Nrega Mate and Karigar Labour Payment को कैसे देखें I Semi Skilled and Skilled Worker

Nrega Mate and Karigar श्रमिक भुगतान को कैसे देखें I Semi Skilled and Skilled Worker Payment

About Nrega Worker श्रमिकों के बारे में

महात्मा गाँधी नरेगा योजनान्तर्गत ग्रामीण क्षेत्र में ग्रामीणों को उनके गाँव मे रोजगार दिया जाता है. नरेगा श्रमिकों द्वारा कार्य की मांग ग्राम पंचायत में 1 फार्म भर कर की जाती है. उसके बाद ग्राम पंचायत के कार्मिकों द्वारा श्रमिक को नरेगा अंतर्गत चलाए जाने वाले कार्य पर कार्य दिया जाता है और नरेगा पोर्टल से Gram Panchayat ग्राम पंचायत स्तर से या Panchayat Samiti पंचायत समिति से Mustroll मस्टरोल जारी की जाती है और भुगतान किया जाता है. Semi Skilled and Skilled Nrega Mate and Karigar Labour payment

About Nrega Semi Skilled Worker-मेट के बारे में

मस्टरोल जारी होने के बाद नरेगा श्रमिकों से कार्य सुचारु रूप से सम्पादित करवाने और उनके दैनिक कार्य का ब्यौरा श्रमिकों को बताने और मस्टरोल में श्रमिकों की हाजरी लगाने के लिए वो मस्टरोल Mate/मेट को दी जाती है. मेट नरेगा श्रमिकों से पुरे पखवाड़े में दैनिक टास्क अनुसार कार्य करवाता है और दी गई टास्क का कार्य पूर्ण हो जाने के उपरान्त मेट श्रमिकों को उनके टास्क अनुसार जानकारी देता है और अंत में रोजगार दिवसों की संख्या की प्रविष्टि जॉब कार्ड में करता है एवं श्रमिकों के 100 दिवस पूर्ण कराता है श्रमिकों की मस्टरोल के साथ एक मस्टरोल मेट Nrega Mate and Karigar की भी होती है. जिसमे मेट की हाजरी भी भरी जाती है और उसके आधार पर उन्हें भुगतान payment किया जाता है. मेट एक अर्द्धकुशल श्रमिक Semi Skilled Worker होता है..

About Skilled Worker-कारीगर के बारे में

महात्मा गाँधी नरेगा योजनान्तर्गत ग्रामीण क्षेत्र में जो पक्के निर्माण कार्य होते है. उनको सम्पादित करने के लिए कुशल श्रमिकों की आवश्यकता होती है जैसे कि कारीगर Karigar. Nrega श्रमिकों और Mate की तरह कारीगर की भी मस्टरोल जारी होती है. मेट और कारीगर Semi Skilled and Skilled की एक दोनों की तरह की मस्टरोल जारी होती है, सिर्फ भुगतान राशि का अंतर होता है. Mate and Karigar Payment

यह भी देखें...👇👇

नरेगा मेट के दिन कैसे देखे..?
Nrega Job Card केसे देखें ..?
Mgnrega Mate and Karigar Muster Roll Paid and Due कैसे देखें ?
Nrega Mate and Karigar Registration ID कैसे देखे..?
Nrega Active Labour Account Number कैसे देखें..? Mgnrega
Nrega Labour Payment I Mgnrega का पैसा आया या नहीं
नरेगा श्रमिकों के 100 दिवस पूर्ण किये जाने की जानकारी
Mgnrega Geo tagging की रिपोर्ट कैसे देखें

About Nrega Met and Karigar Worker Payment - भुगतान के बारे मे

महात्मा गाँधी नरेगा योजनान्तर्गत ग्रामीण क्षेत्र में ग्रामीणों को उनके गांव में मस्टरोल माध्यम से रोजगार दिया जाता है. जिसके संचालन के लिए मेट होता है और पक्के कार्यों के लिये कारीगर होता है. यहाँ मेट और कारीगर के भुगतान हो हम कैसे देख सकते हैं.


सबसे पहले आपको अपने कंप्यूटर, लैपटॉप या मोबाइल के ब्राउज़र को ओपन करे उसमे गूगल को ओपन करे और टाइप करे नरेगा/NREGA लिखकर सर्च करना होगा. सर्च पेज खुल कर आपके सामने आ जाएगा कुछ इस इस तरह का निचे दी गई इमेज के जैसा…..

Google Search nrega for Mate and Karigar
Google Search nrega for Mate and Karigar

सर्च करने पर जो आपको पहली नरेगा की वेबसाइट दिखेगी, उस पर आपको क्लिक करना है. वेबसाइट खुलकर आपके सामने आ जाएगी परन्तु ये नरेगा वेबसाइट का New Version होगा कुछ इस इस तरह का निचे दी गई इमेज के जैसा..... इसके बाद आपको वेबसाइट के ठीक ऊपर दाहिने तरफ नरेगा साइट का Old Version दिखेगा. जिस पर आपको क्लिक करना है..

Going to the old version on nrega portal
Going to the old version on nrega portal

दोस्तों, यहाँ आपको State पर Click करना है. जैसा की निचे दिखाए फोटो में दिखाया गया है

Select State on Nrega Portal - (2)
Select State on Nrega Portal - (2)

दोस्तों, State पर Click करने के बाद आपकी स्क्रीन पर एक नया पेज ओपन होगा। जिसमे आपको अपने स्टेट पर क्लिक करना है। जैसा की आपको नीचे दिखाया गया है। ..

Chose Your State and Click on nrega Portal
Chose Your State and Click on nrega Portal

ऊपर दिखाए गए अनुसार आपको आपका राज्य स्टेट का चयन करना है और उस पर क्लिक कर देना है. उसके बाद आपके सामने कुछ ऐसा पेज खुल कर सामने आएगा .... ऊपर दिखाए गए अनुसार आपको आपका राज्य/State का चयन करना है और उस पर क्लिक कर देना है. उसके बाद आपके सामने कुछ ऐसा पेज खुल कर सामने आएगा। .. यहाँ आपको अपने जिला ( District ) का चयन करना है और उस पर क्लिक कर देना है..

Chose Your District on nrega Portal
Chose Your District on nrega Portal

उसके बाद आपको वित्तीय वर्ष का चयन करना है जिस वर्ष की जानकारी आप चाहते हो फिर आप बाईं तरफ अपने Block/पंचायत समिति पर क्लिक कर दें. कुछ ऐसे नीचे दिखाये गए जैसा....

Your Block on nrega Portal Mate and karigar Payment FY
Your Block on nrega Portal Mate and karigar Payment FY

यह भी देखें,- 👇👇


आपके सामने निचे दिख रहे जैसा पेज खुल कर आ जाएगा। यहाँ आपको पेज के निचे जाना है दाईं तरफ और Financial Statement पर क्लिक करना है..

Financial Statement for Mate and Karigar Payment on Nrega Portal
Financial Statement for Mate and Karigar Payment on Nrega Portal

आपके सामने दिख रहे जैसा पेज खुल कर आ जाएगा। यहाँ आपको अपनी ग्राम पंचायत के सामने अर्द्ध कुशल और कुशल Semi Skilled and Skilled पर जाकर जो लाल रंग में लिंक है उस पर क्लिक करना है. आपके सामने नीचे दिखाए जैसा पेज खुल कर सामने आऐगा ....

Click Red Links in front your GP on Nrega Portal
Click Red Links in front your GP on Nrega Portal

अब यहाँ आपके सामने जो पेज खुलेगा उसमे आपको कार्य का नाम Work Name , कार्य कोड Work Code और मस्टरोल संख्या Muster roll Number दिखेगी। आपने जीस कार्य पर कार्य किया है, उसकी मस्टरोल पर क्लिक करना है, जोकि नीले रंग में होती है....

Click on Muster roll number in nrega Portal
Click on Muster roll number in nrega Portal

अब यहाँ आप देख सकते हैं कि इस मस्टरोल में कितने मेट हैं या कितने कारीगर है. Nrega Mate and Karigar Labour आप उनके नाम देख सकते है एवं उनको जो भुगतान Payment किया गया है नरेगा की तरफ से वो सब जानकारी आप इस पेज पर देख सकते हैं.... धन्यवाद

That's nrega mate and karigar Payment Report
That's nrega mate and Karigar Payment Report

ऐसे देखें, नरेगा, Mate and Karigar Payment विडियों से भी सिखें ..👇👇👇👇

एक टिप्पणी भेजें

1 टिप्पणियाँ