समय रेखा चार्ट क्या है - What is Timeline Chart in Excel in Hindi
दोस्तों, आज हम जानेंगे एक्सेल में समय रेखा चार्ट कैसे बनाते है (Create Timeline Chart in Excel in Hindi). टाइम लाइन चार्ट को कुछ खास घंटनाओं को याद रखने के लिए बनाया जाता है. जैसे मान लिजिये आपने आपके जीवन में किस वर्ष में क्या किया या आपकी कम्पनी की बीते किस वर्ष में क्या प्रोग्रेस थी.
एसी ही कुछ बातों को ध्यान में रखने के लिए ये चार्ट बनाया जाता है. MS Excel TimeLine Chart को बनाना सिखने के लिए पोस्ट को पूरा अंत तक जरुर पढ़े.
![]() |
Timeline Chart |
- Excel के बारे में जाने
- Excel Chart क्या है?
- Excel में Pie Chart बनाना सीखें
- Online Google Excel Sheet कैसे बनाएँ
- MS Word Docs पर Online चलाएं फ्री
- Excel File को PDF कैसे बनाएँ
MS Excel Timeline Chart कैसे बनाते है
दोस्तों, Excel Timeline Chart बनाने के लिए सबसे पहले हमें एक्सेल को ओपन करना होगा और उसके बाद Step by Step जैसा की निचे बताया है वेसा करते जाना है.
Excel में या नोट पेड़ में आपके पास डाटा या सुचना होनी चाहिए. जिसका आपको TimeLine Chart बनाना है. यहाँ मेरे पास Excel में कुछ डाटा है. जो आगे आप फोटो में देख रहे हो..
![]() |
Timeline Chart Data |
MS Excel में सबसे पहले Insert पर Click करना है और उसके बाद SmartArt पर Click कर देना है. जैसा निचे फोटो में बताया है..
![]() |
Click Insert and SmartArt for TimeLine Chart |
यहाँ पर SmartArt पर क्लिक करने के बाद आपकी स्क्रीन पर एक Box ओपन होगा. इसमें बाएं तरफ (Left Side) एक लिस्ट होगी. जिसमे से आपको Process का चयन कर उस पर Click कर देना है. जैसा आगे फोटो में दिखाया है..
![]() |
Click on Process for TimeLine Chart |
जैसे आप Process पर क्लिक करोगे, आपके सामने सेलेक्टेड चार्ट्स का बॉक्स ओपन हो जाएगा. इसमें से आप अपनी जरुरत या कहे आपके डाटा अनुसार जिस तरह के चार्ट की मांग हो, आप उसको इसमें से Select या उस पर क्लिक कर दे. आपका Blank चार्ट ओपन हो जाएगा. जैसा आगे फोटो में दिख रहा है..
![]() |
TimeLine Blank Chart |
अब आप ब्लेंक चार्ट में जो बाएं तरफ . [Text] जो 4 बार दिख रहा है. उन चारों को सेलेक्ट करके Delet कर दे, और वहां अपना डाटा कॉपी करके Paste कर दे. डाटा कॉपी निचे दिखाए फोटो अनुसार ही करे और Paste भी..
![]() |
Data Copy and Paste on TimeLine Chart |
Data या Information को Copy and Paste करने के बाद आप Blank Area में Click कर दे. आप देखोगे की आपको Timeline Chart in Excel अब Create हो चूका है. जैसा आगे फोटो में दिख रहा है..
![]() |
TimeLine Chart in Excel |
यहाँ Timeline Chart की मेने फॉर्मेटिंग की हुई है. आप भी इसकी आसानी से फॉर्मेटिंग कर सकते हो. इसके लिए आपको अपने टाइम लाइन चार्ट पर क्लिक करके Excel के मेनू में से Format पर Click करना है. जहाँ आपको फॉर्मेटिंग के अनेको ऑप्शन मिलेंगे.
साथियों अब मुझे लगता है की आप अच्छे से समझ गए होंगे की हम Create Timeline Chart in Excel in Hindi 2021 कैसे कर सकते है. मेरी इस पोस्ट को पढ़ कर आप बहोत ही आसानी से टाइम लाइन चार्ट को बना सकते हो. पोस्ट कैसी लगी कमेंट करके जरूर बताना...धन्यवाद
0 टिप्पणियाँ