MS Word Online in Hindi क्या है
MS Word On Line Kya Hai in Hindi - MS Word पूरी दूनिया में सबसे ज्यादा इस्तेमाल किया जाने वाला एक Commercial Processor Software है. इसका उपयोग हम Online भी कर सकते है. इसका निर्माण या कहें, इसको Design, Microsoft द्धारा किया गया है. यह Microsoft Office Suite का एक अंग (Component) है.
एमएस वर्ड को 1983 में Launch किया गया था. इसके बाद इसकी लोकप्रियता इतनी ज्यादा बढ़ गई, जिसके कारण आवश्यकताओं को देखते हुए. इसको अनेको बार Revise किया गया है.
Microsoft Word के द्धारा पत्र, लेटर और भी अनेको तरह के Document तैयार किये जाते है. इसके आने के बाद से टाइपिंग द्धारा पत्र या अन्य डॉक्युमेंट्स को बनाना बहोत ही आसान हो गया है, क्योकि टाइपिंग में कोई गलती हो जाती है तो तुरन्त उसको सही किया जा सकता है.
पहले जब टाइपिंग मशीन पर डॉक्यूमेंट टाइप का कार्य किया जाता था. तो अगर उस डॉक्यूमेंट को टाइप करने में कोई गलती हो जाती थी, तो पूरा पेज ही दुबारा टाइप करना पड़ता था. अब यह समस्या नहीं है. इसका समाधान MS Word ने कर दिया है.
साथियों यहाँ में आपको बता दू कि हम Microsoft Word , जिसको हम उसके छोटे नाम MS Word के नाम से भी जानते है. एमएस वर्ड को हम Offline इस्तेमाल करते है, परन्तु क्या आप जानते हो की इसका उपयोग Online भी क्या जाता है.
दोस्तों, मेरी इस पोस्ट में आपको मैं आगे MS Word Docs को Online कैसे इस्तेमाल (Use) कर सकते है. वह भी हिंदी में (in Hindi) बताऊंगा. अच्छे से समझने के लिए पोस्ट को आखिर तर जरूर पढ़े.
![]() |
Google Docs MS Word Online in Hindi |
यह भी देखें..
एमएस वर्ड ऑनलाइन डॉक्स क्या है - What is MS Word Online Docs in Hindi
Google में MS Word की तरह दिखने वाला और उसी के तरह के फीचर्स से भरपूर Google Docs है. यह गूगल की तरफ से बिलकुल फ्री है. इसमें आप एमएस वर्ड की तरह काम कर सकते हो.
Google Docs में आप अपना टाइपिंग का कार्य करके, इसको Online ही Save रख सकते हो और कही भी किसी भी ऑनलाइन डिवाइस पर, हम इसमें Changes और Typing कर सकते है.
यहाँ हमें हमारे डाटा के Lost होने या गुमने की कोई समस्या नहीं होती है. इस ऑनलाइन डॉक्यूमेंट को हम किसी अन्य User के साथ शेयर भी कर सकते है. इसका प्रिंट ले सकते है. इसका उपयोग बहोत ही आसानी से किया जा सकता है.
ऑनलाइन एमएस वर्ड गूगल डॉक्स का इस्तेमाल कैसे करें - How to Use MS Word Google Docs Online
यहाँ में आपको बता देता हूँ की Online MS Word Google Docs को Use करने के लिए सबसे पहले आपको अपनी Gmail ID से Login कर लेना है. जैसे ही आप Google ओपन करोगे. वहां आपको दाएं तरफ Sign In लिखा होगा. आपको उस पर क्लिक करके लॉगिन कर देना है.
![]() |
Google Gmail ID Sign In |
Gmail से लॉगिन करना इसलिए आवश्यक है. ताकि जब भी आप ऑनलाइन MS Word Docs का इस्तेमाल करना चाहेंगे. तो आप कहीं भी हो ऑनलाइन अपनी जीमेल ID से लॉगिन करके, इसमें अपना काम कर सकते हो. आपको आपका डाटा और काम वैसा का वैसा ही मिलेगा.
MS Word Docs का Online इस्तेमाल करने के लिए, सबसे पहले आपको Google को Open करना होगा. उसके बाद दाएं तरफ 9 डॉट्स का एक छोटा सा बॉक्स दिखेगा. जिस पर आपको क्लिक कर देना है. जिसके बाद एक लिस्ट ओपन होगी. जिसे थोड़ा निचे स्क्रॉल डाउन कीजिये और Docs पर क्लिक कर दीजिये.
![]() |
MS Word Online Select Google Docs |
Google Docs पर क्लिक करने के बाद आपकी स्क्रीन पर एक नया पेज ओपन हो जाएगा. यहाँ आपको कुछ पहले से तैयार टेम्पलेट्स मिलेंगे, जिन पर क्लिक करके आप उनका इस्तेमाल कर सकते हो. अगर नया डॉक्यूमेंट बनाना चाहते हो तो Blank पर क्लिक कर दे.
![]() |
Google Docs ms Word Click Blank |
हम जैसे ही Blank पर क्लिक करते है. हमारी स्क्रीन पर Google Online Docs ओपन हो जाता है, जोकि बिलकुल MS Word की तरह दिखाई देता है. इसके समस्त फीचर, बनावट और मेनू Microsoft Word की तरह ही होते है.
![]() |
Google Docs Online Same as MS Word |
गूगल डॉक्स जो की MS Word की तरह होता है. आप इसमें अपनी वर्ड की फाइलों को Online बना सकते हो. वह भी Live अपनी आँखों के सामने. यहाँ पर डाटा Cloud Storage में सेव होता है Free में, जिसको आप कहीं भी इंटरनेट से संचालित डिवाइस में Access कर सकते हो.
आज क्या सीखा:- साथियों इस पोस्ट में हमने सीखा की MS Word को Online भी चलाया जा सकता है. Google Docs ने Microsoft Office के Word की तरह का एक डॉक्यूमेंट उपलब्ध कराया है. जिसमे Live Online कार्य किया जा सकता है. इसका इस्तेमाल हम वेब (Use in Web) के द्धारा करते है.
0 टिप्पणियाँ