Nrega Mate and Karigar Attendance Fill Muster Roll 2020 कैसे देखें .. ??
दोस्तों, आज हम बात करेंगे Nrega Mate and Karigar ki Attendance Fill Muster Roll 2020 -2021 को कैसे देख सकते है. MGNREGA में मेट और कारीगर की हाजरी शुदा मस्टर रोल को देखना, सिखने के लिए साथियों आपको पोस्ट को अंत तक पढ़ना पड़ेगा तभी आप अच्छे से समझ सकेंगे ..
![]() |
Nrega Mate and Karigar ki Attendance Fill Muster Roll Kaise Dekhe |
Nrega में Mate और Karigar कौन होते है .. ??
दोस्तों महात्मा गाँधी नरेगा में श्रमिक नियोजन किया जाता है मतलब ग्रामीण श्रमिकों को 100 दिवस का रोजगार उपलब्ध करवाया जाता है. जिसके लिए नरेगा की वेबसाइट से पखवाड़ा अनुसार मस्टर रोल जारी की जाती है और ग्राम पंचायत द्धारा पंचायत के गांव में नरेगा के कार्य पर श्रमिकों से कार्य करवाया जाता है.
Mate - नरेगा श्रमिकों से कार्य करवाने के लिए मेट को लगाया जाता है. मेट की भी नरेगा वेबसाइट से श्रमिकों के पखवाड़ा अनुसार ही ब्लैंक मस्टर रोल जारी की जाती है और पंचायत द्धारा श्रमिकों के साथ Nrega Mate की मस्टर रोल में मेट का नाम और वांछित अन्य जानकारियां भरकर फिल्ड में जारी कर दी जाती है.
मेट नरेगा श्रमिकों से नियमानुसार कार्य करवाता है और दैनिक हाजरी मस्टर रोल में अंकित करता है. नरेगा मस्टर रोल का पखवाड़ा समाप्ति के बाद मस्टर रोल को पंचायत में जमा करवाता है.
Karigar - नरेगा अन्तर्गत जो भी पक्के कार्य करवाये जाते है. उन कार्यों को करने के लिए कारीगर को लगाया जाता है जिसके लिए भी नरेगा वेबसाइट से पखवाड़े के अनुसार खाली मस्टर रोल जारी की जाती है और ग्राम पंचायत द्धारा Karigar का नाम और चाही गई जानकारियां भर कर फिल्ड में जारी की जाती है.
यह भी देखें,- 👇👇
Mgnrega Mate and Karigar की हाजरी शुदा मस्टर रोल कैसे देखें .??
दोस्तों, नरेगा अन्तर्गत ऑनलाइन श्रमिकों की हाजरी शुदा मस्टर रोल को आप आसानी से देख सकते हो परन्तु मेट और कारीगर की मस्टर रोल देखने में आपको थोड़ी मुश्किल होती होगी. अब पोस्ट में आगे जो में बताऊंगा आप वैसे-वैसे करके अपनी मेट और कारीगर की मस्टर रोल के लिये आसानी से जान सकते हो.
आप यहाँ अपनी मेट और कारीगर मस्टर रोल से सम्बन्धित निचे बताया सब देख सकते हो.
- Wage List No.
- Bank/Post Office
- IFSC Code/SO
- Mate and Karigar Registration No. (Reg No.)
- Mate and Karigar Name (Applicant Name)
- Total Attendance
- Payment (Total Cash)
- FTO No.
ऊपर दिख रही समस्त जानकारी आपको एक जगह मिलेगी.
दोस्तों मेट और कारीगर की मस्टर रोल की जानकारी देखने के लिए आपके पास मस्टर रोल संख्या होनी चाहिए जिस मस्टर रोल में आपने कार्य किया है. उसके बाद नरेगा की ऑफिशियल वेबसाइट www.nrega.nic.in को अपने कम्प्यूटर या मोबाइल में ओपन कर लेंगे. नरेगा वेबसाइट का Home Page आपकी स्क्रीन पर प्रदर्शित हो जाऐगा. यहाँ नरेगा होम पेज में आपको Search का एक आइकॉन दिखेगा जिस पर आपको क्लिक कर देना है जैसा निचे फोटो में दिखाया गया है...
दोस्तों, जैसे आप Nrega Search Option पर क्लिक करोगे आपके सामने एक नया पेज ओपन हो जाएगा. जिसमे आपको Search ड्रॉप डाउन बॉक्स पर क्लिक करना है जिसमे एक लिस्ट खुल जाएगी. वहाँ आपको मेट या कारीगर की मस्टर रोल के लिए Skilled/Semi-Skilled Muster Roll पर क्लिक कर देना है. उसके अगले बॉक्स State में आपको अपने राज्य का चयन करना है फिर अगले बॉक्स District में अपने ज़िले का चयन करना है और अंत में जो ब्लैंक बॉक्स है उसमे आपको अपनी मस्टर रोल संख्या डालनी है जिसमे आपने कार्य किया है और Go पर क्लिक कर देना है. जैसा निचे फोटो में दिखाया गया है ..
आप जैसे Go पर क्लिक करोगे आपके सामने Search Results का एक नया पेज खुलेगा. जिसमे आपको Financial Year ड्रॉप डाउन बॉक्स में से उस वर्ष का चयन करना है जिस वर्ष में आपने कार्य किया है. जैसे ही आप सही वर्ष का चयन करोगे आपके सामने आपकी मस्टर रोल संख्या और उस मस्टर रोल में किस-किस ने कार्य किया है उनके नाम और उनकी नरेगा वेबसाइट पर जो आईडी बनी हुई है वह प्रदर्शित होगी एवं अन्त में आपको Wage List No. दिखाई देगी. वह वेज लिस्ट आपको भुगतान करने के लिए नरेगा वेबसाइट से जारी की गई है. जैसा निचे फोटो में है ..
दोस्तों ऊपर जो पेज दिख रहा है उसके अंत में जो Wage List दिख रही है उसे कॉपी कर लिजिये और फिर वापस नरेगा वेबसाइट के Search Page पर जाइये. अब यहाँ आपको Skilled/Semi-Skilled WageList का चयन करके उस पर क्लिक कर देना है और आगे जो बॉक्स है उनमे वही अपने राज्य का चयन करना है फिर अपने ज़िले का चयन करना है और ब्लैंक बॉक्स में जो वेज लिस्ट आपने कॉपी की थी उसे वहाँ पेस्ट कर दिजिये (ब्लैंक बॉक्स में फिल्ल कर दिजिये) और अंत में Go पर क्लिक कर दीजिये. जैसा की निचे फोटो में दिखाया गया है..
दोस्तों यहाँ आप जैसे Go पर क्लिक करोगे आपकी स्क्रीन पर Nrega Mate and Karigar Wage List का Search Results का पेज ओपन हो जाएगा जिसमे आपको वही सबसे पहले Financial Year में उस वर्ष का चयन करना है जिस वर्ष में आपने कार्य किया था. वर्ष का चयन करते से आपके सामने पेज खुल जाएगा. अब यहाँ आपको WageList No. में वेज लिस्ट पर क्लिक कर देना है. जैसा आगे फोटो में दिखाया गया है ..
यहाँ आप जैसे Wage List पर क्लिक करोगे तो आपके सामने Skilled/Semi-Skilled Wage List Details का पेज ओपन हो जाएगा. जिसमे आपको निम्न जानकारियां मिलेंगी ..
दोस्तों मुझे अब लगता है आप अच्छे से समझ गए होंगे की Nrega Mate and Karigar ki Attendance Fill Muster Roll कैसे देख सकते हो. अगर आपने पोस्ट पूरी पढ़ी होगी तो आप बहोत ही आसानी से Mgnrega Hajri शुदा मस्टरोल (Mastrol) को देख सकते हो. दोस्तों अगर आपको मेरी पोस्ट अच्छी लगी हो तो पोस्ट को दोस्तों/साथियों के साथ शेयर करना और कमेंट करके पोस्ट के लिए जरूर बताना. साथियों पोस्ट को अंत तक पढ़ने के लिए .... धन्यवाद
![]() |
Nrega Home Page Search Option |
दोस्तों, जैसे आप Nrega Search Option पर क्लिक करोगे आपके सामने एक नया पेज ओपन हो जाएगा. जिसमे आपको Search ड्रॉप डाउन बॉक्स पर क्लिक करना है जिसमे एक लिस्ट खुल जाएगी. वहाँ आपको मेट या कारीगर की मस्टर रोल के लिए Skilled/Semi-Skilled Muster Roll पर क्लिक कर देना है. उसके अगले बॉक्स State में आपको अपने राज्य का चयन करना है फिर अगले बॉक्स District में अपने ज़िले का चयन करना है और अंत में जो ब्लैंक बॉक्स है उसमे आपको अपनी मस्टर रोल संख्या डालनी है जिसमे आपने कार्य किया है और Go पर क्लिक कर देना है. जैसा निचे फोटो में दिखाया गया है ..
![]() |
Nrega Page Search Mate and Karigar Muster Roll |
आप जैसे Go पर क्लिक करोगे आपके सामने Search Results का एक नया पेज खुलेगा. जिसमे आपको Financial Year ड्रॉप डाउन बॉक्स में से उस वर्ष का चयन करना है जिस वर्ष में आपने कार्य किया है. जैसे ही आप सही वर्ष का चयन करोगे आपके सामने आपकी मस्टर रोल संख्या और उस मस्टर रोल में किस-किस ने कार्य किया है उनके नाम और उनकी नरेगा वेबसाइट पर जो आईडी बनी हुई है वह प्रदर्शित होगी एवं अन्त में आपको Wage List No. दिखाई देगी. वह वेज लिस्ट आपको भुगतान करने के लिए नरेगा वेबसाइट से जारी की गई है. जैसा निचे फोटो में है ..
![]() |
Nrega Page Search Result Mate and Karigar Muster Roll |
दोस्तों ऊपर जो पेज दिख रहा है उसके अंत में जो Wage List दिख रही है उसे कॉपी कर लिजिये और फिर वापस नरेगा वेबसाइट के Search Page पर जाइये. अब यहाँ आपको Skilled/Semi-Skilled WageList का चयन करके उस पर क्लिक कर देना है और आगे जो बॉक्स है उनमे वही अपने राज्य का चयन करना है फिर अपने ज़िले का चयन करना है और ब्लैंक बॉक्स में जो वेज लिस्ट आपने कॉपी की थी उसे वहाँ पेस्ट कर दिजिये (ब्लैंक बॉक्स में फिल्ल कर दिजिये) और अंत में Go पर क्लिक कर दीजिये. जैसा की निचे फोटो में दिखाया गया है..
![]() |
Nrega Page Search Mate and Karigar Wage List |
दोस्तों यहाँ आप जैसे Go पर क्लिक करोगे आपकी स्क्रीन पर Nrega Mate and Karigar Wage List का Search Results का पेज ओपन हो जाएगा जिसमे आपको वही सबसे पहले Financial Year में उस वर्ष का चयन करना है जिस वर्ष में आपने कार्य किया था. वर्ष का चयन करते से आपके सामने पेज खुल जाएगा. अब यहाँ आपको WageList No. में वेज लिस्ट पर क्लिक कर देना है. जैसा आगे फोटो में दिखाया गया है ..
![]() |
Nrega Search Result Mate and Karigar Wage List |
यहाँ आप जैसे Wage List पर क्लिक करोगे तो आपके सामने Skilled/Semi-Skilled Wage List Details का पेज ओपन हो जाएगा. जिसमे आपको निम्न जानकारियां मिलेंगी ..
- Block Name (पंचायत समिति का नाम)
- Wage List No.
- Wage List Agency Code (वेज लिस्ट जिस संस्था के लिए जारी की गई है)
- Bank/Post Office (बैंक या पोस्ट ऑफिस का नाम)
- IFSC Code/SO (आईएफएससी कोड)
- Is send for Payment
- Wage List Generated From
- Reg No.
- Applicant Name (मेट या कारीगर का नाम)
- Total Attendance (मेट या कारीगर की मस्टर रोल में हाजरी)
- Total Cash (कुल राशि)
- FTO No. (भुगतान के लिये जारी किये गये - फण्ड ट्रान्सफर ऑर्डर नम्बर)
![]() |
Nrega Page Mate and Karigar Wage List Details |
दोस्तों मुझे अब लगता है आप अच्छे से समझ गए होंगे की Nrega Mate and Karigar ki Attendance Fill Muster Roll कैसे देख सकते हो. अगर आपने पोस्ट पूरी पढ़ी होगी तो आप बहोत ही आसानी से Mgnrega Hajri शुदा मस्टरोल (Mastrol) को देख सकते हो. दोस्तों अगर आपको मेरी पोस्ट अच्छी लगी हो तो पोस्ट को दोस्तों/साथियों के साथ शेयर करना और कमेंट करके पोस्ट के लिए जरूर बताना. साथियों पोस्ट को अंत तक पढ़ने के लिए .... धन्यवाद
1 टिप्पणियाँ
मेट कारीगर का मस्टकिया जाता है रोल फीड कैसे
जवाब देंहटाएं