Combine Text from Multiple Cells into One Cell in Excel in Hindi 2021

Excel Multiple Data Value को One Cell में Combine कैसे करे


Concatenate Function Formula in excel in Hindi- दोस्तों, आपने अनेको बार देखा होगा कि आपकी Excel Sheet में अलग-अलग कॉलम में अलग-अलग Data या Value होती है. कइयों बार ऐसा हो जाता है की हमें अलग-अलग Cell का डाटा या वैल्यू हमें एक Cell में (Merge) चाहिए होता है. इसी समस्या के समाधान के लिए मेरी ये पोस्ट Combine Text from Multiple Cells into One Cell in Excel in Hindi है.

इस तरह की Problem अनेको बार आ जाती है. जिसमे हमें अनेक कॉलम के Text को एक Cell में लाना होता है परन्तु जानकारी के आभाव में हम क्या करते है उनको Copy करके Paste करना स्टार्ट कर देते है. उससे क्या होता है एक तो समय और मेहनत बहोत लगती है और कॉपी पेस्ट करते हुए गलती की सम्भावना बहोत रहती है.

अगर हमारी एक्सेल शीट बहोत बड़ी हो तो ऐसा करना संभव ही नहीं हो पता है. इसी तरह की समस्या के समाधान के लिए Excel में एक Excel Function Formula होता है. जिसका नाम है CONCATENATE इसी के लिए में आपको आज मेरी इस पोस्ट में बताऊंगा की इसको Apply कैसे करे और ये काम कैसे करता है.

इस फंक्शन फार्मूला को अपनी एक्सेल शीट में कैसे लगाए इसके लिए आपको पोस्ट को अंत तक पूरा पढ़ना होगा. जिससे क्या होगा की आप इस फंक्शन फार्मूला के बारे में अच्छे से समझ पाएंगे.

CONCATENATE Function Formula Kaise Lagate Hai
CONCATENATE Function Formula Kaise Lagate Hai


How to Apply CONCATENATE Function Formula


Concatenate Function Formula in excel in Hindi- Concatenate फंक्शन/फॉर्मूला को अपनी Excel Sheet में बहोत ही आसानी से Apply किया जा सकता है. इसको अपनी शीट में लगाने के बाद आपका काम बहोत आसान हो जाएगा. जिससे आपका बहोत सारा समय बच जाएगा और गलती की कोई गुंजाईश नहीं होगी.

इस फंक्शन फार्मूला को लगाने के लिए सबसे पहले आपको उस Cell Row का चयन करना होगा. जहाँ आप इसको Apply करना चाहते हो. जैसा निचे दिखाया गया है.

CONCATENATE Function Formula In Hindi
CONCATENATE Function Formula In Hindi

आप जैसा ऊपर फोटो में देख रहे हो हमें Merge All के निचे फंक्शन फार्मूला को लगाना है. सबसे पहले आपको टाइप करना है = और  उसके बाद CONCATENATE टाइप करना है फिर आपको ब्रेकिट ( लगाना है ये कुछ इस तरह दिखेगा =CONCATENATE( उसके बाद आपको उन Cells को सेलेक्ट करना है जिनका डाटा या Text आप एक Cell में जुड़ा हुआ चाहते हो. जैसा आगे फोटो में आप देख रहे हो.

CONCATENATE Function Formula in Excel
CONCATENATE Function Formula in Excel

यहाँ आप ऊपर फोटो में जैसा देख रहे हो हमने सबसे पहले =CONCATENATE( को ब्लैंक सेल में टाइप किया जहाँ हमें इस फंक्शन को लगाना है और उसके बाद उन Cell को सेलेक्ट किया है. जिनको हम जोड़ना चाहते है. प्रत्येक Cell पर क्लिक करके हम उनको सेलेक्ट कर सकते है.

Cell को सेलेक्ट करने के बाद हमें कोमा "," लगानी है और उसके बाद डबल इन्वाइटेड कोमा " " कोमा, डबल इन्वाइटेड कोमा में थोड़ा स्पेस देना है ताकि हमारे Text जुड़ने के बाद उनमे कुछ जगह का गेप रहे और फिर से कोमा "," लगा देनी है.

ऐसा आपको बार-बार करना है जब तक आप नये Cell पर क्लिक करते रहोगे. आप जो अंत में Cell सेलेक्ट करोगे उस के बाद आपको कोमा "," नहीं लगनी है यहाँ आपको ब्रेकिट बंद ")" कर देना है. जैसा आप ऊपर फोटो में देख रहे हो. अब यह फार्मूला कुछ इस तरह से होगा.

=CONCATENATE(B3," ",C3," ",D3," ",E3)

Concatenate Function Formula सही से लग जाने पर आपका Multiple Data Text Value जुड़कर (Combine) One Cell में एक बॉक्स में आ जाएगी. आप इस फंक्शन को एक सेल में लगाकर उसको ड्रैग करके अन्य सेल्स में भी लगा सकते हो. आपका अलग-अलग कॉलम सेल का डाटा आपके एक सेल में आ जाएगा. जैसा आप निचे फोटो में देख सकते हो.

CONCATENATE Function Formula Merge in One Cell
CONCATENATE Function Formula Merge in One Cell

दोस्तों जैसा आपने देखा इस फंक्शन फार्मूला से अलग-अलग बॉक्स के Text एक बॉक्स में Combine हो गए है. ये सब बाद कुछ मिनट में आप स्वयं भी कर सकते हो.

Concatenate Function Formula in excel in Hindi- के बारे में पढ़ने के बाद अब मुझे लगता है की आप अच्छे से समझ गए होंगे की मल्टीप्ल डाटा टेक्स्ट को एक सेल में Combine कैसे किया जा सकता है.

आपको मेरी पोस्ट Combine Text from Multiple Cells into One Cell in Excel in Hindi 2021 कैसी लगी कमेंट करके जरूर बताना. ऐसी जानकरी वर्धक और पोस्टो को पढ़ने के लिए वेबसाइट पर विजिट करते रहिये। ... धन्यवाद

एक टिप्पणी भेजें

1 टिप्पणियाँ

  1. AGAR MUJE YE SAME THING AGAR TIME MAIN KARNA HO TO example Column a main In time hai aur Column "B" time "Out" ho to dono ko 1 sath mearge kese kare

    जवाब देंहटाएं