Nrega NMMS App New Version 2025 Download कैसे करें ?
साथियों, क्या आप नरेगा एनएमएमएस (Nrega NMMS App) के बारे में जानते है. इस App का New Version 2025 आया है. इसको कहाँ से Download किया जाता है. अगर आपको नहीं पता है तो हम आपको इस पोस्ट में बताएंगे. आप में से जो लोग Mgnrega (महात्मा गाँधी नरेगा) को जानते होंगे, वो सब इस NMMS Apk के बारे में जानते होंगे.
हमारे जो भाई इसके लिए नहीं जानते है. उनको हम बता दे की नरेगा में जो श्रमिक कार्य करते है. उनकी हाजरी (Attendance) को ऑनलाइन कार्य स्थल पर ही दर्ज करने के लिए इस Nrega NMMS App का इस्तेमाल किया जाता है.
नरेगा के कार्यों में पारदर्शिता लाने के लिए और नरेगा श्रमिकों की कार्य स्थल पर ही हाजरी (Attendance) लगाए जाने से जहाँ कही भी अगर श्रमिकों की गलत तरीके से हाजरी लग रही होगी तो वहां ऐसी हाजरियों पर पाबन्दी लग जाएगी. अब कोई भी नरेगा में गलत तरीके से नरेगा का भुगतान (Payment) प्राप्त नहीं कर पाएगा.
Nrega MMS App New Version 2025 Download Apk
Nrega MMS App के फायदे
आपको बता दे की नरेगा केंद्र सरकार की एक भावी योजना है. जिससे ग्रामीण क्षेत्र में रोजगार उपलब्ध करवाया जाता है. नरेगा को और अधिक पारदर्शी और इसके सही संचालन के लिए Nrega NMMS App का इसमें इस्तेमाल किया जा रहा है. इस Apk के फायदों की अगर बात करे तो इसके अनेक फायदे है. जैसे ..
- ई-मस्टरोल को लाने और ले जाने के समय की बचत
- नरेगा श्रमिकों की हाजरी ऑनलाइन कार्य स्थल से ही हो जाएगी
- नरेगा के पोर्टल पर डाटा एन्ट्री में लगने वाले समय की भी बचत
- कागजी कार्यवाही की बचत
- डिजिटल सेवा की पहल Nrega NMMS App है
- और भी अनेको अन्य फायदे है




0 टिप्पणियाँ