System Unit of Computer in Hindi - क्या आप जानते हो की कंप्यूटर में कंप्यूटर सिस्टम यूनिट क्या है, या यह क्या होती है. मेरे अनेको साथी इसके लिए नहीं जानते होंगे की कंप्यूटर सिस्टम यूनिट क्या होती है. हम ये जानते है की कंप्यूटर जो हमारे सामने रखा होता है. उसे कंप्यूटर कहते है. जबकि Computer System Unit कंप्यूटर का एक मुख्य भाग होता है.
![]() |
System Unit of Computer in Hindi |
दोस्तों, अगर आप जानना चाहते हो कि कंप्यूटर सिस्टम यूनिट क्या होती है. वह भी हिंदी में तो आप सही पोस्ट पढ़ रहे हो. कंप्यूटर हमारे जीवन का मुख्य हिस्सा बन चूका है, और इसकी व इसके भागो (Parts) की हमें पूर्ण जानकारी होनी चाहिये.
तो चलिए जानते है कि कंप्यूटर सिस्टम यूनिट क्या होता है. सिस्टम यूनिट कितने प्रकार के होते है. पूरी जानकारी प्राप्त करने के लिए पोस्ट अंत तक पढ़े.
What is the System Unit in Hindi - सिस्टम यूनिट क्या है
कंप्यूटर System Unit को सिस्टम कैसेस भी कहते है. यह एक कन्टेनर जैसा होता है. जिसमे इलेक्ट्रॉनिक तत्व (Element) होते है. किसी भी कंप्यूटर सिस्टम यूनिट का निर्माण सिस्टम कैसेस द्धारा ही किया जाता है. इन कैसेस में कंप्यूटर के अनेको पार्ट्स सुरक्षित रहते है.
जिस तरह से मानव शरीर की उनका कंकाल सुरक्षा करता है. जिसके अंदर मानव का दिल, गुर्दे आदि बहोत नाजुक चीजे होती है. ये समस्त एक कंकाल में समाहित होकर सुरक्षित रहती है. उसी प्रकार कंप्यूटर की हार्डडिस्क, रेम, मदरबोर्ड आदि सिस्टम यूनिट में सुरक्षित लगी होती है, और व्यवस्थित रूप से कार्य करती रहती है.
![]() |
What is the System Unit of Computer |
- कम्प्यूटर का परिचय हिन्दी में
- Computer Generations/पीडियाँ देखे हिन्दी में
- कम्प्यूटर के भागो/Parts को जाने हिन्दी में
- कम्प्यूटर के फायदे और नुकसान
- कम्प्यूटर हार्डवेयर क्या है
- Mainframe Computer क्या होता है
- MS Excel Chart के बारे में जाने
- Online Google Excel Sheet कैसे बनाएँ
- MS Word Docs पर Online चलाएं फ्री
- Excel File को PDF कैसे बनाएँ
- Computer Memory क्या होती है
- Personal Computer के बारे में जाने
Types of Computer System Unit in Hindi - कंप्यूटर सिस्टम यूनिट के प्रकार
कंप्यूटर सिस्टम यूनिट के प्रकार (Types of Computer System Unit) कंप्यूटर के आकर, प्रकार और उपयोग के आधार पर अलग-अलग कंप्यूटर के लिए अलग-अलग तरह की होती है. जोकि निम्न प्रकार से है..
- डेस्कटॉप कंप्यूटर सिस्टम यूनिट
- नोटबुक कंप्यूटर सिस्टम यूनिट
- टेबलेट पीसी सिस्टम यूनिट
- हैंडहेल्ड कंप्यूटर सिस्टम यूनिट
Desktop Computer System Unit in Hindi - डेस्कटॉप कंप्यूटर सिस्टम यूनिट
इस प्रकार के कंप्यूटर की System Unit अन्य प्रकार के कंप्यूटर से भिन्न और आकार में बड़ी होती है. इसमें कीबोर्ड, माउस, मॉनिटर सिस्टम यूनिट से बहार रहते है. इन्हे अलग से जोड़ा (Connect) जाता है.
इस तरह की कंप्यूटर सिस्टम यूनिट आपको बैंक, सरकारी और प्राइवेट कार्यालयों में और कंपनियों में देखने को मिल जाएंगे.
![]() |
Desktop Computer System Unit in Hindi |
Notebook Computer System Unit in Hindi - नोटबुक कंप्यूटर सिस्टम यूनिट
नोटबुक प्रकार के कंप्यूटर की सिस्टम यूनिट पोर्टेबल और काफी छोटी होती है. इसमें कीबोर्ड, प्वाइंटिंग डिवाइस, स्टोरेज डिवाइस System Unit के अंदर ही होते है. इसमें मॉनिटर सिस्टम यूनिट से कब्जो द्धारा जुड़ा रहता है. नोटबुक सिस्टम को लैपटॉप के नाम से भी जाना जाता है.
इस प्रकार के नोटबुक कंप्यूटर यानि लैपटॉप आपको निजी कम्पनी के कर्मचारियों के पास, स्कूल और कॉलेज के छात्रों के पास एवं घरों में आसानी से देखने को मिल जाएंगे.
![]() |
Notebook System Unit in Hindi |
Tablet PC System Unit in Hindi - टेबलेट पीसी सिस्टम यूनिट
इस तरह के PC कंप्यूटर की सिस्टम यूनिट नोटबुक Computer System Unit के समान ही होती है. टेबलेट पीसी उच्च श्रेणी के पोर्टेबल कंप्यूटर होते है. इसमें डाटा को इनपुट करने के लिए पेन य लेखनी का उपयोग कर सकते है.
इस सिस्टम यूनिट में डाटा को इनपुट करने के लिए माउस या कीबोर्ड की अतिआवश्यकता नहीं होती है. आप इसकी टच स्क्रीन के माध्यम से इसमें डाटा इनपुट कर सकते हो.
![]() |
Tablet PC System Unit in Hindi |
Handheld Computer System Unit in Hindi - हैंडहेल्ड कंप्यूटर सिस्टम यूनिट
ऐसे कंप्यूटर आकार में सबसे छोटे होते है. इनको इस प्रकार तैयार किया जाता है की ये हथेली में समा सकते है. इसमें इलेक्ट्रॉनिक उपकरण, स्टोरेज उपकरण, इनपुट और आउटपुट उपकरण सहित समस्त System Unit में होते है. पर्सनल डिजिटल असिस्टेंट (PDA) और स्मार्ट मोबाइल फ़ोन सबसे अधिक उपयोग किए जाने वाले हैंडहेल्ड कम्प्यूटर है.
इनको आप कही भी देख सकते हो, हैंडहेल्ड कंप्यूटर आपके पास भी होगा, आपकी पॉकेट में. स्मार्ट मोबाइल फ़ोन आज के इस आधुनिक समय में लगभग सब के पास है, यानि हैंडहेल्ड कंप्यूटर भी आज लगभग सबके पास उपस्थित है.
![]() |
Handheld System Unit in Hindi |
दोस्तों, अब मुझे लगता है कि आप अच्छे से समझ गए होंगे की System Unit of Computer in Hindi और कंप्यूटर सिस्टम यूनिट क्या है व कंप्यूटर सिस्टम यूनिट कितने प्रकार की होती है. अगर आपको मेरी पोस्ट अच्छी लगे तो कमेन्ट जरूर करे.
0 टिप्पणियाँ