Ldc Bharti 2013 - 4000 Post
Rajasthan राज्य के मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत ने पंचायतीराज विभाग में कनिष्ठ लिपिक भर्ती 2013 (कनिष्ट सहायक LDC) को पूरा करवाये जाने के लिए बताया है. इस भर्ती को अब चरणों में पूर्ण किया जाएगा, जिसमे (Ldc Bharti 2013) पहले चरण में 4000 पदों (4000 Post) पर भर्ती की जाएगी. इसके बाद शेष रहे पदों पर अगले चरण में भर्ती की कार्यवाही पूरी की जाएगी.
![]() |
Ldc Bharti 2013 |
Ldc Bharti 2013 को जल्द पूर्ण करने के लिए अधिकारीयों को मुख्यमंत्री जी ने निर्देश दिए है. माननीय मुख्यमंत्री जी श्री अशोक गहलोत गुरुवार 24 जून 2021 को वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से पंचायतीराज विभाग की योजनाओं और बजट घोषणाओं की प्रगति की समीक्षा कर रहे थे.
जैसा लग रहा था कि एलडीसी भर्ती 2013 जो की पिछले कईयों वर्षों से रुकी हुई थी, अब प्रारम्भ हो जाएगी. भले ही यह भर्ती चरणों में पूरी हो इससे 4000 हजार परिवारों को आजीविका मिलेगी.
इस भर्ती को राजस्थान सरकार ने अब प्रारंभ कर दिया है और इस भर्ती के समस्त दिशा निर्देश व किस प्रकार इस भर्ती को पूर्ण किया जाना है. समस्त समय सारणी दिनांक वाइस बनाकर राज्य सरकार ने दिनांक 07.09.2022 को कैलेंडर भी जारी कर दिया है.
एलडीसी भर्ती 2013 जिसमे 4000 पदों को भरा जाना है. इसके लिए राज्य सरकार ने कैलेंडर जारी कर 4000 पदों का आवंटन जिले वाइज भी कर दिया है. किस जिले में कितने कनिष्ठ लिपिक या कहें कनिष्ठ सहायक के पदों को भरा जाना है. उसका जिले वाइज आवंटन भी कर दिया गया.
अब यह भर्ती प्रारंभ हो चुकी है राजस्थान के प्रत्येक जिले की (बारां जिले को छोड़ कर) LDC Bharti 2013 की वेटिंग लिस्ट जारी कर दी गई है और अभ्यर्थियों को डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के लिए भी बुला लिया गया है.
Ldc Bharti 2013 Cut Off
Ldc Bharti 2013 की जिलेवार Final Cut Off List निम्नानुसार है -
एलडीसी भर्ती 2013 करंट न्यूज़ - Ldc Bharti 2013 के 4000 पदों (4000 Post) की Final Cut Off जैसे ही जिलेवार (District Wise) जारी होगी आपको मेरी वेबसाइट पर मिल जाएगी, वेबसाइट को विजिट करते रहिये.
इसी के साथ Ldc Bharti 2013 के 4000 पदों (4000 Post) की आप समस्त को बहोत-बहोत शुभकामनाओं के साथ में अपनी पोस्ट पूर्ण करता हूँ, आप मुझे कमेंट बॉक्स में कमेंट करके ये भी बताएं की आपको मेरी ये पोस्ट कैसी लगी ... धन्यवाद
5 टिप्पणियाँ
Wo application form nhi mil raha to application no. Ki jankari kese prapt hogi meri female 12 class m 85 precent h gen. Category swm se koi chance h kya plz reply
जवाब देंहटाएंएलडीसी भर्ती 2013 मैं मेरा साइट परसेंट है चयन होगा यह नहीं
हटाएंSir 12 th me 80.46% hai SC category se hu female selection ho jaayega Kya
जवाब देंहटाएंआखिर ये मेरिट लिस्ट आएगी कब तक?अब तो दीवाली भी जा चुकी है।
जवाब देंहटाएंSir mere 79 obc 8 dist se apply kiya hi kya ho jayga
जवाब देंहटाएं