Nrega Mate Days 2021 I मनरेगा मेट के दिन कैसे देखे

Nrega Mate Days


दोस्तों, महात्मा गाँधी नरेगा में श्रमिक कार्य करते है और श्रमिकों से सही तरीके व व्यवस्थित कार्य करवाने के लिये मेट होता है उसकी भी Nrega मजदुर की तरह मस्टर रोल जारी होती है. नरेगा में एक जॉब कार्ड पर 100 दिन का कार्य दिया जाता है एक वर्ष के अन्दर, जिसे हम आसानी से देख सकते है. अब सवाल यह है कि हम मनरेगा Mate के दिन कैसे देखे 2021 में (Nrega Mate Days 2021).

Nrega Mate Days 2021- को देखने के लिए आपको पोस्ट को अंत तक पढ़ना होगा. जिससे की आप आसानी से समझ पाएंगे की यह रिपोर्ट आप कैसे देख सकते हो.

Nrega Mate Days 2021
Nrega Mate Days 2021


Nrega Mate Days कैसे और कहाँ से देखे


दोस्तों, Nrega मेट ने कितने दिन कार्य किया है. मनरेगा वेबसाइट पर उसके दिन दिख रहे है यह देखने के लिए आपको मनरेगा Mate के दिन की एक रिपोर्ट होती है. जिसमे मेट ने नरेगा में कितने दिन कार्य किया है. यह दिखता है इसको देखने के लिये आपको नरेगा की वेबसाइट www.nrega.nic.in पर जाना होगा. जिसके बाद आपके सामने स्क्रीन पर एक पेज ओपन होगा.

इस पेज को आप थोड़ा सा निचे स्क्रॉल डाउन करेंगे को आगे दिखाई फोटो जैसा आपको दिखेगा जिसमे आप Reports for MIS पर क्लिक कर दे. जैसा आगे फोटो में दिखाया गया है..

Nrega Mate Days 2021 Click Reports for MIS
Nrega Mate Days 2021 Click Reports for MIS

यहाँ आप जैसे ऊपर दिखाए अनुसार क्लिक करते है. आपकी स्क्रीन पर एक नया पेज खुल जाएगा. जिसमे एक Captcha Code आएगा उसका आपको सही से जवाब देना है और फिर Verify Code पर क्लिक कर देना है. अब फिर से आपकी स्क्रीन पर एक नया पेज अपडेट होगा. यहाँ आपको Financial Year और State का चयन करना है. ऐसा करते से आपके सामने समस्त रिपोर्ट ओपन हो जाएगी.
जिसमे आपको आगे फोटो में दिखाए अनुसार क्लिक कर देना है..

Click this for Nrega Mate Days 2021
Click this for Nrega Mate Days 2021

अब यहाँ एक नया पेज ओपन होगा. जिसमे आपको बारी-बारी अपने राज्य, ज़िले, पंचायत समिति/मण्डल और ग्राम पंचायत (State, District , Block and Panchayat) का चयन करना है और फिर Financial Year का चयन करना है जिस वर्ष के नरेगा Mate के दिन आप देखना चाहते हो. यहाँ में आपको बता दू की नरेगा में वर्ष मार्च महिने से बदलता है.


इन समस्त का चयन हो जाने के बाद आपको लास्ट में Submit पर क्लिक कर देना है. जैसा कि आपको आगे फोटो में दिखाया गया है..

Select and Click for Nrega Mate Days 2021
Select and Click for Nrega Mate Days 2021

साथियो यहाँ स्क्रीन पर आपकी ग्राम पंचायत में उन मेट और कारीगर जिन्होंने नरेगा में कार्य किया है उन समस्त की एक रिपोर्ट ओपन हो जाएगी. जिसमे आपको मेट/कारीगर के द्धारा किये कार्य के दिवस की संख्या, रजिस्ट्रशन आईडी, नाम और भी बहोत जानकारियाँ आपको यहाँ इस रिपोर्ट में मिलेंगी. जैसा आप आगे फोटो में देख रहे है .. 

Nrega Mate Days 2021 Report
Nrega Mate Days 2021 Report

दोस्तों, अब मुझे लगता है कि आप अच्छे से समझ गए होंगे की मनरेगा Mate के दिन के बारे में कैसे देख सकते है और आपको मेरी यह पोस्ट Nrega Mate Days 2021 कैसी लगी कमेन्ट बॉक्स में कमेन्ट करके जरूर बताना. पोस्ट को अंत तक पढ़ने के लिए .... धन्यवाद

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ