Nrega Mate Recruitment 2021 Rajasthan
Nrega Mate Bharti 2021 - महात्मा गाँधी नरेगा में पंचायत समितियों की समस्त ग्राम पंचायतो में नरेगा के संचालित कार्यो के लिए वर्ष 2021-2022 के लिए मेटो का पैनल बनाया जायेगा. जिसके लिए नवीन मेट पैनल तैयार किया जा रहा है. इसलिये Nrega Mate Bharti 2021-22 के लिए विज्ञप्ति जारी की गई है. पोस्ट में आगे आप Nrega Recruitment 2021 Rajasthan के लिए जानेंगे.
मेट भर्ती 2021 में आवेदन करने से पहले ऑफिसियल नोटिफिकेशन को जरूर पढ़े और पढ़ने के बाद ही अपनी सम्बंधित ग्राम पंचायत या पंचायत समिति में इसके लिए आवेदन करे.
![]() |
Nrega Mate Bharti 2021 |
Nrega Mate Panel Detail
विभाग - महात्मा गाँधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारण्टी योजना
पद नाम - मेट
विज्ञप्ति जारी दिनांक - 19.03.2021
अन्तिम दिनांक - 26.03.2021
Education Qualification (शैक्षणिक योग्यता)
पुरुष प्रार्थी की शेक्षिणक योग्यता न्यूनतम 10 वीं उत्तीर्ण और महिला वर्ग में 8 वीं उत्तीर्ण एवं आठवीं उत्तीर्ण नहीं मिलने पर पांचवीं पास पर विचार किया जाएगा.
Age Limit (आयु सीमा)
आवेदक की न्यूनतम आयु 28.02.2021 को 18 वर्ष से कम नहीं होना चाहिए.
Application Process (आवेदन की प्रक्रिया)
इच्छुक आवेदक अपना आवेदन सादे कागज पर निर्धारित प्रारूप में टंकण करवाकर सत्यापित प्रमाण पत्रों की प्रतियों के साथ दिनांक 26.03.2021 तक सम्बन्धित ग्राम पंचायत या पंचायत समिति में ही जमा करवाये.
Selection Process (चयन की प्रक्रिया)
प्रार्थी की शेक्षिणक योग्यता न्यूनतम 10 वीं उत्तीर्ण (उच्च शैक्षणिक योग्यता वाले प्रार्थी को प्राथमिकता दी जायेगी) और महिला वर्ग में 8 वीं उत्तीर्ण पर विचार किया जायेगा एवं आठवीं उत्तीर्ण नहीं मिलने पर पांचवीं पास पर विचार किया जाएगा.
Per Day Payment Maximum (प्रतिदिन भुगतान अधिकतम)
मेट को कार्य दिवसों के आधार पर प्रति दिवस कार्य के आधार पर अधिकतम 235/- रुपये भुगतान किया जायेगा. यह मेट की रेट राजस्थान राज्य की है अन्य राज्यों में मेट की प्रति दिवस की रेट अलग हो सकती है.
Application Fees (आवेदन शुल्क)
मेट के आवेदन के लिए निशुल्क आवेदन कर सकते है.
Official Notification Click Here
0 टिप्पणियाँ