Nrega Active Labour Account Number कैसे देखें I Mgnrega

Nrega Active Labour Account Number I Mgnrega

Nrega Active Labour Account Number Kaise Dekhe - दोस्‍तो, मनरेगा ( MGNREGA ) अन्‍तर्गत मस्‍टररोल के माध्‍यम से श्रमिकों से कार्य करवाया जाता है. उन श्रमिकों को नरेगा श्रमिक ( Nrega Labour ) कहा जाता है. ग्राम पंचायत के प्रत्‍येक ग्राम के वासियों द्वारा ग्राम पंचायत मेें जॉब कार्ड के लिऐ आवेदन किया जाता है और ( Job Card ) बनवाया जाता है

परन्‍तु ग्राम पंचायत में रजिस्‍टर्ड समस्‍त जॉब कार्ड प्रत्‍येक वित्तिय वर्ष में कार्य नहींं करते हैं. जिस वित्तिय वर्ष में जो श्रमिक अपने जॉब कार्ड पर कार्य करते है. उस वित्तिय वर्ष केे वह श्रमिक ( Active Labour ) होते है और उनको ऑनलाईन नरेगा सोफटवेयर के माध्‍यम से नरेगा श्रमिक को उनकी खाता संख्या ( Nrega Active Labour Account Number ) मे भुगतान ( Payment ) किया जाता है.

Nrega Active Labour Account Number कैसे देखें ..?

दोस्‍तों जैसा कि आपको पता होगा की अभी वर्तमान में जो नरेगा सोफटवेयर से मस्‍टररोल जारी की जाती है. उसमें श्रमिकों के खाता संख्‍या पूर्ण प्रदर्शित नही होती है. खाता संख्‍या के आगे स्‍टार आते हैं एवं खाता संख्‍या के अन्तिम कुछ नम्‍बर प्रदर्शित होते हैं..

यह भी देखें,

Nrega Job Card केसे देखें ..?
Nrega Labour Payment I Mgnrega का पैसा आया या नही
Nrega Mate and Karigar Payment को कैसे देखें.?
Nrega Mate and Karigar Registration ID कैसे देखे..?
Nrega mms app मनरेगा में आ गया काम हुआ आसान ..
Mgnrega Geo tagging की रिपोर्ट कैसे देखें
नरेगा श्रमिकों के 100 दिवस पूर्ण किये जाने की जानकारी

दोस्‍तों, Nrega Active Labour Account Number देखने के लिए हमे सबसेे पहलेे नरेगा की वेबसाइट www.nrega.nic.in को ऑपन करना होगा. वेबसाईट खुलजाने के बाद आपको उपर दाऐं तरफ ओल्‍‍ड वर्जन को पर Click करना है. जिसके बाद आपके सामनेे एक पैज ऑपन होगा वहांं आपको Social Audit पर Click करना है. निचे दिखाऐ जैसे..

Nrega Website Click on Social Audit
Nrega Website Click on Social Audit

दोस्‍तों, यहॉं आपने Social Audit पर Click कर दिया है. जिसके बाद आपके सामने एक नया पैज खुलकर सामने आएगा. Social Audit Data Entry & Reports जिसमें आपको Download Format for Social Audit पर Click करना है. जैसा की निचे फोटो में दिखाया गया है .. 

Nrega Social Audit Data Entry & Reports
Nrega Social Audit Data Entry & Reports

यहॉं आपके सामने एक नया पैज ऑपन होगा. जिसमें आपको अपने राज्‍य (State) का चयन करना है और उस पर क्लिक कर देना है. पैज निचे दिखाऐ जैसा ऑपन होगा..

Nrega Mgnrega Social Audit Beta Versionfor active labour account
Nrega Mgnrega Social Audit Beta Version

यह भी देखें,- 👇👇


दोस्‍तों, अब यहॉं आपके सामने एक नया पैज ऑपन होगा. यहॉं आपको जिन कॉलम्‍स में लाल स्‍टार ( * ) लगे हुऐ हैं. उन्‍हे आपके द्वारा भरा जाना या चयन किया जाना है. निचे दिखाऐ फोटो अनुसार पैज ऑपन होगा..

Nrega Social Audit Report Page
Nrega Social Audit Report Page

दोस्‍तो, आपके सामने जो पैज ऑपन हुआ है उसमें आपको वित्तिय वर्ष ( Financial Year ) जिले का नाम ( District Name ) पंंचायत समिति का नाम ( Block Name ) अपनी ग्राम पंचायत का नाम ( Panchayat Name ) और अन्‍त में ( Social Audit Period ) मेें आपको (Without SA Calendar) का चयन करना हैै और वित्तिय वर्ष से तक का चयन करनेे के बाद Get Reports पर Click कर देेेेना है. निचे दिखाऐ फॉटो अनुसार ..

Nrega Social Audit Report Fill Complete Page
Nrega Social Audit Report Fill Complete Page

दोस्‍तों, अब यहॉं आपके सामने एक नया पैज ऑपन होगा जिसमें आपको Format 3 : Payment To Workers पर Click करना है. निचे दिखाऐ अनुसार ..

Nrega Social Audit Report Select on Payment to Workers for active labour account
Nrega Social Audit Report Select on Payment to Workers

दोस्‍तों, यहॉं आपके सामने Nrega Active Labour Account Number प्रदर्शित होंगे जॉब कार्ड वाईज मस्‍टररोल संख्‍‍‍‍या पखवाडा आदि जानकारी प्रदर्शित होगी. निचे फॉटो में दिखाऐ जैसा .... धन्‍यवाद

Nrega Active Labour Account Records as per MIS
Nrega Active Labour Account Records as per MIS

कैसे देखें, Mgnrega Active Labour के Account No. सिखें विडियों के माध्‍यम से …👇👇👇👇


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ