दोस्तों, Mgnrega Mate and Karigar का Payment/भुगतान करने के लिए उनके द्वारा कार्य किये गए मस्टर रोल (Murter Roll) में हाजरी अनुसार Nrega की Website पर MIS/Entry करने के बाद नरेगा भुगतान करने के लिए नरेगा कर्मचारियों द्वारा FTO (Fund Transfer Order) जारी किया जाता है. परन्तु अनेकों बार कुछ कारणों से Mate भुगतान Rejected हो जाता है.
तो यहाँ सवाल ये है कि हम Mgnrega Mate and Karigar Rejected FTO Report कैसे देखे? जिससे पता चल सके कि Mate का Payment आ गया है या Reject हो गया है. आगे पोस्ट में इसी को विस्तार से जानेंगे..
NREGA Mate FTO Rejection Reason/मनरेगा एफटीओ अस्वीकृति के कारण
दोस्तों, Mgnrega में लेबर, Mate और कारीगर के ऑनलाइन Nrega वेबसाईट पर भुगतान के लिए FTO (Fund Transfer Order) जारी किये जाते है परन्तु अनेकों बार जारी एफटीओ में से कुछ FTO Reject हो जाते है. Nrega Labour Mate FTO Rejection के कुछ मुख्य Reason (कारण) नीचे लिस्ट में दिख रहे है..
- No Such Account
- A/c Blocked or Frozen
- Account closed
- Account Closed or Transferred
- Account Description Does not Tally
- Invalid account type (NRE/PPF/CC/Loan/FD)
- Invalid account(NRE/PPF/CC/Loan/FD)
- Unclaimed/DEAF accounts
- Document Pending for Account Holder turning Major
- Inactive Aadhaar
- Aadhaar Number not Mapped to Account Number
- Customer to refer to the branch
- Network Failure (CBS)
Nrega Labour Rejected FTO Report कैसे देखे..
महात्मा गाँधी नरेगा योजनान्तर्गत लेबर (अकुशल श्रमिक), मेट (अर्द्ध कुशल श्रमिक) और कारीगर (कुशल श्रमिक) श्रमिकों की श्रेणी में आते है. Labour Payment, सामग्री बिल या कोई भी भुगतान नरेगा सॉफ्ट पर FTO Generate करके ही किया जाता है. अब वह एफटीओ Processed है या Rejected दोनों को हम देख सकते है. यहाँ पर हम Mate and Karigar Rejected FTO को देखेंगे..
यह भी देखें..👇👇
मनरेगा Mate Rejected FTO Report कैसे देखे?
दोस्तों, Mate Rejected FTO Report देखने के लिए सबसे पहले हमें मनरेगा की वेबसाइट nrega.nic.in या https://nrega.dord.gov.in को ओपन करना होगा और उसमे होम पेज से Reports पर क्लिक कर देना है. जैसा आगे फोटो में दिखाया गया है..
Reports Box पर जैसे क्लिक किया है. एक नया Captcha Code का पेज ओपन हो जाएगा. यहाँ कैप्चा में सही जवाब देकर Verify Code पर क्लिक कर देना है. जिसके बाद एक नया पेज खुलेगा. यहाँ आपको Financial Year और State Name का चयन करना है. जिससे फिर एक पेज खुल जाएगा. जिसमे आपको R8. eFMS Reports के सब पॉइंट 1. FTO के पॉइंट 1. FTO Status Report पर क्लिक कर देना है. जैसा की निचे फोटो में है..
यह भी देखें..👇👇
जैसे आपने ऊपर दिखाए अनुसार क्लिक किया तो आप देखोगे कि एक न्यू पेज ओपन हो गया है. यहाँ आपको बाएं तरफ से अपने ज़िले (District) का चयन करना है और उस पर क्लिक कर देना है. जैसा कि निचे फोटो में दिखाया गया है ..
![]() |
| Nrega Page Click on District for Rejected Mate FTO Report |
यहाँ आपके द्वारा अपने ज़िले का चयन कर लिया गया है. आप देखोगे की एक नया पेज ओपन हो गया है. जिसमे आपको सबसे पहले Skilled/Semiskilled बटन पर क्लिक करना है. उसके बाद निचे फोटो में दिखाए अनुसार No. of Transaction Rejected के कॉलम में जाना है. इसके निचे ब्लू रंग के नंबर है, वही रिजेक्टेड ट्रांसेक्शन है. इन नंबर्स के बिलकुल सामने आपकी पंचायत समिति Block का नाम होगा. आपको अपने ब्लॉक के सामने वाले नंबर्स पर क्लिक कर देना है.
![]() |
| Nrega Page Click on Skilled Semiskilled for Rejected Mate FTO Report |
यहाँ आपकी स्क्रीन पर एक नया पेज Rejection Details ओपन होगा. यहाँ आपको कॉलम मिलेंगे जैसे निचे बताए है ..
- FTO No
- Reference no.
- UTR No.
- Transaction Date
- Applicant Name
- Name of Primary Account Holder
- WageList no.
- Bank Code
- IFSC Code
- Amount to be Credit (In Rs)
- Rejection Date
- Rejection Reason
इसमें आप Rejected FTO की समस्त जानकारी देख सकते हो. अब आपको सबसे पहले Mate का नाम देखना है और इस रिपोर्ट के सबसे अंतिम कॉलम में Rejection Reason में आपको Mate FTO Reject होने का कारण/Reason लिखा हुआ मिलेगा. जैसा निचे फोटो में दिखाया है.
आप चाहो तो Reference No. पर क्लिक करके और अधिक जानकारीयां प्राप्त कर सकते हो. रेफ़्रेन्स पर क्लिक करने पर एक और नया पेज खुलता है. जिसमे भी आवश्यक जानकारियां होती है परन्तु आपका काम ऊपर पेज में दिख रही रिपोर्ट/Detail से ही हो जाएगा.
दोस्तों अब मुझे लगता है की आप समझ गए होंगे कि Mgnrega Mate and Karigar Rejected FTO Payment Report Kaise Dekhe आपको मेरी ये Nrega Reports से सम्बन्धित पोस्ट केसी लगी मुझे कमेंट करके जरूर से बताना और दोस्तों साथियों के साथ शेयर करना न भूलना. पोस्ट के सभी फोटो स्क्रीन शॉट नरेगा वेबसाइट से लिए है सिर्फ समझाने के लिए .धन्यवाद
.png)





