Nrega Daily Labour Report I Mgnrega
दोस्तों, महात्मा गॉंधी नरेगा (MGNREGA) योजनान्तर्गत कार्य करवाने के लिए ग्राम पंचायत के गांव केे श्रमिकों (Labour) को कार्य दिया जाता है. जिस गॉंव में नरेगा योजनान्तर्गत कार्य चलवाया जाना है. उसी गांव की जनता को कार्य उपलब्ध करवाया जाता है ताकि गांव से पलायन को रोका जा सके साथ ही महिला सशक्तिकरण हो. जिसके लिए मनरेगा वेबसाइट के माध्यम से ऑनलाईन मस्टररोल जारी करवाकर नरेगा लेबर को रोजगार दिया जाता है. अब सवाल ये है की पंचायत में Daily Nrega Labour कितनी चलती है? इसको पोस्ट में आगे जानेंगे..
Mgnrega Daily Labour Report क्या है ..?
दोस्तों, नरेगा ऑनलाइन वेबसाइट से संचालित होने की वजह से नरेगा की प्रत्येक कार्यवाही (कार्य, कार्य आवंटन, श्रमिक संख्या (Number of Workers), भुगतान, व्यय राशि आदि) का एक प्रतिवेदन जारी (Report Generate) हो जाता है. जिसको किसी भी स्तर के कर्मचारी / अधिकारी एवं आमजन भी देख सकते हैं. इस Nrega Daily Labour Report से ग्राम पंचायत में श्रमिक नियोजन (Labour Planning) की मॉनिटरिंग कर सकते हैं.
नरेगा श्रमिकों के 100 दिवस पूर्ण किये जाने की जानकारी
Nrega Mate and Karigar Labour Payment को कैसे देखें..?
Nrega Labour Payment I Mgnrega का पैसा आया या नही
Nrega Mate and Karigar Registration ID कैसे देखे..?
Mgnrega Geo tagging की रिपोर्ट कैसे देखें
मनरेगा में Nrega Daily Labour Report कैसे देेेेेखें..
दोस्तों, यह रिपोर्ट देखने के लिए आपको सबसे पहले आप जो भी ब्राउजर इस्तेमाल करते हों उसमें नरेगा की ऑफिशियल वेबसाईट www.nrega.nic.in या https://nrega.dord.gov.in को टाईप कर एन्टर प्रेस करें और वेबसाईट ऑपन कर लें. इसके बाद आपको नरेगा के होम पेज पर बाएं तरफ Reports पर क्लिक करना है. जिसके बाद आपके सामने स्क्रिन पर एक नया पेज खुलकर सामने आएगा. यहां आपको पूछे गये Captcha Code का सही से जवाब टाईप करके Verify Code पर क्लिक कर देना है.
अब, यहांं Captcha Code Verify करने के बाद आपके सामने स्क्रिन पर एक नया पैज खुल जाएगा. जिसमें आपको Financial Year एवं अपने State केे नाम का चयन करना है.
Financial Year एवं अपने State केे नाम का चयन करने के बाद आपके सामने एक नया पैज खुलकर आएगा. जिसमें आपको R6. Work Progress के सब पॉईन्ट 9. MGNREGS daily status as per e-muster issued पर क्लिक करना है. निचे दिखाए जैसा..
![]() |
| Nrega Reports on Click Daily Labour Report |
यह भी देखें,- 👇👇
- नरेगा जॉब कार्ड से सम्बन्धित जानकारी के लिए यहाँ क्लिक करें
- नरेगा श्रमिकों से सम्बंधित जानकारी के लिए यहाँ क्लिक करे
- नरेगा मेठ और कारीगर सम्बन्धित जानकारी के लिए यहाँ क्लिक करें
- नरेगा मटेरियल (Material) से सम्बन्धित जानकारी के लिए यहाँ क्लिक करे
दोस्तों, MGNREGS daily status as per e-muster issued पर क्लिक करने के बाद अब आपके सामनेे एक नया पैज ऑपन हो जाएगा. जिसमें आपको बाएं तरफ से अपने जिलेे (District) का चयन करना है. जैसा की निचे दिखाया गया है ..
यहॉं अपने जिलेे (District) का चयन करने के बाद आपके सामने एक नया पैज ऑपन होगा. जिसमें आपको अपनी पंचायत समिति (Block) का बाएं तरफ से चयन करना है और उस पर क्लिक करना है. जैसा की निचे दिखाया गया है..
अब आपने अपनी पंचायत समिति (Block) का चयन कर लिया हैै. इसके बाद आपकेे सामने एक नया पैज ऑपन होगा. यहाँ आपकी पंचायत समिति (Block) की समस्त ग्राम पंचायतों का पेज ऑपन होकर सामने आएगा. जैसा आगे फोटो में दिख रहा है..
इसमें आप अपनी ग्राम पंचायत के सामने कॉलम नं 5 Maximum number of Unskilled Labour Expected to be engaged as per e-Muster Roll के कॉलम के निचे जो नील रंग में संख्या दिख रही है. उस पर क्लिक कर दो वह ही Nrega Daily Labour Report है. तारीख अनुसार फोटो में जैसा है..
इसी के आगे वाले कॉलम नं 6 No. Of Ongoing Works on which MR Issued में कार्यों की लिस्ट खुल जाएगी. जिन पर Nrega Labour कार्य कर रही है. फोटो देखे ऐसा ओपन होगा..
साथियों मुझे लगता है कि आप समझ गए होंगे की आपको Nrega Daily Labour Report I Mgnrega के तहत Gram Panchayat में कितने Worker कार्यरत हैं की रिपोर्ट आप कहाँ से और कैसे देखोगे. सभी इमेज के स्क्रीन शॉट्स नरेगा की ऑफिसियल वेबसाइट से लिए गए है सिर्फ आपको समझने के लिए.. धन्यवाद







0 टिप्पणियाँ