Nrega Job Card Delete Status Report कैसे देखें..? I Mgnrega Jankari

Jeetu Singh
0
दोस्तों, Mgnrega अंतर्गत कार्य करने के लिये Job Card बनवाया जाता है परन्तु अनेको बार ऐसा होता है कि ग्राम पंचायत कार्यालय द्वारा या पंचायत समिति स्तर के कर्मचारियों को नरेगा जॉब कार्ड डिलीट करने के लिए Reason कारण सहित पत्र और आवश्यक दस्तावेज उपलब्ध करवा दिए जाते है. Nrega Job Card Delete करने के Reason या कारण आप यहाँ नीचे लिस्ट में देख सकते हो.

Reason for Deletion Nrega Job Card
  • Migrated/Non-Existent in Panchayat
  • Duplicate Job Card
  • Fake Job Card
  • Incorrect Job Card
  • Not Willing to Work
  • Village Becomes Urban

Nrega Job Card Delete Status Report Kaise Dekhe
Nrega Job Card Delete Status Report Kaise Dekhe

साथियों, अगर ऊपर लिखा कोई भी Reason आपके जॉब कार्ड पर लागु होता है, तो आपका Job Card ग्राम पंचायत के कार्मिकों द्वारा नियमानुसार डिलीट कर दिया या करवा दिया जा सकता है.


Nrega Job Card Delete Status Report कैसे देखें..?


दोस्तों, कहीं आपका मनरेगा जॉब कार्ड तो डिलीट नहीं हो गया है. इसके लिए Nrega Job Card Delete Status Report को देखना होगा. इस रिपोर्ट को देखने के लिए सबसे पहले नरेगा की ऑफिसियल वेबसाइट www.nrega.nic.in पर जाना होगा. यहाँ आपको Reports पर क्लिक करना है. जैसा निचे फोटो में दिखाया है..

Nrega Page Click on Report for Job Card Deletion Detail Report
Nrega Page Click on Report for Job Card Deletion Detail Report

इसके बाद Captcha Code का पेज ओपन होंगे. जिसमे सही व उचित जानकारी भरके वेरीफाई कोड पर क्लिक कर देना है. जिससे एक नया पेज खुल जाएगा. यहाँ आपको Financial Year में वर्ष को सेलेक्ट करना है. जिस भी वर्ष की रिपोर्ट आप देखना चाह रहे हो और उसके बाद State Name में अपने State/राज्य के नाम का चयन करना है. आगे फोटो में दिखाए अनुसार..

Nrega Page Select on FY and State
Nrega Page Select on FY and State

अपने राज्य का चयन करते ही समस्त रिपोर्ट्स का पेज खुलकर आपके सामने आएगा. जिसमे आपको R5. Physical Progress में 1. Progress Report पर क्लिक कर देना है. जैसा कि फोटो में दिखाया गया है..

Nrega Page Click on Progress Report
Nrega Page Click on Progress Report

दोस्तों, यहाँ Progress Report पर क्लिक करने के बाद आपकी स्क्रीन पर एक नया पेज ओपन होगा. जिसमे आपको बाएं तरफ से अपने ज़िले District का चयन कर उस पर क्लिक करना है. जैसा कि निचे फोटो में प्रदर्शित है..

Nrega Page Click on District for Job Card Delete Report
Nrega Page Click on District for Job Card Delete Report

यहाँ ज़िले (District) पर क्लिक करने के बाद आपकी स्क्रीन पर एक नया पेज ओपन होगा. जिसमे आपको अपनी पंचायत समिति (Block) का चयन कर उस पर क्लिक करना है. जैसा कि निचे फोटो में प्रदर्शित हो रखा है..

Nrega Page Click on Block for Job Card Delete Report
Nrega Page Click on Block for Job Card Delete Report
दोस्तों, आपने अपने Block पर क्लिक कर दिया है. जिसके बाद आपकी स्क्रीन पर एक नया पेज खुलकर सामने आएगा. यहाँ इस रिपोर्ट में ग्राम पंचायतवार रिपोर्ट ओपन होगी. जिसके मेनू में No. of Job Card Deleted in Current YR लिखा होगा और उसके निचे Household और Persons लिखा होगा.

यहाँ Household का मतलब Nrega Job Card से है कि ग्राम पंचायतवार कितनी संख्या में जॉब कार्ड Delete हो गए है और Persons का मतलब है कि ग्राम पंचायत के जॉब कार्ड्स में से कितने व्यक्तियों के नाम डिलीट हुए है. यह संख्या ग्राम पंचायतवार आपको आपकी स्क्रीन पर दिखेगी. जैसा की आगे फोटो में दिखाया गया है.

Nrega Page Click on Household for Job Card Delete Report
Nrega Page Click on Household for Job Card Delete Report

दोस्तों, यहाँ ऊपर फोटो में दिखाए अनुसार आप Household के निचे लाइन में जो ग्राम पंचायत के सामने नीले रंग के अंक/नम्बर देख रहे है. वह Delete Nrega Job Card की संख्या है. जिस पर आप क्लिक करके उनकी और अधिक डिटेल देख सकते हो. जैसे आप नीले नंबरों पर क्लिक करोगे आपके सामने Nrega Job Card Delete Status Report खुलकर आपकी स्क्रीन पर आ जाएगी. निचे दिखाए फोटो की तरह.

Nrega Page on Job Card Delete Detail Report
Nrega Page on Job Card Delete Detail Report

साथियों, अब मुझे लगता है की आप समझ गए होंगे की हम Nrega Job Card Delete Status Report मतलत नरेगा जॉब कार्ड की डिलीट स्थिति की रिपोर्ट कहाँ से और कैसे देख सकते है. इसके द्धारा हम देख सकते है की कही हमारा नरेगा जॉब कार्ड डिलीट तो नहीं हो गया है. पोस्ट में इमेजेस नरेगा की ऑफिसियल वेबसाइट से लिए गए है, सिर्फ समझाने के लिए.. धन्यवाद

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)
3/related/default

Made with Love by

"NregaJankari.in पर आपको NREGA Updates, जॉब कार्ड विवरण, पेमेंट रिपोर्ट जैसी जानकारी के साथ-साथ आसान भाषा में Computer Knowledge भी मिलती है। यहाँ भरोसेमंद, सरल और उपयोगी डिजिटल जानकारी उपलब्ध है।"
To Top