Mgnrega Mate and Karigar Muster roll Payment Paid or Due I Nrega Skilled and Semi-skilled

Mgnrega Mate and Karigar Muster roll Payment Paid or Due

दोस्तों जैसा की आपको पता होगा की महात्मा गाँधी नरेगा अंतर्गत MGNREGA में चलाये जाने वाले कार्यों पर कार्य करने के लिए श्रमिक, मेट और कारीगर इनमे से कोई भी हो सबकी मस्टर रोल (Nrega Mate Muster Roll) जारी की जाती है. मस्टर रोल के माध्यम से लेबर, मेट व कारीगर को काम दिया जाता है और मस्टर रोल को नरेगा सॉफ्ट पर MIS करने के बाद पेमेंट भुगतान किया जाता है ..

आज हम आपको वो तरीका बताने वाले है जिसे follow करके आप आसानी से पता लगा सकते है की Mgnrega Mate and Karigar Muster Roll Payment Paid हो गई है या अभी Due है. मस्टर रोल का भुगतान हो गया है या अभी बकाया है. इसके लिए आप पोस्ट को पूरा अंत तक जरूर पढ़िये..

Mgnrega-Mate-and-Karigar-Muster-Roll-Payment-Paid-or-Due-Kaise-Dekhe
Mgnrega Mate and Karigar Muster Roll Payment Paid or Due Kaise Dekhe


Nrega Semi-skilled and Skilled Muster roll का पेमेंट (Payment) हो गया है या नहीं कैसे देखें ..?


दोस्तों यहाँ हम देखेंगे की मनरेगा अंतर्गत जिस मस्टर रोल पर हमने कार्य किया है उसका भुगतान हो गया है या अभी भुगतान नहीं हो पाया है. इसको देखने के लिये सबसे पहले मनरेगा की वेबसाइट www.nrega.nic.in का Home Page ओपेन करेंगे और उसके बाद States पर क्लिक करेंगे. जैसा की निचे फोटो में दिखाया गया है ..

Nrega-Website-Home-page-Click-on-States-for-Mate-Karigar-Muster-roll-Payment
Nrega Website Home page Click on States for Mate and Karigar Muster roll Payment

दोस्तों, आप जैसे ही स्टेट पर क्लिक करोगे. आपके सामने एक नया पेज खुलकर आ जाएगा जिसमे आपको अपने राज्य स्टेट पर क्लिक कर देना है.

Nrega-Page-Select-Your-State-for-Mate-and-Karigar-Muster-roll-Payment
Nrega Page Select Your State for Mate and Karigar Muster roll Payment

यहाँ अपने राज्य State पर क्लिक करते ही फिर से आपकी स्क्रीन पर नया पेज ओपन होगा. इस पेज में बाएं तरफ Left Side पर आपको ज़िले Districts की एक लिस्ट दिखेगी उसमे से आपको अपने ज़िले पर क्लिक कर देना है. अपने जिले पर क्लिक करते ही एक नया पेज खुल जाएगा. यहाँ आप जिस वित्तीय वर्ष का पेमेंट देखना चाहते हो उसको सेलेक्ट कर लेना है और अपनी पंचायत समिति Block पर क्लिक कर देना है...

Nrega-Page-Click-on-Your-Block-for-Met-and-Karigar-Muster-roll-Payment
Nrega Page Click on Your Block for Met and Karigar Muster roll Payment
दोस्तों जैसे आप अपने ब्लॉक पर क्लिक करोगे तो आप देखोगे की एक न्यू पेज ओपन हो गया है. जिसके बाएं तरफ Panchayats की एक लिस्ट ओपन होगी. जिसमे से आपको अपनी ग्राम पंचायत पर क्लिक कर देना है. जैसा की आगे फोटो में दिखाया गया है ..

Nrega-Page-Select-Your-Gram-Panchayat-for-Mate-and-Karigar-Muster-roll-Payment



दोस्तों अपनी पंचायत पर क्लिक करने पर आपकी स्क्रीन पर Gram Panchayat Reports का एक नया पेज आ जाएगा. जिसमे आपको R6. Registers पर क्लिक कर देना है और उसके पॉइंट 5. Work Register पर क्लिक कर देना है. निचे फोटो में दिखाए जैसे ..

Nrega-Page-Click-on-Work-Register-for-Mate-and-Karigar-Muster-Roll-Payment
Nrega Page Click on Work Register for Mate and Karigar Muster Roll Payment

आप देखोगे की आपकी स्क्रीन पर REGISTER IV-Work Register का एक पेज ओपन हो जाएगा. यहाँ आपको अपने State का नाम District का नाम Block का नाम और Panchayat का नाम नजर आएगा. उसके निचे From Date .... To Date के दो बॉक्स भी नजर आएँगे जिसमे आप अपने पखवाड़े की दिनांक का चयन करके भी Submit बटन पर क्लिक कर सकते है या ये सब किये बिना स्क्रॉल डाउन करके अपने वर्क जिस पर आपने  कार्य किया है उस पर क्लिक कर दे ..

Nrega-page-REGISTER-IV-Work Register-Click-on-Your-Work-for-Mate-and-Karigar-Muster-Roll-Payment
Nrega page REGISTER IV-Work Register Click on Your Work for Mate and Karigar Muster Roll Payment

अब यहाँ आपकी स्क्रीन पर Nrega का Work Register Detail पेज खुल जाएगा. जिसमे आपको 3 तरह की रिपोर्ट मिलेगी ..


  1. Wage Payment Detail
  2. Material Payment Detail
  3. Skilled/Semiskilled Payment Detail

इन तीनो रिपोर्टस में से आपको 3 नंबर की रिपोर्ट देखनी है. यहाँ आपको Muster Roll सख्या मिलेगी जिस में आपने कार्य किया है, Wage List मिलेगी जिसको आपके द्वारा कार्य की गई मस्टर रोल के भुगतान के लिए जारी किया गया है, मस्टर रोल में कितने मानव दिवस है वो मिलेंगे और जैसा की निचे फोटो में दिखाया गया है 1 नंबर लगाके Amount Paid यहाँ अगर राशि होगी तो आपकी मस्टर रोल का भुगतान हो गया है और 2 नंबर पर Amount Due में अगर राशि है तो आपकी मस्टर रोल का भुगतान नहीं हो पाया है..

Nrega-Page-Work-Register-Detail-for-Mate-and-Karigar-Muster-Roll-Payment
Nrega Page Work Register Detail for Mate and Karigar Muster Roll Payment

दोस्तों अब मुझे लगता है कि आप अच्छी तरह से समझ गए होंगे की Mgnrega Mate and Karigar Muster Roll Payment Paid है या Due कहाँ से देख सकते है.. पोस्ट अच्छी लगी हो तो साथियों के साथ शेयर जरूर करें और Website को Follow करके Notification Allow करले ताकि मेरी आने वाली पोस्टो की नोटिफिकेशन आपको मील सके. साथियों पोस्ट अंत तक पढ़ने के लिए .... धन्यवाद

एक टिप्पणी भेजें

1 टिप्पणियाँ