What is Counta Function Formula in Excel
Counta Function Formula in Excel in Hindi- दोस्तों, आज में आपको बताऊंगा Counta फंक्शन फार्मूला के बारे में वो भी हिंदी में, जैसा की आप जानते हो की अनेको बार क्या होता है की हमारी एक्सेल शीट की रॉव या कॉलम में डाटा (टेक्स्ट या नंबर) किसी भी फॉर्मेट में एंटर करने होते है.
अगर एक्सेल शीट छोटी हो तो ठीक है परन्तु अगर एक्सेल शीट में ज्यादा कॉलम में डाटा एन्ट्री करनी हो तो अनेको बार हमसे भूलवश कोई कॉलम ब्लेंक छूट जाता है और शीट बड़ी होने के कारण हमें उस ब्लेंक Cell या कॉलम को ढूंढने में बहोत मुश्किश होती है.
इसी प्रकार की समस्या के समाधान के लिए एक्सेल में Counta Function Formula को दिया गया है. यहाँ इस पोस्ट में आप इसी फंक्शन/फार्मूला की जानकारी लेंगे. इसको अच्छे से समझने के लिए पोस्ट को पूरा और अंत तक पढ़े. जिससे आप इस फंक्शन के बारे में अच्छे से समझ जाएंगे.
![]() |
| Counta Function Formula in Excel in Hindi |
यह भी देखें -
How to Apply Counta Function Formula in Excel
Counta Function Formula in Excel- मान लीजिये आपकी एक्सेल शीट में डाटा है और एंट्री करने के बाद आपको पता लगाना है की कही कोई कॉलम ब्लेंक या खाली तो नहीं रह गया है. इसके लिए सबसे पहले हमें ब्लेंक कॉलम Cell का चयन करना होगा. जहाँ हम इस फंक्शन/फार्मूला को लगाना या Apply करना चाहते है. जैसा की आप आगे फोटो में देख रहे हो..
![]() |
| Counta Function Formula in Excel |
जैसा आप ऊपर फोटो में देख रहे है Sr.No. में 12 Rows है और Score की एंट्री भी 12 होनी है परन्तु आपको दिखाने के लिए एक Blank Cell छोड़ा गया है. यहाँ Counta फंक्शन/फार्मूला जहाँ लगाया जाना है वह Cell भी आपको दिखाई गई है.
Counta Function Formula in Excel लगाने या अप्लाई करने के लिए सबसे पहले हम Cell में बराबर "=" को टाइप करेंगे फिर उसके बाद "Counta" और फिर ब्रेकिट "(" स्टार्ट करेंगे. अब जिन सेल्स या कॉलम पर हमें ये फार्मूला लगाना है. उनको माउस पॉइंटर की मदद से सेलेक्ट करेंगे और ब्रेकिट ")" को बंद कर देंगे. अब यह फंक्शन फार्मूला कुछ इस तरह से दिखेगा =COUNTA(C2:C13). जैसा आप आगे फोटो में देख रहे हो..
![]() |
| Counta Function Formula in Excel Apply Process |
जैसा आप ऊपर फोटो में देख रहे हो, इसी तरह से इस फंक्शन को लगाना है और ब्रेकिट बंद ")" करके Enter को Press कर देना है. आप देखोगे की यह फार्मूला आप द्धारा जिन कॉलम में कुछ डाटा एंटर किया गया है. उन कॉलम की संख्या का Total आपको दिखाएगा. जैसा आगे फोटो में है..
![]() |
| Counta Function Formula Apply in Excel |
जिस तरह आप ऊपर वाले फोटो में देख सकते हो की Counta फार्मूला ने समस्त एंट्री किये गए Cells को Count कर लिया है परन्तु एक Cell/कॉलम को Count नहीं किया है क्योकि उसमे किसी भी तरह की कोई एंट्री नहीं है. इस तरह से आप इस फंक्शन फार्मूला से यह बहोत ही आसानी से और कम समय में पता लगा सकते हो की आपने कितने Cells या Column में Entry नहीं की है.
साथियों अब मुझे लगता है की आप Counta Function Formula in Excel in Hindi के बारे में अच्छे से समझ गए होंगे. इसी तरह की और अधिक पोस्टो को पढ़ने के लिए वेबसाइट पर विजिट करते रहें .. धन्यवाद
.png)



