Nrega Mate Kaise Banate Hai I Mgnrega में मेट कैसे बने Narega

Nrega Mate Kaise Bane I Mgnrega मेट कैसे बनते है


दोस्तों आज हम बात करेंगे कि Nrega Mate Kaise Bane या Banate hai लेकिन इससे पहले में आपको मेट के बारे में कुछ बता देता हूँ. मनरेगा योजना अंतर्गत ग्रामीण शेत्रों में ग्रामीण नागरिकों को कार्य देने के लिए केंद्र सरकार की भावी योजना/अधिनियम MGNREGA को प्रारम्भ किया गया है.

जिसके अंतर्गत ग्रामीण क्षेत्र में पंचायत अंतर्गत आने वाले मनरेगा योजना में रजिस्टर्ड नागरिकों जिनके पास Narega का Job Card है उनको 100 Days/दिवस का Muster Roll जारी कर रोजगार दिया जाता है.

Nrega Mate Kaise Bante Hai and Bane Narega Mgnrega

दोस्तों, जॉब कार्ड के जिन श्रमिकों ने नरेगा अंतर्गत कार्य करने के लिए कार्य की मांग की है उन श्रमिकों से कार्य स्थल पर कार्य करवाने की जिम्मेदारी Mate/मेट की होती है. नरेगा में मेट चल रहे कार्य की देख रेख करता है व श्रमिकों से व्यवस्थित तरीके से कार्य सम्पादित करवाता है.

उनकी हाजरी/Attendance मस्टर रोल में दर्ज करता है और श्रमिकों को उनके द्वारा किये गये कार्य का माप भी बताता है..


नरेगा मेट बनने के लिए आवेदन कहाँ और कैसे करे


दोस्तों, मुझे पता है की आपके मन में चल रहा के Mate Kaise Bane या बनते है. मेट बनने के लिए फॉर्म कहाँ अप्लाई करे. इसके लिए आपको अपनी ग्राम पंचायत में जाना होगा और वहां से पंचायत के एम्प्लोयी/कार्मिक ग्राम विकास अधिकारी/ग्राम सेवक या एलडीसी/कनिष्ट सहायक से मेट आवेदन का फोरम लेना है.

फॉर्म को सही-सही पूरा भरकर साथ में अपने सभी दस्तावेज/Documents की फोटो कॉपी लगाकर वापस ग्राम पंचायत में ही जमा करवा देना है. 

आपका मेट के रूप में चयन होने पर कम से कम 40 श्रमिकों के कार्य की मांग किये जाने पर ग्राम पंचायत द्वारा आपको मस्टर रोल जारी की जाती है. नरेगा में श्रमिको और मेट दोनों के लिए ऑनलाइन नरेगा की वेबसाइट से अलग-अलग मस्टर रोल जारी की जाती है.

मेट को पुरे पखवाड़े में नरेगा श्रमिकों की प्रतिदिन हाजरी भरनी है और नरेगा के कार्य को श्रमिकों द्वारा सही व व्यवस्थित तरीके से सम्पादित करवाना होता है.

नरेगा में मेट बनने की पात्रता क्या है


  • मेट बनने के लिए आवेदक का पंचायत क्षेत्र का नागरिक होना आवश्यक है.
  • परिवार के नरेगा जॉब कार्ड में आवेदक का नाम होना चाहिए.
  • कम से कम 8 वीं कक्षा पास होना चाहिए.
  • आवेदक का बैंक में स्वयं का खाता/Account होना चाहिए.
  • ग्राम पंचायत में नरेगा मेट का कार्य करने के दोरान किसी अन्य कार्य को न करता हो.

नरेगा मेट बनने के लिए जरुरी दस्तावेज/Documents


  • मेट आवेदन फॉर्म सही-सही भरा गया हो
  • जॉब कार्ड की प्रति
  • 8 वीं कक्षा उत्तीर्ण होने का प्रमाण/अंक तालिका की प्रति
  • पासपोर्ट साइज़ फोटो
  • आधार कार्ड
  • बैंक खाते की डायरी
  • आवेदक का राशन कार्ड की प्रति (मेट आईडी बनाते समय चाहिए होता है)
  • आवेदक का मोबाइल नंबर चाहिए (मेट आईडी बनाते समय चाहिए होता है)

मेट बनने के फायदे और मजदूरी


दोस्तों, नरेगा में मेट बनने के बाद आपको अच्छा रोजगार मिलेगा वो भी आपके क्षेत्र में और आपको अन्य श्रमिकों/ मजदूरो से ज्यादा मजदूरी प्राप्त होती है वर्तमान में मेट के लिए अधिकतम राशी प्रतिदिन के हिसाब से 235 रुपये निर्धारित है.

परन्तु कार्य स्थल पर किये गये कार्य के अनुसार मजदूरी प्रतिदिन राशी का कम भुगतान भी हो सकता है. मेट की मजदूरी बैंक खाते में सीधे ऑनलाइन जमा होती है.

साथियों, अब मुझे लगता है की आप अच्छे से समझ गए होंगे की Nrega Mate Kaise Banate Hai या Bane दोस्तों मेरी इस नरेगा की पोस्ट को अंत तक पढने के लिए आपका धन्यवाद.

और मेरी इसी तरह Nrega Mate Kaise Banate Hai I Mgnrega में मेट कैसे बने Narega की अन्य आने वाली पोस्टो को पढने के लिए मेरी वेबसाइट की Notification को Allow कर लीजिये ताकि मेरी आने वाली पोस्टो की Notification आपको आपके मोबाइल में सबसे पहले मिल सके ..... धन्यवाद

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ