विद्युत् जामवाल कोन हैं
विद्युत जामवाल एक डोगरा राजपूत हैं. जिनका जन्म जम्मू और कश्मीर में 10 दिसंबर 1980 में हुआ था. उनके पिता जी एक सेना अधिकारी थे. जिनके तीन बच्चे थे उनमे से एक विद्युत् जामवाल है. उनके पिता जी एक सेना अधिकारी होने के कारण उनका स्थानांतरण अलग-अलग जगह पर होता रहता था. केरल के पलक्कड़ के एक आश्रम में कलारियापट्टू में प्रक्षिक्षण लिया, जिसको उनकी माँ ने चलाया था.
तब वह महज 3 साल के थे. विद्युत् जामवाल ने विभिन्न तरीको के मार्शल कलाकारों के साथ प्रशिक्षण लेने के लिए 25 से अधिक देशों की यात्रा की थी. जहां उन्होंने लाइव एक्शन शो में भी अपना प्रदर्शन दिखाया. वर्ष 2000 में उन्होंने ग्लैडरैग्स में भाग लिया और वह तभी से ही मुंबई में रह रहे हैं.
वर्ष 1996 में वह दिल्ली में मॉडलिंग भी कर चुके है परन्तु मॉडलिंग में कुछ खास करियर नहीं हो पाने के बाद, उन्होंने तेलुगु की एक फिल्म शक्ति में अपनी पहली भूमिका निभाई.
विद्युत् एक भारतीय फिल्म अभिनेता और स्टंट कलाकार हैं. जोकि मुख्य रूप से हिंदी भाषा की फिल्मों में काम करते हैं. हिंदी फिल्म कमांडो श्रृंखला जैसी एक्शन फिल्मों में उनकी भूमिकाओं को काफी प्रसिद्धि मिली थी. वह एक प्रशिक्षित मार्शल आर्ट कलाकार हैं.
![]() |
Vidyut Jamwal Image |
विद्युत् जामवाल अब ब्रूस ली और जैकी चैन जैसे टॉप मार्शल आर्ट कलाकारों की लिस्ट में हो गए है शामिल
दोस्तों, आपको बता दे कि विद्युत् जामवाल (Vidyut Jamwal) ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से स्क्रीनशॉट लेकर शेयर किया है. बॉलीवुड अभिनेता/एक्टर विद्युत् जामवाल का नाम दुनिया के टॉप मार्शल आर्ट कलाकारों (Top Martial Artists in The World) की लिस्ट में शामिल हो गया है.
![]() |
Top Martial Artists in The World |
यह खबर जैसे ही विद्युत् जामवाल ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट में शेयर की तभी से उनके फैन्स और फॉलोवर्स उनको बधाइयाँ के कमेंट कर रहे है और उन पर गर्व कर रहे है.
विद्युत् का नाम जेट ली, जैकी चैन और ब्रूस ली जैसे दुनिया के टॉप मार्शल आर्ट कलाकारों के साथ लिस्ट में सम्मिलित किया गया है. विद्युत् जामवाल एक ट्रेंड मार्शल आर्ट कलाकार है. विद्युत् इंडियन मार्शल आर्ट कलारीपयट्टू के बहोत बड़े सपोर्टर है. वह अपने सोशल मीडिया अकाउंट से अधिकतर खतरनाक स्टंट करते हुए वीडियो शेयर करते रहते है.
आपको हमारी पोस्ट Vidyut Jamwal in Hindi (Top Martial Artists in The World) कैसी लगी कॉमेंट बॉक्स में कॉमेंट करके जरूर बताएं.. धन्यवाद
0 टिप्पणियाँ