Nrega Recruitment 2021 Rajasthan
महात्मा गाँधी नरेगा अन्तर्गत राजस्थान सरकार ग्रामीण विकास एवं पंचायतीराज विभाग जयपुर द्धारा दिनांक 15 फरवरी 2021 को एक पत्र जारी कर कनिष्ठ तकनीकी सहायक (JTA) और लेखा सहायक (Account Assistant) के रिक्त पदों (Vacant Post) को भरने के सम्बन्ध में बताया गया है. Nrega Bharti 2021 Rajasthan (Samvida Karmi Recruitment)
कनिष्ठ तकनीकी सहायक एवं लेखा सहायक के रिक्त पदों को राज्य स्तर से निर्धारित पॉलिसी के अनुसार भरा जावेगा. यह दोनों पद पूर्णतया संविदा आधार पर है.
Nrega Recruitment 2021 Rajasthan Bharti |
शैक्षणिक योग्यता - Educational Qualifications
कनिष्ठ तकनीकी सहायक (JTA) के लिये - सिविल इंजीनियरिंग में डिग्री बी.ई./बी.टेक. डिप्लोमा या कृषि इंजीनियरिंग में डिग्री बी.ई./बी.टेक.
लेखा सहायक (Account Assistant) के लिये - भारत में विधि द्धारा स्थापित किसी विश्वविधालय अथवा उसके अधीन महाविधालय से बी.कॉम/सी.ए. इन्टरमीडियेट (आईपीसी)/आई.सी. डब्ल्यू.ए.(इन्टर)/कम्पनी सेकेट्री (इन्टर)
मानदेय - Salary
कनिष्ठ तकनीकी सहायक (JTA) - 13000/- रुपये प्रतिमाह (मूल मानदेय 8000/- रूपये एवं ग्रामीण भत्ता 3000/- रुपये एवं यात्रा भत्ता 2000- रुपये)
लेखा सहायक (Account Assistant) - 8000/- रुपये प्रतिमाह
आयु सीमा - Age Range
कनिष्ठ तकनीकी सहायक (JTA) - न्यूनतम 21 वर्ष अधिकतम 35 वर्ष
लेखा सहायक (Account Assistant) - न्यूनतम 21 वर्ष अधिकतम 35 वर्ष
आरक्षण एवं आयु सीमा में छूट
अ.जा./ अ.ज.जा./ अ.पि.व./ विकलांग/ महिला/ ईडब्ल्यूएस/ एमबीसी आदि अभ्यार्थियों का आरक्षण नियमानुसार लागु होगा एवं आयु सीमा में नियमानुसार छूट देय होगी. आयु के लिए सेकण्डरी के प्रमाण पत्र में अंकित जन्म तिथि को आधार माना जावेगा.
दस्तावेज - Document
आवेदक को आवेदन पत्र के साथ पासपोर्ट साइज़ का फोटो (चस्पा कर) सहित सेकण्डरी, सीनियर सेकण्डरी के बोर्ड द्धारा जारी प्रमाण पत्र एवं अंकतालिकाएं तथा उच्च शिक्षा के प्रमाण पत्र एवं अंकतालिकाओं तथा अन्य प्रमाण पत्रों की स्वप्रमाणित छायाप्रति संलग्न करनी होगी. मूल दस्तावेज मांगने पर मूल दस्तावेज प्रस्तुत करने होंगे. प्रस्तुत दस्तावेज असत्य पाए जाने की स्थिति में आवेदक स्वयं उत्तरदायी होगा एवं आवेदन निरस्त कर दिया जायेगा.
चयन का आधार - Selection Basis
चयन हेतु कुल 100 अंक निर्धारित है जो निम्नानुसार दिये जायेगे
कनिष्ठ तकनीकी सहायक (JTA) के चयन का आधार
लेखा सहायक (Account Assistant) के चयन का आधार
- जिला स्तरीय अधिकारी द्धारा जारी किया गया अनुभव प्रमाण पत्र ही मान्य होगा.
- अभ्यर्थी का चयन शेक्षणिक योग्यता में अर्जित अंकों, कार्य अनुभव एवं जिले के स्थानीय निवासी को आधार मानकर मेरिट के आधार पर चयन प्रक्रिया अपनायीं जायेगी.
- निर्धारित तिथि तक प्राप्त सही आवेदनों में से संविदा के आधार पर कनिष्ट तकनीकी सहायक का चयन जिला स्तर पर गठित चयन समिति द्धारा किया जावेगा. भर्ती सम्बन्धित किसी भी तरह का विवाद होने पर अंतिम निर्णय जिला कार्यक्रम समन्वयक, ईजीएस एवं जिला कलेक्टर का मानी होगा.
- चयनित अभ्यार्थियों को एक निर्धारित प्रारूप में अनुबंध करना होगा. जिसमे जिले की किसी भी पंचायत समिति में कार्य करने हेतु अनुबंध होगा. कार्मिक को सेवा के दोरान आवश्यकतानुसार जिले की किसी भी पंचायत समिति में लगाया जा सकता है.
- संविदा पर लगाना पूर्णतया अस्थाई है. संविदा कार्मिक की सेवाएँ संतोषप्रद नहीं होने पर या विभाग द्धारा अनुबंध की अवधि नहीं बढाए जाने पर नियमानुसार संविदा से पृथक किया जा सकेगा.
- अभ्यर्थी का मानसिक व शारीरिक रूप से ग्रामीण क्षेत्र में भ्रमण करने हेतु स्वस्थ होना आवश्यक होगा (जिसके लिये किसी भी राजकीय चिकित्सक का प्रमाण पत्र संलग्न किया जाना है)
- पदों की संख्या घटाई या बढ़ाई जा सकती है.
District Wise Notification...
1. Ajmer Download
2. Alwar Download
3. Banswara Download
4. Baran Download
5. Barmer Download
6. Bharatpur Download
7. Bhilwara Download
8. Bikaner Download
9. Bundi Download
10. Chittorgarh Download
11. Churu Download
12. Dausa Download
13. Dholpur Download
14. Dungarpur Download
15. Hanumangarh Download
16. Jaipur Download
17. Jaisalmer Download
18. Jalor Download
19. Jhalawar Download Date Extension
20. Jhunjhunu Download
21. Jodhpur Download
22. Karauli Download
23. Kota Download
24. Nagaur Download
25. Pali Download
26. Pratapgarh Download
27. Rajsamand Download
28. Sawai Madhopur Download
29. Sikar Download
30. Sirohi Download
31. Sri Ganganagar Download
32. Tonk Download
33. Udaipur Download
Nrega Bharti 2021 JTA and Account Assistant Recruitment Rajasthan - नरेगा (Nrega Samvida Karmi) भर्ती से जुडी खबरों के लिए वेबसाइट को विजिट करते रहे.
8 टिप्पणियाँ
when notification released .....
जवाब देंहटाएंDiploma walo ke sath anyay ho raha hain
जवाब देंहटाएंKota district ka notification kb aayega kitni vacancy h kota me
जवाब देंहटाएंPali ki kb aaegi
जवाब देंहटाएंKarauli ka kb tk aayega form
जवाब देंहटाएंSwaimadhopur ka notifications kb aaega plz answer me
जवाब देंहटाएंjaipur ka form kab tak update hoga
हटाएंSwaimadopur ka notification kb aaega tell me now plz
जवाब देंहटाएं