Nrega Works Expenditure क्या होता है ..??
दोस्तों, आज हम बात करेंगे की Nrega अंतर्गत कार्य पर पैसा/रूपए/Money खर्च कैसे होता है. Nrega Work Expenditure Kaise Hota Hai Paisa Kharcha Dekhe . दोस्तों अच्छे से समझने के लिए पोस्ट को अंत तक जरूर पढ़े तभी आप अच्छे से समझ सकोगे..
यहाँ हम सबसे पहले तो यह समझ लेते है की NREGA Works कार्यो पर पैसा आता कैसे है. दोस्तों सबसे पहले तो ग्राम पंचायत में सर्वसहमती से आवश्कतानुसार चलाये जाने वाले कार्यो को नरेगा वार्षिक कार्य योजना में लेकर नरेगा के कनिष्ट तकनीकी सहायक या जेईएन द्धारा कार्य के आकार , प्रकार और स्थिति (नया/अप्रारंभ/अपूर्ण) के अनुरूप कार्य की अनुमानित लागत अनुसार कार्य का दो भागो में लेबर पार्ट और मटेरियल पार्ट का ख़र्चा भरा जाता है. उसके बाद नरेगा कार्य को Sanction/स्वीकृत करवाया जाता है.
मनरेगा वार्षिक कार्य योजना प्रत्येक वर्ष या वित्तीय वर्ष में बनती है. जिसमे नये कार्य, पिछले वर्ष के अप्रारंभ कार्य जो स्वीकृत हो चुके थे पर चल नहीं पाए थे और कुछ कार्य चले तो सही परन्तु पूर्ण नहीं हो पाए वो अपूर्ण कार्य समस्त कार्यो की एक नरेगा वार्षिक कार्य योजना बनती है.
जिला स्तर से उच्चाधिकारियों द्धारा नरेगा कार्यों की स्वीकृति के पश्चात उन कार्यो की वित्तीय स्वीकृति (Financial Sanction) जारी की जाती है. जिसके बाद ब्लॉक स्तर से MIS Manager या नरेगा सम्बन्धित कार्मिक द्धारा उन स्वीकृत कार्य और स्वीकृत राशि को नरेगा सॉफ्ट पर ऑनलाइन किया जाता है. वह होती है नरेगा कार्य की Estimated Cost मतलब अनुमानित लागत.
![]() |
| Nrega Work Expenditure Kaise Hota Hai Dekhe |
नरेगा कार्यों पर पैसा खर्च कैसे होता है, Expenditure on Nrega Works
दोस्तों, यहाँ हम बात करेंगे की नरेगा कार्यों पर पैसा खर्च कैसे होता है. MGNREGA के कार्यो पर पैसा दो भागो में खर्च होता है.
Labour- लेबर भाग में नरेगा अंतर्गत श्रमिकों द्धारा करवाए गए कार्य लेबर पार्ट में आते है. नरेगा में नरेगा सॉफ्ट से मस्टर रोल जारी कर श्रमिकों को कार्य दिया जाता है और उनके द्धारा किये गए कार्य का मुख्यांकन (Measurement) कनिष्ट तकनीकी सहायक द्धारा किया जाता है. जिसके आधार पर श्रमिकों के कार्य की रेट मस्टर रोल में उनको दी जाती है. इन सब के बाद मस्टर रोल नरेगा कार्यालय में भुगतान के लिए जमा करा दी जाती है. जिसको नरेगा लेखा सहायक द्धारा नरेगा कम्प्यूटर ऑपरेटर कार्मिक से नरेगा सॉफ्ट पर MIS करवाकर मस्टर रोल का भुगतान किया जाता है. श्रमिक का भुगतान Labour Part से होता है.
Material- सामग्री भाग में नरेगा अंतर्गत करवाये गये पक्के या कच्चे कार्य जिस पर संवेदक/ठेकेदार द्धारा सामग्री की आपूर्ति की गई हो उन सामग्री के बिलों को ग्राम पंचायत कार्यालय में प्रस्तुत किया जाता है ग्राम पंचायत उन बिल पर नियमानुसार कार्यवाही कर उनको नरेगा कार्यालय में भुगतान के लिये आगे भेजती है जिनको नरेगा लेखा सहायक जाँच कर और समस्त नियमानुसार कार्यवाही कर भुगतान के लिए नरेगा सॉफ्ट पर MIS करवाते है. उनका भुगतान Material Part से होता है.
How Many Types of Labour in Nrega (नरेगा श्रमिकों के प्रकार)
दोस्तों, नरेगा अंतर्गत तीन तरह के श्रमिक (Labour) कार्य करते है.
- Unskilled - अकुशल (श्रमिक)
- Semi-Skilled - अर्द्धकुशल (मेट)
- Skilled - कुशल (कारीगर)
इन तीनो प्रकार के श्रमिकों की भुगतान (Payment) राशि भी अलग-अलग होती है जो प्रत्येक राज्य (State) की अलग-अलग हो सकती है.
Unskilled- श्रमिक के पास Job Card होता है जिसके आधार पर श्रमिक द्धारा कार्य की मांग किये जाने पर नरेगा सॉफ्ट पर कार्य की मांग (Work Demand) को चढ़ा कर कार्य का आवंटन कर मस्टर रोल जारी कर श्रमिक को कार्य दिया जाता है. मस्टर रोल में श्रमिक का जॉब कार्ड नंबर, श्रमिक नाम, गांव का नाम, बैंक खाता आदि होते है.
Semi-Skilled and Skilled (मेट और कारीगर)- श्रमिकों के पास जॉब कार्ड नहीं होता है. श्रमिकों की संख्यानुसार मेट को लगाया जाता है और कार्य के प्रकार अनुसार नरेगा अन्तर्गत कारीगर को कार्य दिया जाता है. जिनकी डिमांड कार्यकारी संस्था (ग्राम पंचायत / विभाग) द्वारा की जाती है. जिसके बाद नरेगा कार्यालय से नरेगा सॉफ्ट पर मेट या कारीगर की मस्टर रोल जारी की जाती है. यह मस्टर रोल खाली (Blank) होती है. जिसमे कार्यकारी संस्था द्वारा मेट या कारीगर की चाही गई जानकारियां (नाम, पिता का नाम, उम्र, केटेगरी, Bank Account Number , Aadhar Card Number, Mobile No. आदि) भरी जाती है और कार्य करने के लिए कार्यस्थल पर जारी की जाती है.
दोस्तों अब मुझे लगता है की आप अच्छे से समझ गए होंगे की नरेगा अंतर्गत पैसा कैसे खर्च होता है Nrega Work Expenditure Kaise Hota Hai . साथियों अगर मेरी पोस्ट अच्छी लगी हो तो दोस्तों और साथियों के साथ साझा जरूर करे ताकि उनको भी इसकी जानकारी मिल सके और वो भी किसी को ये न कहे की Kaise Dekhe बल्कि वो ये कहे की में बताता हूँ .. दोस्तों पोस्ट को अंत तक पढ़ने के लिए आपका .. धन्यवाद
.png)

Narega lista
जवाब देंहटाएं