Rom क्या है in Hindi I रोम मेमोरी कितने प्रकार की होती है

Rom क्या है What is Rom

दोस्तों, आज हम बात करेंगे की कंप्यूटर में Rom क्या है या कहें रोम क्या होती है और यह क्या काम करती है. Computer , Mobile आदि को आप समस्त अपने रोज के कार्यों के लिए Use करते हो पर क्या आप जानते हो की कंप्यूटर या मोबाइल को Start करते से उसमे पहले से संग्रहित Applications या Program रन होते है. जिनकी मदद से यह मशीन्स चलती है.

Rom Kya Hai in Hindi
Rom Kya Hai in Hindi

यह पूर्व संग्रहीत Application या Program इन मशीन की Rom Memory में सेव होते है. मेरी इस पोस्ट में आप आगे इसी Memory के लिए जानेंगे की रोम क्या है और यह कार्य कैसे करती है. Rom के बारे में अच्छे से जानने के लिए पोस्ट को अंत तक जरूर पढ़े.

यह भी देखें..

Rom - Read Only Memory (रीड ओनली मेमोरी)

साथियों सबसे पहले तो ये सवाल है की Rom ka Full Form Kya Hai रोम का पूरा नाम Read Only Memory होता है. यह Memory एक स्थाई मेमोरी होती है. जिसमे कंप्यूटर के निर्माण के समय Program संग्रहीत (Store) कर दिए जाते है.

इस मेमोरी में Save प्रोग्राम परिवर्तित (Change) और नष्ट (Remove) नहीं किये जा सकते है, उन्हें केवल पढ़ा जा सकता है (Read Only). इसी लिए यह मेमोरी रीड ओनली मेमोरी (Read Only Memory) कहलाती है.


कंप्यूटर का स्विच ऑफ करने के बाद भी रोम मेमोरी में Save हुए Components नष्ट नहीं होते है. रोम मेमोरी एक नॉन वोलेटाइल (Non-Volatile) या कहे स्थाई संग्रह माध्यम (Permanent Storage Medium) कहलाता है. इसमें कंप्यूटर की बनावट के अनुसार प्रोग्राम या सॉफ्टवेयर Save रहते है.

Types of Rom Memory (रोम मेमोरी के प्रकार)

ROM मुख्यतः 3 Types प्रकार की होती है. जो की निम्न प्रकार से है.

  1. PROM (Programmable Read-Only Memory)
  2. EPROM (Erasable Programmable Read-Only Memory)
  3. EEPROM (Electrical Erasable Programmable Read-Only Memory)

1- PROM (प्रोग्रामेबल रीड ओनली मेमोरी)

PROM क्या होता है - PROM एक ऐसा रिक्त ROM होता है. जिसमे आवश्यकता होने पर एक तरह के विशेष उपकरणों द्धारा प्रोग्राम Save किये जा सकते है, और एक बार Save होने के बाद उन प्रोग्राम्स को मिटाया नहीं जा सकता है.

User इस PROM मेमोरी को Blank खरीदता है और उसके बाद जो Instruction या कहें Command डालना चाहते है वह उसमे डाल या Install कर सकता है. इस Memory में एक बार प्रोग्राम डालने के बाद इनको हटाया नहीं जा सकता है.

PROM
PROM

2- EPROM (इरेजेबल प्रोग्रामेबल रीड ओनली मेमोरी)

EPROM क्या होता है -इस मेमोरी को संक्षेप में इप्रोम कहते है. यह मेमोरी PROM के सामान ही होती है, लेकिन इसमें Save प्रोग्राम को पराबैंगनी किरणों (Ultraviolet Rays) के द्धारा उसकी उपस्थिति में मिटाये जा सकते है, और नये प्रोग्राम Save किये जा सकते है.


इसको सीधी भाषा में कह सकते है की EPROM एक Erasable मेमोरी है, जिसके द्धारा EPROM मेमोरी में उपस्थित प्रोग्राम्स को हटाया (Remove) जा सकता है और नये Programs को इसमें डाला जा सकता है.

EPROM
EPROM

3- EEPROM (इलेक्ट्रिकल इरासेबल प्रोग्रामेबल रीड ओनली मेमोरी)

EEPROM क्या होता है - इस मेमोरी को इ-प्रोम भी कहते है. यह एक आधुनिक और नयी तकनीक है, जिसमे मेमोरी से प्रोग्राम को विधुतीय विधि (Electric Method) से मिटाया जा सकता है.

इसमें उपस्थित प्रोग्राम को मिटाये जाने के बाद इस मेमोरी में दुबारा से नए प्रोग्राम्स को डाला जा सकता है.

EEPROM
EEPROM

साथियों, आपने मेरी पोस्ट Rom क्या है in Hindi I रोम मेमोरी कितने प्रकार की होती है से रोम क्या होती है और इसके विभिन्न प्रकारों के बारे में जाना आपको मेरी पोस्ट कैसी लगी कमेन्ट बॉक्स में कमेन्ट करके जरूर बताना .. धन्यवाद

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ