Countif Function Formula in Excel in Hindi I काउंटइफ फार्मूला सीखे हिंदी में

Jeetu Singh
0
Countif Function Formula in Excel in Hindi - दोस्तों आप सब Computer में चलने वाले Excel को तो अच्छे से जानते होंगे. कंप्यूटर में एक्सेल के द्धारा जोड़, बाकी, गुणा या भाग आदि बहोत ही आसानी से कर सकते है परन्तु एक्सेल में कुछ Functions और Formulas भी होते है जिनके इस्तेमाल से किसी भी जटिल से जटिल एक्सेल डाटा को आसानी से व्यवस्थित किया जा सकता है.

आज मेरी इस पोस्ट में आपको इसी तरह के एक Excel फंक्शन फार्मूला Countif के बारे में बताऊंगा और इसको Excel Sheet के Cell में कैसे Apply किया जाता है की सारी जानकारी में आपको इस पोस्ट में दूंगा. इसको सिखने के लिए पोस्ट को अंत तक जरुर पढ़े.

What is Countif Function Formula in Hindi
What is Countif Function Formula in Hindi

यह भी देखें -

What is Countif Function Formula (काउंटइफ फंक्शन फार्मूला क्या है)


साथियों, क्या आप जानते हो कि Count if Condition Function Formula क्या है, इसका उपयोग एक्सेल में किया जाता है. जैसे आप मान लीजिये की आप Excel में कुछ रिकार्ड्स की शीट बना रहे हो और हो सकता है कि उन रिकार्ड्स में कुछ डाटा या कहे की नाम या कुछ अन्य अगर अनेको बार रिपीट हो रहे है तो आप कैसे पता लगाओगे की वो डाटा या नाम कितने बार रिपीट हो रहे है.

जबकि आपकी एक्सेल शीट में बहोत सा डाटा है. जिसके वजह से वो बहोत बड़ी रिकॉर्ड फाइल बन चुकी है तो साथियों आप यहाँ Countif Function Formula का इस्तेमाल करके आसानी से इस समस्या से छुटकारा पा सकते हो. इस फंक्शन फार्मूला को अप्लाई करके आप कुछ ही समय में डाटा या नाम के रिपीट/Repeat की संख्याओं का पता लगा सकते हो.

इसको समझाने के लिए मेने निचे एक फोटो लगाई है. जिससे आप Countif Function Formula को समझ सकते हो.

Countif Function Formula in Hindi
Countif Function Formula in Hindi

दोस्तों जैसा आप ऊपर फोटो में एक्सेल की एक सूची लिस्ट देख रहे हो जिसमे "A" कॉलम में "Name" लिखे हुए है और "B" कॉलम में उनके द्धारा जो अंक प्राप्त किये गये हैं. "C" कॉलम में Countif Function Formula लगाया है.

आपको समझाने के लिए उदाहरण के तोर पर "Karan" नाम को 3 बार रिपीट किया गया है और Countif के माध्यम से उसे Count किया गया है. Countif फार्मूला फंक्शन ने नाम के रिपिटेशन की संख्या को 3 बार सही से काउंट करके बताया है.

How to Apply Countif Function Formula in Excel (काउंटइफ फंक्शन फार्मूला कैसे लगाये)


दोस्तों, Countif Formula Function Ko Excel me Kaise Lagate Hai. इसके लिए हमें सबसे पहले एक्सेल के जिस भी Cell/सेल में इस फार्मूला/फंक्शन को लगाना है. उसमे Double Click करेंगे. उसके बाद Key Board से बराबर/Equal "=" को दबायेंगे और Type करेंगे =COUNTIF उसके बाद हमें अंडर ब्रेकिट "(" और ")" को टाइप करना है. यहाँ ब्रेकिट के अन्दर हमें (Range, Criteria) का चयन करना होगा.

Range- एक्सेल के कॉलम्स के सेल का पूरा एक समूह जिसको आप द्धारा चयन किया जाना है. जिसमे से आप रिपीट डाटा या नाम को Count करना चाहते हो, इसी को "Range" कहते है.

Criteria- Criteria वह कंडीशन, डाटा या नाम होता है. जिसे आप Range में से Count करना चाहते हो.

Excel के जिस सेल में हमें यह फंक्शन या फार्मूला लगाना है. उसमे हम टाइप करेंगे =COUNTIF( और रेंज का चयन करने के बाद कोमा "," लगाएँगे. जिसके बाद डबल इन्वाइटेड कोमा ,", को लगाएँगे फिर क्राइटेरिया को टाइप करेंगे. जिसमे हम वह डाटा या नाम टाइप करेंगे. जिसको हम रेंज में से काउंट करना चाहते है. उसके बाद फिर से डबल इन्वाइटेड कोमा ,", और ब्रेकिट बंद कर देंगे).

Countif फार्मूला/फंक्शन कुछ इस तरह से होता है -

=COUNTIF(Range,"Criteria")

Range और Criteria का चयन करने के बाद यह फार्मूला कुछ इस तरह से होगा -

=COUNTIF(A2:A8,"Karan")

इसको और अच्छे से समझाने के लिए निचे एक फोटो लगाया गया है जिसके जरिये आप इस फंक्शन/फार्मूला को आसानी से समझ जाएंगे.

Countif Function Formula Full Explain in Hindi
Countif Function Formula Full Explain in Hindi

यहाँ ऊपर इस फोटो में आपको दिखाया गया है कि कॉलम "A" की Cells के डाटा को "Range" के रूप में सेलेक्ट किया गया है. जिनमे से रिपीट डाटा या नाम की संख्या को Count करना है. कॉलम "C" का वह सेल जहाँ COUNTIF का Function या Formula लगाना है. उस पर डबल क्लिक कर फार्मूला फंक्शन लिखा गया है या अप्लाई किया गया है.

जिसमे Criteria के लिए रेंज में से एक नाम "Karan" को लिया गया है. जिससे यह पता चल सके की Karan नाम कितनी बार रिपीट हुआ है.

साथियों अब मुझे लगता है कि आप अच्छे से समझ गए होंगे कि Countif Function Formula क्या है? और इसको Excel में कैसे Apply या Use कर सकते है. आपको मेरी पोस्ट Countif Function Formula in Excel in Hindi. किसी लगी कमेंट करके जरूर बताना और मेरी इसी तरह की और जानकारी बढ़ाने वाली पोस्टो को पढ़ने के लिए मेरी वेबसाइट पर विजिट करते रहिये.. धन्यवाद

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)
3/related/default

Made with Love by

"NregaJankari.in पर आपको NREGA Updates, जॉब कार्ड विवरण, पेमेंट रिपोर्ट जैसी जानकारी के साथ-साथ आसान भाषा में Computer Knowledge भी मिलती है। यहाँ भरोसेमंद, सरल और उपयोगी डिजिटल जानकारी उपलब्ध है।"
To Top