Windows 10 Download Free ISO File For PC 32 & 64 Bit Kaise Kare in Hindi

What is Windows 10 Dwonload in Hindi - विंडोज 10 क्या है. इसको डाउनलोड Kaise Kare. विंडोज 10 Personal Computer Operating System का नवीनतम वर्शन है. जिसे Microsoft ने Develop किया है. यह ऑपरेटिंग सिस्टम Windows NT परिवार का हिस्सा है, और Windows 7, 8.1 का नया वर्शन है. इसको 29 जुलाई 2015 को ऑफिसियल तरीके से जारी किया गया. इसे हम आसानी से Download कर सकते है.

Microsoft Windows के पुराने प्रचलित वर्शन Windows 8/8.1, Windows 7, Windows Vista, Windows XP, Windows 2000, Windows 98, Windows NT, Windows 95 और MS-DOS है.

विंडोज के नवीन वर्शन Windows 10 में बहोत सारे नविन फीचर है. अधिक सिचुरिटी (More Security), और स्पीड आदि मोजूद है. जिससे इसको इस्तेमाल करना बहोत ही आसान और ऊपयोगी है. यह 32 bit और 64 bit दोनों के लिए डाउनलोड हो जाएगा.

अब यह बात आती है कि Windows 10 32 bit and 64 bit को Download कैसे करें, कहाँ से करे, (Kaise Kare). आपके इन समस्त सवालों का जवाब हमारी इस पोस्ट में आपको बहोत ही आसानी से मिल जाएँगे, वह भी in Hindi में, बस आपको पोस्ट को ध्यान से अंत तक पढना होगा.

Windows 10 Download Free me Kaise Kare
Windows 10 Download Free me Kaise Kare
यह भी देखें...


Windows 10 Free ISO File 32/64 Bit Download Kaise Kare

साथियों Windows 10 ISO File को Download करने के लिए, जैसे आप Google पर सर्च करेंगे, तो आपके सामने स्क्रीन पर बहोत सारे रिजल्ट आ जाएँगे. जिनसे आप विंडोज 10 को Free डाउनलोड कर सकते हो, परन्तु होगा क्या कि जब आप कभी इसको Update करना चाहोगे, तो तब आपको समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है.

इसके लिए आप Microsoft से ही इसको Dwonload करें. क्योकि माइक्रोसॉफ्ट समय-समय पर Features को Update करता रहता है. अगर आपने माइक्रोसॉफ्ट से ही विंडोज डाउनलोड की है तो इसको अपडेट और इसके अपडेट फीचर लेने के लिए आपको परेशानी नहीं होगी.

Windows 10 को Download करने के लिए आपको, सबसे पहले गूगल पर सर्च करना होगा Free Download Windows 10 इसके बाद आपकी स्क्रीन पर Google Search Result दिखाई देगा जिसमे से आपको निचे फोटो में दिखाए अनुसार Microsoft की Website के Link पर क्लिक करना है.

Free Download Windows 10 Search on Google
Free Download Windows 10 Search on Google

Microsoft की वेबसाइट के लिंक पर आप जैसे क्लिक करोगे. तो आप माइक्रोसॉफ्ट की वेबसाइट पर पहोंच जाओगे. यहाँ इस पेज पर आपको Download Tool Now पर Click कर देना है. जैसा आगे फोटो में है.

Download Windows 10 Click on Download Tool Now
Download Windows 10 Click on Download Tool Now


यहाँ अब आपका विंडोज 10 को डाउनलोड करने के लिए टूल डाउनलोड हो गया है. आपको इस पर डबल क्लिक करके इसको ओपन करना है. जिसके बाद स्क्रीन पर Microsoft Software License Terms का एक बॉक्स ओपन होगा. इसको आप अच्छे से पढ ले और इसके लास्ट बटन Accept पर क्लिक कर दें.

License Terms Click on Accept
License Terms Click on Accept

साथियों जैसे आप एक्सेप्ट पर क्लिक करोगे आपके सामने एक बॉक्स खुल जाएगा जिसमे आपसे पूछा जाएगा कि आप What do you want to do? जिसमे 2 Option होंगे. पहला Upgrade this pc now और दूसरा Create installation media (USB flash drive, DVD, or ISO file) for another PC.

यहाँ में आपको बता दूँ कि अगर आप 1- Upgarde this pc now को सेलेक्ट करते हो, तो आपके कंप्यूटर पर जो Operating System पहले से मोजूद है. वह विंडोज 10 के साथ Upgrade होने के लिए डाउनलोड होना स्टार्ट हो जाएगा.

और यदि आप 2- create installation media (USB Flash drive, DVD, or ISO file) for another PC का चयन करके आगे बढ़ते है, तो Windows 10 कि एक Bootable फ़्लैश ड्राइव बन जाएगी. जिससे आप बाद में भी किसी भी कंप्यूटर में विंडोज 10 को Install कर सकते हो.

आप अपनी जरुरत के हिसाब से Option को सेलेक्ट करके Next पर Click कर दे. जैसा आगे फोटो में है.

What do you want to do
What do you want to do

ध्यान दे - यहाँ हम आपको बता दे कि इसको Download और Install करने से पहले आप अपने Computer PC के Congigration को अच्छे से देख ले, क्योकि विंडोज 10 के लिए कुछ खास Requirements होनी चाहिए. आपके कंप्यूटर में.

Next पर क्लिक करने के बाद बॉक्स में कुछ प्रोसेस चलेगी. अब यहाँ आपको बॉक्स में आपसे कुछ जानकारियां मांगी जाएंगी. जैसे Laguage, Architecture and Editiion ये समस्त आपके कंप्यूटर के कॉन्फ़िगरेशन के हिसाब से अपने आप ही सेलेक्ट हो जाएगा. अगर नहीं होता है तो आप कर ले.

Language में English (United States) ही करे. Edition में Windeows 10 और Architecture में वह सेलेक्ट करे, जितने bit का आपका Computer System हो. जैसे 32 bit या 64 bit, और Use the Recommended options for PC को टिक कर देना है,  फिर Next क्लिक कर देना है.

Select Language, Architecture and Edition
Select Language, Architecture and Edition

अब आप देखेंगे कि डायलॉग बॉक्स में आपसे Windows 10 को Download करने के लिए यहाँ 2 Option आएँगे. 1- USB Flash Drive और 2- ISO file में आपको कहता हूँ कि आप दुसरे आप्शन को टिक करे. फ़्लैश ड्राइव हम बाद में भी बना सकते है. फुल डाउनलोड करना आवश्यक है. बाकि आप जैसा करना चाहे कर सकते है.


इन दोनों Options में से किसी एक को Select करके आप Next को क्लिक कर दें. आगे फोटो में है जैसे..

Choose Wich Media to Use for Windows 10 Download
Choose Wich Media to Use for Windows 10 Download

यहाँ अब Windows 10 Download किये जाने के लिए, आपसे जगह पूछेगा कि विंडोज 10 को कहाँ पर डाउनलोड करके, आप Save करना चाहते हो. अपने हिसाब से आप ड्राइव या जगह का पर इसको डाउनलोड कर सकते हो. पर हैं पर्याप्त Space का होना आवश्यक है, क्योंकि Windows 10 ISO File काफी ज्यादा GB की होती है, और Save पर क्लिक कर दें.

Choose Place for Windows 10 Download Free
Choose Place for Windows 10 Download Free

दोस्तों अब आपकी विंडोज के डाउनलोड होने का Process स्टार्ट हो गया है. जिस जगह, ड्राइव या फोल्डर का चयन करके आपने Windows 10 Download करने के लिए ISO File को सेव किया है. यह वहां सेव हो जाएगी. बस यहाँ आपकी Internet की स्पीड मायने रखती है की यह कितने समय में डाउनलोड हो पाती है.

Windows 10 Download Free Process Start
Windows 10 Download Free Process Start

आप Windows 10 Download हो जाने के बाद, यह आपसे Burn the ISO File to DVD का एक बॉक्स ओपन होगा. जहाँ आप Finish पर क्लिक कर दे. इसको आप DVD में Save करके रख सकते हो, और कभी भी किसी भी कंप्यूटर या लैपटॉप में Download Windows 10 को Install कर सकते हो.

क्या सिखा - साथियों आज हमने Free Download Windows 10 ISO File For PC 32 & 64 Bit को Download Kaise Kare in Hindi सिखा है. अब आप इसको कभी भी इस्तेमाल करके किसी भी PC में Install कर सकते हो.

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ