Mainframe Computer in Hindi 2021 I मेनफ़्रेम कंप्यूटर क्या है

मेनफ़्रेम  कंप्यूटर क्या है (What is Mainframe Computer in Hindi)

साथियों आज हम जानेगे Mainframe Computer क्या है, के बारे में (What is Mainframe Computer in Hindi 2021)- मेनफ़्रेम कंप्यूटर आकर में बहोत बड़े होते है और इनकी स्टोरेज क्षमता भी बहोत अधिक होती है. इन Mainframe Computer में अधिक ज्यादा डाटा पर ज्यादा तीव्रता से Process करने की क्षमता होती है.

इस लिए इनका उपयोग सरकारी विभाग और बड़ी कंपनियां अपने सेन्ट्रलाइज Computer System के रूप में करती है. यह चौबीसों घंटे कार्य कर सकते है और इन पर अनेको यूजर एक साथ कार्य कर सकते है.

Mainframe Computer Kya Hai
Mainframe Computer Kya Hai
यह भी देखें,- 👇👇



When was mainframe computer developed?

मेनफ़्रेम कंप्यूटर को  पहली बार 1951 में UNIVAC I (Universal Automatic Computer I) ने USA में J. Presper Eckert and John Mauchly द्धारा बनाया/विकसित किया था. इसमें Z Operating System का उपयोग करके 64 bit O/S मुख्य रूप से IBM मेनफ़्रेम कंप्यूटर के लिए किया जाता था. इसको IBM Company द्धारा डिज़ाइन किया गया था.

Mainframe Computer को नेटवर्क या माइक्रो कम्प्यूटर्स से जोड़ा जा सकता है. ज्यादातर संस्थाएं और कंपनियां मेनफ़्रेम कंप्यूटर का उपयोग, निचे बताए कार्यो के लिए करती है.

  • भुगतना का हिसाब रखना
  • बिल्स को भेजना या रखना
  • नोटिस भेजना
  • टैक्स का संक्षिप्त ब्यौरा रखना
  • Employees को भुगतान करना

मेनफ़्रेम कंप्यूटर की विशेषताएं -(Mainframe Computer Features in Hindi)

मेनफ़्रेम कंप्यूटर की प्रोसेसिंग क्षमता मिनी कंप्यूटर से अधिक होती है. इनका उपयोग कंप्यूटर नेटवर्क में सर्वर के तोर पर किया जाता है. इनकी विशेषताएं निम्नलिखित है.

  1. मेनफ़्रेम कंप्यूटर आकर में बड़े होते है.
  2. ये मल्टीयूज़र वातावरण के लिए बनाए गए है. इनकी भण्डारण व प्रोसेसिंग क्षमता अधिक होती है.
  3. इनका (Mainframe Computer) प्रयोग स्थानीय नेटवर्क विस्तृत नेटवर्क में Central Computer के रूप में किया जाता है.
  4. इनकी मेमोरी में एक साथ कई प्रोग्राम लोड किये जा सकते है. Mainframe Computer मल्टी प्रोग्रामिंग की थ्योरी  पर कार्य करते है.
  5. इसका उपयोग वैज्ञानिक प्रयोगो और जटिल गणनाएं करने के लिए किया जाता है.
  6. DEC तथा IBM-3090 आदि मेनफ़्रेम कंप्यूटर के मुख्य उदाहरण है.
इस पोस्ट से क्या जाना - साथियों मेरी इस पोस्ट से हमने जाना की मेनफ़्रेम कंप्यूटर क्या है हिंदी में (What is Mainframe Computer in Hindi 2021) और मेनफ़्रेम कंप्यूटर को किसने विकसित किया व कब किया.

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ