Nrega NMMS App New Version 2025 Download कैसे करें ? Mgnrega MMS Apk

Nrega NMMS App New Version 2025 Download कैसे करें ?


साथियों, क्या आप नरेगा एनएमएमएस (Nrega NMMS App) के बारे में जानते है. इस App का New Version 2025 आया है. इसको कहाँ से Download किया जाता है. अगर आपको नहीं पता है तो हम आपको इस पोस्ट में बताएंगे. आप में से जो लोग Mgnrega (महात्मा गाँधी नरेगा) को जानते  होंगे, वो सब इस NMMS Apk के बारे में जानते होंगे.

हमारे जो भाई इसके लिए नहीं जानते है. उनको हम बता दे की नरेगा में जो श्रमिक कार्य करते है. उनकी हाजरी (Attendance) को ऑनलाइन कार्य स्थल पर ही दर्ज करने के लिए इस Nrega NMMS App का इस्तेमाल किया जाता है.


नरेगा के कार्यों में पारदर्शिता लाने के लिए और नरेगा श्रमिकों की कार्य स्थल पर ही हाजरी (Attendance) लगाए जाने से जहाँ कही भी अगर श्रमिकों की गलत तरीके से हाजरी लग रही होगी तो वहां ऐसी हाजरियों पर पाबन्दी लग जाएगी. अब कोई भी नरेगा में गलत तरीके से नरेगा का भुगतान (Payment) प्राप्त नहीं कर पाएगा.

Nrega MMS App New Version 2025 Download Apk


यहाँ हम आपको बता दे की Nrega NMMS App के New Version 2025 के Apk को Download करने के लिए आपको आपके मोबाइल या टेबलेट पर Play Store को ओपन करना होगा और Nrega NMMS टाइप करके Search के आइकन पर क्लिक कर देना है. जिसके बाद एक न्यू स्क्रीन आएगी. जैसा निचे फोटो में है.

Nrega NMMS App Search on Play Store
Nrega NMMS App Search on Play Store

यहाँ आपको Nrega NMMS App (NREGA Mobile Monitoring Service) की Apk स्पष्ट दिखाई दे जाएगी. जैसा आप ऊपर फोटो में देख रहे हो. अब आपको इस NMMS App पर क्लिक कर देना है. जिससे एक नया पेज ओपन होगा. इसमें आपको Install पर क्लिक कर देना है. जैसा निचे दिख रहा है.. 

Click Install for Nrega NMMS App
Click Install for Nrega NMMS App

दोस्तों, Install पर क्लिक करते ही यह Nrega NMMS App थोड़ी देर में ही आपके मोबाइल डिवाइस में इनस्टॉल हो जाएगी. इंस्टॉलिंग प्रोसेस खतम होते ही नरेगा NMMS App होम पेज ओपन होगा. जैसा आगे फोटो में है..

Nrega NMMS App Home Page
Nrega NMMS App Home Page

होम पेज थोड़ी ही देर में बदल जाएगा और Nrega NMMS App Login Page ओपन हो जाएगा. यहाँ आपको User ID और Password को सही तरह से एंटर करके Login पर क्लिक कर देना है. जैसा इमेज में दिखाया गया है..

Nrega NMMS App Login Page
Nrega NMMS App Login Page

Login पर क्लिक करते ही स्क्रीन पर नया पेज Nrega NMMS App Work Page आ जाएगा. यहाँ आप नरेगा श्रमिकों की कार्य अनुसार, मस्टररोल अनुसार हाजरी (Attendance) फील कर सकते हो.


Nrega MMS App के फायदे


आपको बता दे की नरेगा केंद्र सरकार की एक भावी योजना है. जिससे ग्रामीण क्षेत्र में रोजगार उपलब्ध करवाया जाता है. नरेगा को और अधिक पारदर्शी और इसके सही संचालन के लिए Nrega NMMS App का इसमें इस्तेमाल किया जा रहा है. इस Apk के फायदों की अगर बात करे तो इसके अनेक फायदे है. जैसे ..

  • ई-मस्टरोल को लाने और ले जाने के समय की बचत
  • नरेगा श्रमिकों की हाजरी ऑनलाइन कार्य स्थल से ही हो जाएगी
  • नरेगा के पोर्टल पर डाटा एन्ट्री में लगने वाले समय की भी बचत
  • कागजी कार्यवाही की बचत
  • डिजिटल सेवा की पहल Nrega NMMS App है
  • और भी अनेको अन्य फायदे है

मेरे प्यारे साथियों अब मुझे लगता है की आप अच्छे से समझ गए होंगे की Nrega NMMS App New Version 2025 की Apk कहाँ से और कैसे Download कर सकते है. साथियों मुझे कमेंट में जरूर बताना की आपको Mgnrega NMMS की ये पोस्ट कैसी लगी.. धन्यवाद

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ