Nrega Mate and Mistri Labour Payment को कैसे देखें I Semi Skilled and Skilled Worker

Jeetu Singh
1
महात्मा गांधी नरेगा योजना के तहत ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले लोगों को उनके ही गाँव में रोजगार उपलब्ध कराया जाता है. जब कोई नरेगा श्रमिक काम की मांग करता है, तो वह ग्राम पंचायत में एक आवेदन फ़ॉर्म भरता है. इसके बाद ग्राम पंचायत के अधिकारी श्रमिक को उपलब्ध कार्यों में नियुक्त करते हैं.

इसके लिए नरेगा पोर्टल से ग्राम पंचायत या पंचायत समिति स्तर पर Muster Roll (मस्टर रोल) जारी की जाती है, जिसमें श्रमिकों की उपस्थिति और किए गए कार्य का पूरा विवरण दर्ज होता है. इसी मस्टर रोल के आधार पर नरेगा श्रमिकों का भुगतान (Wage Payment) जारी किया जाता है.

Nrega Mate and Mistri Payment Kaise Dekhe
Nrega Mate and Mistri Payment Kaise Dekhe

About Nrega Semi Skilled Worker (Mate)- मेट के बारे में


श्रमिकों की मस्टरोल जारी होने के बाद नरेगा श्रमिकों से काम को सुचारु रूप से करवाने, उन्हें दैनिक कार्य (डेली टास्क) समझाने और उनकी हाजिरी लगाने का जिम्मा NREGA Mate (मेट) को दिया जाता है. पंचायत द्वारा जारी की गई मस्टरोल Mate के पास रहती है, जिसमें वह पूरे पखवाड़े तक रोज़ (प्रतिदिन) श्रमिकों की उपस्थिति दर्ज करता है और उन्हें दिए गए टास्क के अनुसार काम करवाता है.

जब टास्क पूरा हो जाता है, तो Mate श्रमिकों को उनकी कार्य-प्रगति और निर्धारित टास्क की जानकारी देता है. कार्य अवधि समाप्त होने पर मेट जॉब कार्ड में श्रमिकों के रोजगार दिवसों की प्रविष्टि करता है और यह सुनिश्चित करता है कि श्रमिकों के 100 दिन का रोजगार पूरा हो सके.

श्रमिकों की मस्टरोल के साथ-साथ एक अलग Mate और Mistry (मिस्त्री) की भी मस्टरोल होती है, जिसमें Mate की उपस्थिति भरी जाती है. इसी उपस्थिति के आधार पर Mate को उसका भुगतान किया जाता है. ध्यान रहे कि NREGA Mate एक अर्द्धकुशल (Semi-Skilled) Worker माना जाता है, इसलिए उसे निर्धारित दर के अनुसार मजदूरी प्राप्त होती है.


About Skilled Worker-कारीगर/मिस्त्री के बारे में


महात्मा गांधी नरेगा योजना के अंतर्गत ग्रामीण क्षेत्रों में जो पक्के निर्माण कार्य किए जाते हैं, उन्हें सुचारु रूप से पूरा करने के लिए कुशल श्रमिकों की आवश्यकता होती है, जिन्हें सामान्यतः कारीगर/मिस्त्री (Karigar/Mistry) कहा जाता है. जैसे नरेगा श्रमिक और Mate के लिए मस्टरोल जारी की जाती है, उसी प्रकार कारीगर/मिस्त्री के लिए भी अलग से मस्टरोल जारी होती है.

मेट और कारीगर/मिस्त्री दोनों के लिए Semi-Skilled और Skilled श्रेणी की मस्टरोल जारी की जाती है, लेकिन दोनों के भुगतान (Wages) में अंतर होता है. कारीगर/मिस्त्री को उनके कौशल और कार्य-प्रकार के आधार पर उच्च दर से भुगतान किया जाता है, जबकि Mate को अर्ध-कुशल श्रमिक के रूप में निर्धारित दर से काम के अनुसार भुगतान मिलता है.


यह भी देखें..👇👇

Mgnrega Mate and Karigar Muster Roll Paid and Due कैसे देखें ?
Nrega Mate and Karigar Registration ID कैसे देखे..?
Nrega Labour Payment I Mgnrega का पैसा आया या नहीं
नरेगा श्रमिकों के 100 दिवस पूर्ण किये जाने की जानकारी

About Nrega Mate and Karigar (Mistri) Worker Payment - भुगतान के बारे मे


महात्मा गांधी नरेगा योजना के तहत ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले लोगों को उनके ही गाँव में मस्टरोल के माध्यम से रोजगार प्रदान किया जाता है. इस मस्टरोल के संचालन एवं श्रमिकों से दैनिक कार्य करवाने की ज़िम्मेदारी मेट (Mate) निभाता है.

जबकि पक्के निर्माण कार्यों को पूरा करवाने के लिए कारीगर/मिस्त्री की आवश्यकता होती है. दोनों के लिए अलग-अलग मस्टरोल जारी की जाती है—मेट के लिए Semi-Skilled और कारीगर/मिस्त्री के लिए Skilled श्रेणी में.

अब महत्वपूर्ण प्रश्न यह है कि मेट और कारीगर/मिस्त्री के भुगतान को ऑनलाइन कैसे देखा जाए?

नरेगा Mate और Karigar/Mistri के भुगतान (Payment) को देखने के लिये आपको नरेगा की वेबसाइट www.nrega.nic.in या https://nrega.dord.gov.in/ के Home Page पर जो Reports का बॉक्स देख रहे हो. उस पर Click कर देना है. जैसा की निचे चित्र में बताया है.👇

Nrega Home Page Reports
Nrega Home Page Reports

यहाँ Reports पर क्लिक करने के बाद आपकी स्क्रीन पर एक नया पेज ओपन हो जाएगा. जैसा की आप निचे इमेज में देख रहे हो. यहाँ आपको Captcha Code को ध्यान से देख कर उसका सही जवाब Captcha में Enter कर देना है और Verify Code पर क्लिक कर देना है.👇

Captcha Code Nrega Page
Captcha Code Nrega Page

Captcha Code सही से भर कर वेरीफाई कोड करने के बाद आपकी स्क्रीन पर फिर से एक नया पेज ओपन होगा. जैसा की निचे इमेज में दिख रहा है. यहाँ आपको Financial Year में उस वर्ष को सेलेक्ट करना है. जिस वर्ष में आपने कार्य किया हो या जिस वर्ष की मस्टररोल का आप भुगतान देखना चाहते हो और अगले कॉलम State Name में आप जिस राज्य में रहते हो उस स्टेट/राज्य का चयन करे.👇

Select State Name Nrega Page
Select State Name Nrega Page

अब आपकी स्क्रीन पर एक रिपोर्टस का पेज ओपन हो जाएगा. इस रिपोर्टस के पेज को आप स्क्रॉल डाउन करते हुए निचे आए और R7. Financial Progress के बॉक्स पर आ जाएं. यहाँ इस बॉक्स के पहले पॉइंट 1. Fund Release के भी पहले पॉइंट 1. Financial Statement पर Click कर दें. जैसा इमेज में दिखाया गया है.👇

Financial Statement on Nrega Page
Financial Statement on Nrega Page

Financial Statement पर क्लिक करने के बाद आपके पास एक नया पेज ओपन होकर आएगा. जैसा आप इमेज में देख रहे हो. जिसमे आपको बाएं तरफ से अपने जिले (District) पर क्लिक करना है.👇

Select District Name on Nrega Page
Select District Name on Nrega Page

डिस्ट्रिक्ट का चयन करने के बाद आपकी स्क्रीन पर फिर से एक पेज खुलकर सामने आएगा. जैसा आप आगे फोटो में देख रहे हो. इसमें भी बाएं तरफ से आपको अपने Block/पंचायत समिति पर क्लिक कर देना है.👇

Select Block Name on Nrega Page
Select Block Name on Nrega Page

ब्लॉक पर क्लिक करने के बाद आपकी स्क्रीन पर एक और पेज खुल जाएगा. जैसा आप आगे फोटो में देख रहे हो. यहाँ बाएं तरफ Panchayat प्रदर्शित हो रही है. जिस भी पंचायत में आपने कार्य किया था. उस पंचायत के दाएं तरफ जाना है और On Semi-skilled and Skilled Wage वाले कॉलम में जो लाल रंग में संख्या प्रदर्शित हो रही है. उस पर क्लीक कर देना है.👇

Click Red Link in front of Your Gram Panchayat
Click Red Link in front of Your Gram Panchayat

अब आपकी स्क्रीन पर जो पेज खुलेगा, उसमें आपको Work Name (कार्य का नाम), Work Code (कार्य कोड) और Muster Roll Number (मस्टर रोल संख्या) दिखाई देगी. जिस कार्य में आपने काम किया है, उसकी मस्टर रोल संख्या नीले रंग में दिखाई देती है. आपको उसी नीली मस्टर रोल संख्या पर क्लिक करना है ताकि मेट और कारीगर/मिस्त्री के भुगतान विवरण को देखा जा सके.👇

Click on Muster roll number in nrega Portal
Click on Muster roll number in nrega Portal

अब इस पेज पर आप आसानी से देख सकते हैं कि इस मस्टरोल में कितने मेट (Mate) और कितने कारीगर/मिस्त्री (Karigar/Mistry) दर्ज हैं. यहाँ पर आपको मस्टर रोल संख्या, कार्य का नाम, उनके नाम और नरेगा पोर्टल की तरफ से उन्हें किया गया कुल भुगतान (Payment) — सारी जानकारी एक ही जगह पर दिखाई देती है.

इस प्रकार आप किसी भी मस्टरोल में जुड़े NREGA Mate, Karigar और Mistri का पूरा Payment Status देख सकते हैं.👇

That's nrega mate and Karigar/Mistri Payment Report
That's nrega mate and Karigar/Mistri Payment Report

NREGA Mate और Karigar (Mistri) का भुगतान ऑनलाइन देखना बिल्कुल आसान प्रक्रिया है। जैसे ही आप अपने कार्य की मस्टरोल खोलते हैं, वहाँ आपको मेट, कारीगर और मिस्त्री सभी का विवरण—नाम, कार्य विवरण और भुगतान राशि—स्पष्ट रूप से दिखाई देता है.

इससे श्रमिक अपने रिकॉर्ड को खुद सत्यापित कर सकते हैं और भुगतान से जुड़ी किसी भी गड़बड़ी को तुरंत पकड़ सकते हैं. NREGA द्वारा बनाई गई यह डिजिटल व्यवस्था पूरी प्रक्रिया को पारदर्शी, सरल और विश्वसनीय बनाती है.

यदि आप भी Nrega Mate and Karigar/Mistri Payment Status चेक करना चाहते हैं, तो ऊपर बताए गए स्टेप को एक-एक करके फॉलो करें—आपका भुगतान विवरण तुरंत आपके सामने होगा. इस पोस्ट में सभी स्क्रीन शॉट्स नरेगा की ऑफिसियल वेबसाइट से लिए गए है सिर्फ समझाने के लिए.. धन्यवाद

एक टिप्पणी भेजें

1 टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें
3/related/default

Made with Love by

"NregaJankari.in पर आपको NREGA Updates, जॉब कार्ड विवरण, पेमेंट रिपोर्ट जैसी जानकारी के साथ-साथ आसान भाषा में Computer Knowledge भी मिलती है। यहाँ भरोसेमंद, सरल और उपयोगी डिजिटल जानकारी उपलब्ध है।"
To Top