपने Block का चयन करने के बाद आपकी स्क्रीन पर फिर से एक नया पेज खुल कर सामने आएगा. इसमें यह रिपोर्ट ग्राम पंचायत वाइज होगी. जिसमे आपको अपनी ग्राम पंचायत के सामने रिपोर्ट के अंत में 12 नंबर के कॉलम Frozen पर नीले रंग की संख्या पर क्लिक कर देना है. जेसा की निचे फोटो में दिखाया गया है.

Nrega Works Estimate DPR Panchayat Wise Frozen Report
Nrega Works Estimate DPR Panchayat Wise Frozen Report

अब आपकी स्क्रीन पर एक नया पेज ओपन हो जाएगा. जिसमे आपकी ग्राम पंचायत में चल रहे कार्य या पूर्ण हो चुके समस्त कार्यों के Work Code सहित Work Name भी दिखाई देगा और Work Status में कार्य किस स्थिति में है. जेसे की कार्य Approved या On Going या Completed है. जेसा आगे फोटो में दिखाया गया है.

Nrega Works Estimate DPR Frozen Status Report
Nrega Works Estimate DPR Frozen Status Report

साथियों यहाँ इस रिपोर्ट में आप जिस भी कार्य के Nrega Estimate and DPR को देखना चाहते हो. उस कार्य के आगे उसका वर्क कोड आपको नील रंग में दिखेगा. आप उस कोड पर क्लिक कर दीजिये. उसके बाद आपकी स्क्रीन पर एक पेज ओपन हो जाएगा. यह उस कार्य के एस्टीमेट और डीपीआर है जेसा की आप निचे फोटो में देख रहे हो.

Nrega Work Estimate DPR Page
Nrega Work Estimate DPR Page

साथियों, आप अच्छे से समझ गए होंगे की Nrega Estimate and DPR को Mgnrega Reports में कहाँ पर जाके देखा जा सकता है. इसी तरह की मेरी और आने वाली पोस्टो को पढने के लिए वेबसाइट की Notification को Allow जरुर कर लीजिये. पोस्ट में इस्तेमाल किये गए सभी स्क्रीन शॉट्स आपको समझाने के लिए नरेगा की वेबसइट से लिए गये है. दोस्तों मेरी पोस्ट को अंत तक पढने के लिए.. धन्यवाद

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)
3/related/default

Made with Love by

"NregaJankari.in पर आपको NREGA Updates, जॉब कार्ड विवरण, पेमेंट रिपोर्ट जैसी जानकारी के साथ-साथ आसान भाषा में "Computer Knowledge" भी मिलती है। यहाँ भरोसेमंद, सरल और उपयोगी डिजिटल जानकारी उपलब्ध है।"
To Top