Mgnrega Job Card Download and Print Process I Nrega Card Online Information कैसे देखें ..?

Mgnrega Job Card Download and Print Process


दोस्तों, महात्मा गाँधी नरेगा योजना ( MGNREGA ) के Nrega Job Card Download and Print कैसे किया जा सकता है. आप यहाँ आगे सिखेंगे, जॉब कार्ड को डाउनलोड और प्रिन्ट कैसे व कहाँ से किया जाता है.

इसके लिए आप पोस्ट को पूरा अंत तक पढियेगा. एक आसान से Process से आपको अच्छी तरह से समझ में आ जाएगा की Mgnrega जॉब कार्ड को कैसे ऑनलाइन डाउनलोड और प्रिंट किया जा सकता है ..

Mgnrega-Job-Card-Download-and-Print-Process-Online-Information
Mgnrega Job Card Download and Print Process Online Information


Nrega Job Card Download कैसे करें ..?


Nrega Job Card - मनरेगा जॉब कार्ड को डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले आपको मनरेगा की वेबसाइट www.nrega.nic.in को ओपन करना होगा. जैसे ही आप अपने ब्राउज़र में नरेगा की वेबसाइट को ओपन करोगे तो एक पेज खुलकर आपके सामने आ जाएगा. जिसमे आपको वेबसाइट के सेकण्ड मेनू लिस्ट में से Panchayats GP/PS/ZP टेब पर क्लिक करना है. जैसा की आगे फोटो में दिखाया गया है ...

Click on Panchayats GP PS ZP For Nrega Job Card Download & Print
Click on Panchayats GP PS ZP For Nrega Job Card Download & Print

दोस्तों, जैसे आप Panchayats GP/PS/ZP पर क्लिक करोगे. आपके सामने एक नया पेज खुल जाएगा. जिसमे आपको Gram Panchayats पर क्लिक करना है. जैसा कि आपको निचे फोटो में लाल तीर से दिखाया गया है ..

Gram Panchayats For Nrega Job Card Download & Print
Gram Panchayats For Nrega Job Card Download & Print

दोस्तों, यहाँ ग्राम पंचायत पर क्लिक करने के बाद आपकी स्क्रीन पर नया पेज ओपन होगा. जिसमे आपको Generate Reports पर क्लिक कर देना है. जैसा की आप आगे फोटो में देख रहे हो ..

Mgnrega-Page-Click-on-Generate-Reports-For-Job-Card-Download-Print
Mgnrega Page Click on Generate Reports For Job Card Download & Print

यहाँ ऊपर फोटो में दिखाए जैसे क्लिक करने के बाद आपकी स्क्रीन पर एक पेज ओपन होगा. जिसमे आपको अपने राज्य ( State ) पर क्लिक करना है. जैसा फोटो में दिखाया गया है ..

Click-on-Your-State-For-Mgnrega-Job-Card-Download-Print
Click on Your State For Mgnrega Job Card Download & Print

साथियों आपने अपने राज्य का चयन कर उस पर क्लिक कर दिया है. अब यहाँ आपके सामने एक नया पेज खुलेगा. जिसमे आपके द्वारा चयन किया गया. आपका राज्य ( State ) अपने आप आएगा. आपको यहाँ फोटो में दिखाए अनुसार चयन करना है ..

Select For Mgnrega Job Card Download & Print
Select For Mgnrega Job Card Download & Print

दोस्तों, यहाँ आपने ऊपर दिखाए पेज की पूर्ति करनी है. जब आप समस्त का चयन कर लेंगे उसके बाद आपको Proceed पर क्लिक कर देना है. जिसके बाद Gram Panchayat Reports का एक पेज ओपन होगा. यहाँ ग्राम पंचायत की समस्त रिपोर्ट्स की Information होगी.

जिसमे आपको R1. Job Card/Registration के पहले पॉइंट 1. Job Card Related Reports के सब पॉइन्ट 2. Print/Issue Job Card पर क्लिक कर देना है. जैसा निचे फोटो में दिखाया गया है ..

Click Print & issue Job Card For Mgnrega Job Card Download & Print
Click Print & issue Job Card For Mgnrega Job Card Download & Print

दोस्तों, ऊपर दिखाए अनुसार क्लिक करने के बाद आपके सामने एक नया पेज आएगा. जिसमे आपको 3 बटन ऑप्शन मिलेंगे.
  1. Whole Panchayat
  2. Whole Village
  3. Individual
यहाँ आप Individual का चयन कर सकते हो परन्तु अनेको बार इसमें कुछ समस्या आ जाती है. जैसा की फोटो में दिखाया गया है ..

Print Nrega Job Card Error
Print Nrega Job Card Error
इसलिए, दोस्तों आप Whole Village का चयन करके बाकी सब का अपने से सेलेक्ट करेंगे. सब करने के बाद आपको नरेगा जॉब कार्ड/जॉब पर्ची पर क्लिक कर देना है. जैसा की अब निचे फोटो में दिखाया गया है ..

Select Whole Village For Mgnrega Job Card Download & Print
Select Whole Village For Mgnrega Job Card Download & Print

दोस्तों, यहाँ आपकी स्क्रीन पर गांव ( Whole Village ) के समस्त Nrega Job Card Download हो जाएंगे. जैसा आप निचे फोटो में देख रहे हो ..

Whole-Village-Mgnrega-Job-Card-Download-Print
Whole Village Mgnrega Job Card Download & Print

दोस्तों अब यहाँ आप समस्त गांव Village के जॉब कार्ड में से अपना Nrega Job Card Print करने के लिए अपने की-बॉर्ड से Ctrl+P बटन से प्रिंट बॉक्स ओपन करेंगे और Manually Print Setting करेंगे.

समस्त सेटिंग्स करने के बाद स्क्रॉल डाउन करके जहाँ आपका जॉब कार्ड है. उस पेज नंबर को Pages Customised बॉक्स में लिख कर और Print पर क्लिक करदे. जैसा यहाँ नीचे फोटो में दिखाया गया है ..

Mgnrega Job Card Set Manually Print Preview Setting
Mgnrega Job Card Set Manually Print Preview Setting

दोस्तों, आप ऊपर बताए अनुसार सब Information भर के अपने जॉब कार्ड को डाउनलोड और प्रिन्ट कर सकते हो.

दोस्तों आपको मेरी पोस्ट Nrega Job Card Download and Print Online Process केसी लगी कॉमेंट करके जरूर बताना. अगर आप मनरेगा की किसी अन्य रिपोर्ट के लिए जानना चाहते हो तो कमेंट बॉक्स में कमेंट करके जरूर बताना में जल्दी उस पर पोस्ट लिखूंगा .. धन्यवाद

ऐसे भी सीखें, नरेगा जॉब कार्ड  Download and Print रना सीखे विडियो के माध्यम से..👇👇

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ