Windows 7 in Hindi - Microsoft विंडोज 7 Kya Hai

Windows 7 Kya Hai in Hindi - साथियों क्या आप जानते हो की Microsoft Windows 7 Kya Hai. मेरे अनेको साथी जानते होंगे की इससे कंप्यूटर चलता है. परन्तु आप यह नहीं जानते होंगे की Microsoft विंडोज 7 Operating System को किसने विकसित किया है. यह क्या और कैसे कार्य करता है वह भी हिंदी में पूरी जानकारी.

तो क्या साथियों आप जानना चाहते हो की माइक्रोसॉफ्ट विंडोज 7 क्या है, और इससे समबन्धित समस्त जानकारियों को जानने की आप इच्छा रखते हो तो, आप बिलकुल सही पोस्ट पढ़ रहे हो.

Windows 7 Kya Hai in Hindi
Windows 7 Kya Hai in Hindi

यह भी देखें,- 

माइक्रोसॉफ्ट विंडोज 7 से जुडी समस्त जानकारियों को जानने के लिए आपको मेरी पोस्ट को अंत तक पढ़ना होगा. तो चलिए जानते है की विंडोज 7 से जुडी समस्त जानकारियां.

What is Windows 7 in Hindi -विंडोज 7 क्या है हिंदी में

Microsoft Windows 7 in Hindi - अमेरिकन कंपनी माइक्रोसॉफ्ट कॉर्पोरेशन द्धारा विकसित किया गया एक Operating System है. यह सिंगल यूजर, मल्टी टास्किंग और ग्राफिकल यूजर इंटरफ़ेस (GUI) देने वाला ऑपरेटिंग सिस्टम है.

Operating System होने के कारण यह अन्य एप्लीकेशन सॉफ्टवेयर को रन करने के लिए वातावरण तैयार करता है, और स्वयं भी कुछ महत्वपूर्ण एप्लीकेशन प्रदान करता है. जैसे वर्ड पेड, नोट पेड, पेंट, एड्रेस बुक, कैलकुलेटर, कैलेण्डर, मूवीमेकर, ब्राउज़र आदि.

Features of Windows 7 in Hindi - विंडोज 7 की विशेषताएँ

प्रत्येक ऑपरेटिंग सिस्टम की अपनी अलग विशेषताएं होती है. Microsoft Windows 7 एक Operating System है. तो इसकी भी अपनी अलग महत्वपूर्ण विशेषताएं है. जिनका विवरण निम्नानुसार है..


  1. Operating System Program - Windows 7 ऑपरेटिंग सिस्टम प्रोग्राम
  2. Graphical User Interface - ग्राफिकल यूजर इन्टरफेस
  3. User Friendly - यूजर फ्रैन्डली
  4. Multitasking - मल्टीटास्किंग
  5. Information Sharing - सूचना साझेदारी
  6. Shortcut - शॉर्टकट
  7. Wizard - विजार्ड

1- Operating System Program in Windows 7 in Hindi

दोस्तों, Microsoft Windows 7 एक Operating System Program है. जिसका प्रयोग कंप्यूटर को ऑपरेट करने के लिए किया जाता है. ऑपरेटिंग सिस्टम होने के कारण यह प्रोग्राम अन्य एप्लीकेशन प्रोग्राम को रन करने के लिए वातावरण तैयार करता है.

यह ऑपरेटिंग सिस्टम कंप्यूटर को निर्देश देने, परिणाम प्राप्त करने, प्रोसेसर तक आवश्यक निर्देश पहुँचाने व कंप्यूटर के अन्य यन्त्रो को मैनेज करने से सम्बन्धित सभी प्रक्रियाएं आसानी से करता है.

2- Graphical User Interface in Windows 7

यहाँ विंडोज 7 यूजर को इन्टरफेस प्रदान करने के लिए MS-DOS के सिस्टम प्रोम्प्ट (C:\>) के स्थान पर विंडोज डेस्कटॉप प्रदान करता है. डेस्कटॉप पर बने ग्राफिकल आइकॉन पर, माउस द्धारा क्लिक कर कंप्यूटर को निर्देश दिए जा सकते है.

3- Windows 7 User Friendly in Hindi

इसको यानि विंडोज 7 को यूजर बहोत आसानी से प्रयोग कर सकता है. क्योकि Microsoft Windows 7 कमाण्ड्स को आइकॉन के रूप में दर्शाता है, और कार्य करने के लिए कमाण्ड्स के रूप में हेल्प भी प्रदान करता है.

4- Multitasking Atmosphere in Windows 7

ऑपरेटिंग सिस्टम विंडोज 7 हमें एक ऐसा वातावरण  प्रदान करता है. जहाँ हम एक साथ एक से अधिक विंडोज खोलकर अपना कार्य कर सकते है. खोली गई प्रत्येक विंडोज अलग-अलग आयताकार फ्रेम में प्रदर्शित होती है.

यूजर जिस विंडोज में चाहे अपना कार्य कर सकता है. इसको हम ऐसे समझ सकते है की विंडोज 7 हमें मल्टी विंडोज इंटरफेस (MDI) प्रदान करने वाला प्रोग्राम है.

5- Windows 7 Information Sharing in Hindi

विंडोज में खोले गए सभी प्रोग्राम्स अलग-अलग आयताकार फ्रेम में प्रदर्शित किए जाते है. इनमे एक विंडोज से दूसरी विंडोज में सूचना का आदान-प्रदान भी किया जा सकता है.


6-Windows 7 Shortcut

यहाँ विंडोज में किसी भी कमाण्ड तथा प्रोग्राम का आइकॉन बनाकर डेस्कटॉप पर रखा जा सकता है. उस प्रोग्राम के निश्चित स्थान पर पहुंचे बिना ही, उसे रन किया जा सकता है. इससे कार्य करने में आसानी होती है, और समय भी कम लगता है.

7- Microsoft Windows 7 Wizard

माइक्रोसॉफ्ट विंडोज 7 हमें बहुत से कार्य करने के लिए विज़ार्ड प्रदान करता है. विज़ार्ड किसी भी कार्य को करने के लिए एक के बाद एक स्टेप्स प्रदान करता है.

Starting Microsoft Windows 7 in Hindi - विंडोज 7 स्टार्ट करना

यहाँ आप देखिये की विंडोज को मुख्य मेमोरी में लोड करने के लिए निम्नलिखित स्टेप्स का उपयोग करना होगा..

  • कंप्यूटर पावर बटन ऑन करें. अगर मॉनिटर का पावर बटन ऑफ है तो उसे भी ऑन करें.
  • इसके बाद कुछ समय इंतज़ार करें. क्योकि इस समय Computer की बूटिंग प्रक्रिया चल रही होती है. इस दौरान Operating System कंप्यूटर की कॉन्फिग्रेशन करता है.
  • बूटिंग प्रक्रिया पूर्ण होने के बाद वेलकम विंडोज मॉनिटर स्क्रीन पर प्रदर्शित होती है.
  • वेलकम विंडोज में यूजर तथा पासवर्ड के बारे में पूछा जाता है. तथा उसकी पहचान की जाती है. यदि एक ही कंप्यूटर पर एक से अधिक यूजर काम कर रहे हो तो लॉग ऑन प्रक्रिया कम्प्यूटर में पर्सनल यूजर सेटिंग करती है. जैसे - प्रयोग किए जा रहे दस्तावेज तथा डेस्कटॉप इत्यादि. इस प्रक्रिया के बाद विंडोज डेस्कटॉप प्रदर्शित होती है, जो यूजर को इंटरफ़ेस प्रदान करता है.


Note: यदि Microsoft Windows 7 Operating System पूर्णरूप से मेमोरी में लोड नहीं हो रहा है, तो F8 कुंजी दबाकर Start up Menu में जाएं। वहां से विंडोज को अलग-अलग मोड में रन कर सकते है. जैसे - Normal, Safe Mode With Network, Safe Mode में विंडोज कम हार्डवेयर का प्रयोग करता है. इस मोड में विंडोज को रन कर आई हुई समस्या का समाधान किया जा सकता है.

क्या सीखा :- साथियों अब मुझे लगता है की आप अच्छे से समझ गए होंगे कि Microsoft Window 7 Kya Hai in Hindi में और इसके क्या Features या विशेषताएं है. मेरी पोस्ट यूजफुल हो तो कमेन्ट करके जरूर बताएं.

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ