Nrega Muster Roll भरी हाजरी और पेमेंट शुदा को कैसे निकाले ..?
दोस्तों आज हम आपको सिखाएगे की Nrega वेबसाइट से आप भरे Attendance Fill Payment शुदा Muster Roll को कैसे देख सकते हो या उसका प्रिंट कैसे निकालोगे. नरेगा अंतर्गत आपने कार्य तो कर लिया है पर आपके मन में ये जरूर चल रहा होगा की मुझे मेरे काम का कितना पेमेंट/भुगतान किया गया होगा.
तो दोस्तों इसके लिए आप बिलकुल सही पोस्ट पढ़ रहे हो पोस्ट को पूरा अंत तक जरूर से पढ़ना तभी आप अच्छी तरह से समझ पाएंगे की मनरेगा वेबसाइट से हाजरी भरी और भुगतान शुदा मस्टर रोल को कैसे देखेंगे और प्रिंट कर सकेंगे .
![]() |
Nrega worker Work on Site in Mgnrega Muster Roll |
Nrega Muster Roll क्या है ..?
दोस्तों मनरेगा में मांग के आधार पर 1 वित्तीय वर्ष में 1 जॉब कार्ड पर 100 दिवस का कार्य मिलता है. जब ग्रामीण श्रमिकों द्धारा MGNREGA में कार्य करने के लिए ग्राम पंचायत में आवेदन किया जाता है तो ग्राम पंचायत के कर्मचारियों द्धारा श्रमिकों/लेबर की नरेगा की वेबसाइट पर Labour Demand अपलोड की जाती है और पंचायत में जिस गांव के श्रमिकों ने आवेदन किया था उनके ग्राम के मनरेगा अंतर्गत कार्य पर नरेगा सॉफ्ट में कार्य आवंटन Work Allocation किया जाता है.
कार्य आवंटन के बाद 1 पखवाड़े (15 दिवस) की ऑनलाइन मस्टर रोल जारी कर ग्रामीण श्रमिकों को उनके ग्राम में कार्य उपलब्ध कराया जाता है. उसी मस्टर रोल प्रपत्र में उनकी प्रतिदिन हाजरी लगाई जाती है और पखवाड़ा समाप्ति के बाद कनिष्ट तकनिकी सहायक द्धारा कार्य का मूल्यांकन कर मनरेगा सॉफ्ट पर MIS करवाने के लिये भेजी जाती है ..
यह भी देखें,- 👇👇
- नरेगा जॉब कार्ड से सम्बन्धित जानकारी के लिए यहाँ क्लिक करें
- नरेगा श्रमिकों से सम्बंधित जानकारी के लिए यहाँ क्लिक करे
- नरेगा मेठ और कारीगर सम्बन्धित जानकारी के लिए यहाँ क्लिक करें
- नरेगा मटेरियल (Material) से सम्बन्धित जानकारी के लिए यहाँ क्लिक करे
Nrega हाजरी और भुगतान शुदा Muster Roll को कैसे निकाले या देखें
दोस्तों नरेगा Fill Attendance and Payment भरी मस्टर रोल को देखने या प्रिंट निकालने के लिए सबसे पहले हमें अपने Computer पर नरेगा की वेबसाइट www.nrega.nic.in को ओपन करना होगा उसके बाद नरेगा साईट के Home Page पर सेकण्ड मेनू में से स्टेट (States) का चयन कर उसपे क्लिक कर देना है. यहाँ आपके सामने भारत के समस्त राज्य की एक लिस्ट ओपन हो जाएगी.
यहाँ आपको अपने राज्य पर क्लिक करके उसका चयन करना है जिसके बाद आपकी स्क्रीन पर एक न्यू पेज ओपन होगा. जिसमे आपको बाएं तरफ से अपने जिला District पर क्लिक कर देना है. जैसे आपने अपने ज़िले का चयन किया उसके बाद नया पेज खुलेगा जिसमे आपको फिर बाएं तरफ से अपनी पंचायत समिति या ब्लॉक या मण्डल का चयन करना है और उस पर क्लिक कर देना है. जैसे आप क्लिक करोगे आपके सामने पंचायत Panchayats का एक पेज आ जाएगा जिसमे बाएं तरफ आपको अपनी पंचायत पर क्लिक करना है.
दोस्तों जैसे आप अपनी पंचायत पर क्लिक करोगे आपके सामने एक पेज खुल जाएगा जैसा की निचे फोटो में दिखाया गया है ..
![]() |
Nrega Gram Panchayat Report Page for Nrega Fill Muster roll |
दोस्तों यहाँ आपको R1. Job Card/Registration के 5 नंबर के पोइन्ट Job Card/Employment Register पर क्लिक कर देना है. आपके क्लिक करने के बाद स्क्रीन पर एक नया पेज ओपन होगा. जिसमे आपके सामने आपकी पंचायत के समस्त जॉब कार्ड की लिस्ट खुलकर सामने आ जाएगी.
यहाँ पर हमें अपने जॉब कार्ड को ढूंढ कर उस पर क्लिक कर देना है. जिसके बाद फिर से एक नया पेज खुलेगा जिसमे आपके जॉब कार्ड की समस्त जानकारियां होगी आप देख सकते हो परन्तु हम यहाँ हाजरी और पेमेंट भरी मस्टर रोल की बात कर रहे है
इसलिए आपको पेज के बिलकुल अंत में जाना है यहाँ आपके सामने होंगे वित्तीय वर्ष (Financial Year) अनुसार आपने कब काम किया था, आपका नाम, कितने दिन कार्य किया, किस कार्य पर काम किया, मस्टर रोल संख्या नीले रंग में, मस्टर रोल में आपको कितना भुगतान किया गया (Total Amount of Work Done) और लास्ट में आपका पेमेंट बकाया (Payment Due) तो नहीं है.
यहाँ पर आपको उस मस्टर रोल पर क्लिक करना है जिसमे आपने कार्य किया था.जैसा कि फोटो में दिखाया गया है ..
नोट :- मस्टर रोल नंबर आपको याद होना चाहिये या आप मेट से पूछ सकते हो. उस मस्टर रोल संख्या को जिसमे आपने कार्य किया है.
अब यहाँ आप देखोगे की मस्टर रोल पर क्लिक करने के बाद आपकी स्क्रीन पर एक पेज आएगा. दोस्तों यहाँ पर भी आपको उसी मस्टर रोल संख्या पर क्लिक करना है जिसमे आपने कार्य किया था. जैसा की निचे फोटो में दिखाया गया है ..
दोस्तों मस्टर रोल पर क्लिक करते से आपकी स्क्रीन पर नरेगा की हाजरी भरी और भुगतान/पेमेंट शुदा मस्टर रोल आपकी स्क्रीन पर होगी जिसमे आप अपना जॉब कार्ड देख कर उसके सामने समस्त जानकारियों को देख सकते हो जैसे हाजरी, वेज लिस्ट , पेमेंट, पेमेंट तारीख और अगर भुगतान अभी बकाया है तो उसकी जानकारी भी यही होगी. जैसा कि निचे फोटो में दिखाया गया है ..
साथियों अब मुझे लगता है कि आप अच्छी तरह से समझ गए होंगे की Nrega में हाजरी और पेमेंट Attendance Fill Payment शुदा Muster Roll को कैसे निकालेंगे. दोस्तों अगर पोस्ट अच्छी लगी हो तो दोस्तों/साथियों के साथ Social Media आदि पर Share जरूर करे. पोस्ट को अंत तक पढ़ने के लिए..... धन्यवाद
0 टिप्पणियाँ